फोटो: Bloomberg
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के बेटे का 26 साल की उम्र में निधन
अमेरिका की मशहूर टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कार्प के सीईओ सत्या नडेला के बेटे जैन नडेला का निधन मात्र 26 साल की उम्र में हो गया। उन्हें सेरेब्रल पाल्सी नाम की बीमारी थी। यह एक न्यूरोलॉजिकल डिसाआर्डर है जिससे बच्चों की शारीरिक गति, चलने - फिरने की क्षमता प्रभावित होती है। कंपनी ने शोक संदेश में एग्जीक्यूटिव्स से नडेला के परिवार के लिए प्रार्थना करने को कहा है। नडेला वर्ष 2014 से कंपनी के सीईओ है।… read-more
Tags: Microsoft, Satya Nadella, children
Courtesy: lokmatnews
The Quint
Coronavirus: सत्य नडेला ओर सुंदर पिचाई ने भारत की और बढ़ाया मदद का हाथ
भारत में कोरोना की स्थिति से चिंतित होकर अमेरिकी कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ सत्य नडेला ने भारत की राहत उपायों में मदद करने व ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेशन डिवाइस की खरीद का वादा किया है। वहीं, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी भारत को मदद पहुंचाने के लिए गिव-इंडिया के तहत यूनिसेफ को 135 करोड़ रुपये की फंडिंग की है। बता दें, अप्रैल 25 को भारत में कोरोना के 3,54,653 नए मामले दर्ज किए गए।
Tags: Satya Nadella, Microsoft, Apple, SUNDER PICHAI
Courtesy: Jagran News