फोटो: Mumbai Mirror
न्यूजीलैंड ए टीम को भारतीय टीम ने 3-0 से किया क्लीन स्वीप
टीम इंडिया ए ने सितंबर 27 को संजु सैमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में भी जीत हासिल करते हुए मेहमान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने 106 रनों के बड़े अंतर से न्यूजीलैंड को हराया है। भारतीय टीम ने 284 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 178 रनों पर सिमट गई थी।
Tags: Sanju Samson, India, newzeeland
Courtesy: NDTV News
फ़ोटो: Hindustan times
इंडिया ए की कप्तानी करेंगे संजू सैमसन, बीसीसीआई ने दी अहम जिम्मेदारी
आगामी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए न चुने जाने के बाद संजू सैमसन को बीसीसीआई ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। सैमसन को इंडिया ए टीम की कप्तानी सौंपी गई है व सितंबर 22 से 27 के बीच न्यूजीलैंड ए के साथ होने वाले ओडीआई मैचों में वे कप्तानी करते नज़र आएंगे। सैमसन के साथ ही वर्ल्ड कप में नहीं चुने गए कुलदीप यादव, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी को भी टीम में जगह मिली है।
Tags: Sanju Samson, Captain, india a, BCCI
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Latestly
टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन लेंगे केएल राहुल की जगह: BCCI
सर्जरी और कोरोना संक्रमण के कारण केएल राहुल T20 सीरीज से बाहर होने पड़ा है। बीसीसीआई की All-India Senior Selection Committee ने जुलाई 29 को एलान करते हुए कहा कि अब टीम में केएल राहुल की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन खेलेंगे। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के तरफ से साझा की गई है। बता दें कि टीम इंडिया को विंडीज दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
Tags: Sanju Samson, india t20i squad, KL Rahul, Replacement
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: DNA India
आईपीएल: कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने राजस्थान रॉयल्स की आसान जीत
मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में अप्रैल 24 की शाम खेले गए आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आसानी से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवरों में 10 विकट खोते हुए 133 रन ही बनाये। जिसे राजस्थान की टीम ने कप्तान संजू सैमसन की 42 रनों की पारी की बदौलत 7 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। बता दें कि कोलकाता की टीम की यह लगातार तीसरी हार है।
Tags: Rajasthan Royals, Kolkata Knight Riders, Sanju Samson
Courtesy: Live Hindustan
फ़ोटो: Indian express
आईपीएल 2021: संजू सैमसन की शतकीय पारी के बावजूद हार गई राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स व पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में राजस्थान की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवरों में 222 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने कप्तान संजू सैमसन की शतकीय पारी के बावजूद मैच से हाथ धो दिया। राजस्थान की ओर से सैमसन ने 119 रनों की पारी खेली व टीम 217 बना कर 4 रन से मैच हार गई।
Tags: Sanju Samson, Rajasthan Royals, Kings XI Punjab, IPL 2021
Courtesy: Amar ujala news
फोटो: The Bharatnama
शशि थरूर के द्वारा खिलाड़ी संजू सेमसन की धोनी से तुलना करने पर नाराज हुए गौतम गंभीर
राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच सितम्बर 27 को हुए मैच में खिलाड़ी संजू सैमसन ने 85 रन बनाये। इसके बाद कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने संजू की तुलना धोनी से करते हुए ट्वीट किया कि, 'जब संजू 14 साल के थे तो मैंने उनसे कहा था कि एक दिन वह अगले एमएस धोनी होंगे।' बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने इसका जवाब देते हुए ट्वीट किया कि, ' संजू सैमसन को किसी और होने की कोई जरूरत नहीं है। वो इंडियन क्रिकेट के 'द' संजू सैमसन होंगे।'
Tags: Shashi Tharoor, Gautam Gambhir, MS DHONI, Sanju Samson
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR