Sanjay Raut

फोटो: Getty Images

संजय राउत का विस्फोटक बयान, '2024 चुनाव से पहले गोधरा जैसी घटना की आशंका'

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने आज यह दावा करके विवाद खड़ा कर दिया कि 2024 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 2002 की गोधरा जैसी घटना हो सकती है। उन्होंने कहा, जो पार्टियां I.N.D.I.A का हिस्सा हैं, वे यही आशंका रखती हैं। गोधरा ट्रेन अग्निकांड 27 फरवरी 2002 की सुबह हुआ था, जहां गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के अंदर आग लगने से अयोध्या से लौट रहे 59 हिंदू तीर्थयात्रियों और कारसेवकों की मौत हो गई थी।

मंगल, 29 अगस्त 2023 - 06:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Sanjay Raut, Explosive remarks, godhra incident, before 2024-elections

Courtesy: India TV News

Sanjay Raut

फोटो: Etvbharat

'20 जून को विश्व गद्दार दिवस घोषित करें', संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र को लिखा पत्र

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह से पहले शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र से 20 जून को "विश्व गद्दार दिवस" ​​घोषित करने का अनुरोध किया है। राउत का अनुरोध महाराष्ट्र में जून 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट द्वारा "सामना" की गई राजनीतिक उथल-पुथल की पृष्ठभूमि में आया है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को पत्र लिखते हुए, राउत ने भाजपा पर शिवसेना (यूबीटी)… read-more

मंगल, 20 जून 2023 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Sanjay Raut, writes letter, United Nations, Antonio Guterres, declare, world traitors day

Courtesy: Aajtak News

Sanjay Raut

फोटो: The Indian Express

महाराष्ट्र के मंत्री गुलाबराव पाटिल कोविड संकट के दौरान 400 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल, संजय राउत का दावा

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने दावा करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र के मंत्री गुलाबराव पाटिल कोविड-19 संकट के दौरान 400 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल थे। राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में अपने साप्ताहिक कॉलम 'रोखठोक' में पुलवामा में सैनिकों की मौत, पालघर में साधुओं और नवी मुंबई में 14 श्री सेवक (अप्पासाहेब धर्म अधिकारी के अनुयायी) की मौत को गैर इरादतन हत्या बताया। 

सोम, 24 अप्रैल 2023 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Sanjay Raut, Allegation, maharashtra minister gulabrao patil

Courtesy: Abhijeet Bharat

Sanjay Raut

फ़ोटो: Opindia

पात्रा चॉल घोटाला: शिवसेना नेता संजय राउत की बढ़ी न्यायिक हिरासत, जेल में गुजरेगा दशहरा

मुंबई के पात्रा चॉल मनी लांड्रिंग मामले में आरोपी शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत अक्टूबर 10 तक के लिए बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि, मुंबई की एक विशेष अदालत ने राउत की जमानत अर्जी खारिज करते हुए उनकी न्यायिक हिरासत में इजाफा कर दिया है। बता दें कि, राउत को अगस्त एक के दिन गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद ईडी ने अपनी चार्जशीट में उन्हें आरोपी बनाया है।

मंगल, 04 अक्टूबर 2022 - 06:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Sanjay Raut, Patra Chawl Case, Special Court, Judicial System

Courtesy: News18hindi

Sanjay raut

फ़ोटो: the week

ईडी की चार्जशीट में खुलासा , पात्रा चॉल घोटाले में शिवसेना नेता संजय राउत का भी हाथ

एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की ओर से पात्रा चॉल मनी लांड्रिंग मामलों में कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में बड़ा खुलासा हुआ है। चार्जशीट के अनुसार चॉल के पुनर्विकास से लेकर संपत्तियों के अधिग्रहण तक की प्रक्रियाओं में शिवसेना नेता संजय राउत शामिल है और यह घोटाला 1,034 करोड़ रूपए का है। बता दें की राउत के इस मामले में फंसे होने के चलते पहले से ही शिवसेना में उठापटक चल रही और अब इस दावे से उनकी मुश्किलें और बढ़ जायेगी।

बुध, 21 सितंबर 2022 - 11:30 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Money laundering case, Sanjay Raut, Enforcement Directorate, Chargesheet

Courtesy: Aajtak

Sanjay Raut

फोटो: Youtube

संजय राउत की मुश्किल बढ़ी, जेल में मनेगी जन्माष्टमी

पत्रा चॉल जमीन घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुंबई की एक विशेष अदालत ने शिवसेना सांसद संजय राउत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। अदालत ने राउत को घर से बना खाना और दवाएं देने का अनुरोध माना है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत को अगस्त एक को गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने संजय के यहां 31 जुलाई को छापेमारी की थी। जज ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा है। 

सोम, 08 अगस्त 2022 - 04:00 PM / by रितिका

Tags: Enforcement Directorate, Sanjay Raut, Shivsena, Special Court

Courtesy: Zee News

Sanjay Raut

फोटो: TOI

शिवसेना सांसद संजय राउत कोर्ट के आदेश पर चार अगस्त तक रहेंगे ईडी के हिरासत में

शिवसेना सांसद संजय राउत के लिए ईडी ने कोर्ट से आठ दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन वह चार अगस्त तक ईडी की हिरासत में रहेंगे। ईडी उन्हें लेकर कोर्ट पहुंची जहां काफी देर तक सुनवाई होती रही। वहीं ईडी का कहना है कि संजय राउत जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। यह गिरफ्तारी 1,200 करोड़ रुपए के पात्रा चॉल घोटाला मामले में की गई है। इससे पहले ईडी ने संजय के घर करीब 17 घंटे की तलाशी ली थी। 

सोम, 01 अगस्त 2022 - 04:12 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Shivsena, Sanjay Raut, ED, Patra Chaul

Courtesy: Hindustan

 Sanjay Raut

फोटो: Zee News

शिवसेना नेता संजय राउत पर महिला को धमकाने का आरोप, दर्ज हुई एफआईआर

शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज हुई है। ये प्राथमिकी संजय राउत के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 504, 506 और 509 के तहत दर्ज हुई है। महिला गवाह को धमकाने के आरोप में ये शिकायत दर्ज की गई है। ये शिकायत महिला ने वकोला पुलिस स्टेशन में दी है। महिला ने हाल ही में दावा किया था कि एक पत्र में दुष्कर्म और हत्या की धमकी मिली थी। शिकायत के बाद पुलिस ने महिला को सुरक्षा दी है। 

सोम, 01 अगस्त 2022 - 02:30 PM / by रितिका

Tags: Shivsena, Sanjay Raut, shivsena leader, Maharashtra

Courtesy: news 18

 Enforcement Directorate

फोटो: The Financial Express

ईडी ने संजय राऊत के घर से जब्त किए 11.50 लाख रुपये

मुंबई में हुए 1034 करोड़ रुपये के पत्रा चॉल घोटाला मामले में कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने जुलाई 31 को शिवसेना नेता संजय राउत के घर पर की छापेमारी में 11 लाख 50 हजार रुपये का कैश बरामद किया है। ईडी की टीम को छापेमारी में कुछ दस्तावेज मिले हैं जिन्हें टीम अपने साथ ले गई है। शिवसेना नेता संजय राऊत का कहना है कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है।
 

रवि, 31 जुलाई 2022 - 08:40 PM / by रितिका

Tags: Sanjay Raut, Enforcement Directorate, ED Team

Courtesy: TV 9 Hindi

Sanjay Raut

फोटो: Oneindia hindi

शिवसेना नेता संजय राउत ईडी हिरासत में, घंटो चली छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय ने जुलाई 31 को मुंबई में शिवसेना नेता संजय राउत को भूमि घोटाला से जुड़े धनशोधन के मामले में हिरासत में लिया है। मामले की जांच में जुटी ईडी की टीम ने संजय राउत के आवास पर घंटों छापेमारी की थी। राउत के अलावा उनकी पत्नी व अन्य सहयोगियों की संलिप्तता वाले लेनदेन में ईडी को कई अनियमितताएं मिली है, जिससे संबंधित पूछताछ की गई है। एजेंसी राउत को दो बार तलब कर चुकी थी।

रवि, 31 जुलाई 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Enforcement Directorate, Shivsena, Sanjay Raut, Maharashtra

Courtesy: News 18 Hindi