Salman Khan

फोटो: Koimoi

सलमान खान को मिला सऊदी अरब का खास अवॉर्ड, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर जनवरी 30 को एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि उन्हें सऊदी अरब में ‘पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। फोटो कैप्शन में सलमान ने लिखा,"मेरे भाई बू नासीर आपसे मिलकर अच्छा लगा"। ये जॉय अवॉर्ड सेरेमनी सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित की गई थी। सलमान को अवॉर्ड मिलने के बाद उनके फैंस बेहद खुश हैं और अपने फेवरेट एक्टर को बधाइयां दे रहे… read-more

सोम, 31 जनवरी 2022 - 05:45 PM / by रितिका

Tags: Salman Khan, Bollywood, Saudi Arabia

Courtesy: News 18 Hindi

Yoga festival

फोटो: Arab News

पहले योग फेस्टिवल में 1000 लोगों ने लिया हिस्सा: सऊदी अरब

सऊदी अरब में पहले योग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनवरी 29 को एक हजार से भी अधिक लोगों ने शिरकत की। फरवरी एक तक चलने वाले इस योग फेस्टिवल को किंग अब्दुल्ला इकोनॉमिक सिटी के जुमान पार्क में सऊदी योग समिति द्वारा आयोजित हो रहा है। इस फेस्टिवल में योग आसनों, विभिन्न रूपों और ध्यान कला से संबंधित कई गतिविधियों का आयोजन हुआ। फेस्टिवल में बच्चों और व्यस्कों के लिए अलग सुविधाएं है। 

सोम, 31 जनवरी 2022 - 02:15 PM / by रितिका

Tags: Saudi Arabia, Yoga, health care

Courtesy: AajTak News

Saudi Arabia Prince

फोटो: Al Jazeera

प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अनाधिकारिक तौर पर बने सऊदी अरब के किंग

सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सऊदी अरब के राजा बन गए है। हालांकि उनकी आधिकारिक तौर पर ताजपोशी नहीं की गई है। उनके 86 वर्षीय पिता किंग सलमान की सेहत खराब होने के कारण प्रिंस होम्मद ही विश्व स्तर पर सम्मेलनों में हिस्सा ले रहे है और देश में गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत कर रहे है। प्रिंस सलमान ही किंग्डम की बागडोर संभाल रहे है। इस वर्ष किंग सलमान सालाना बैठक में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।

शुक्र, 17 दिसम्बर 2021 - 04:30 PM / by रितिका

Tags: Saudi Arabia, Saudi Prince Mohammed, Saudi King

Courtesy: TV 9 Hindi

Saudi Arabia

फोटो: Al Jazeera

सऊदी अरब में मिला ओमिक्रॉन का पहला केस

कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दुनिया के सभी देशों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। सऊदी अरब में भी उत्तरी अफ्रीकी देश से आए एक व्यक्ति में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। ओमिक्रॉन की पुष्टि होते ही उसे क्वारंटीन कर दिया गया है। सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी ने दिसंबर एक को इस बात की पुष्टि की है। गौरतलब है कि ओमिक्रॉन अब तक दुनिया के 14 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। 

बुध, 01 दिसम्बर 2021 - 05:15 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Saudi Arabia, omicron, Coronavirus, World

Courtesy: Aaj Tak News

Flights

फोटो: DNA India

दिसंबर एक से दोबारा शुरू होगी भारत और सऊदी अरब की उड़ान

कोरोना संक्रमण के कारण इस साल की शुरुआत्त में सऊदी अरब ने भारतीय उड़ान पर प्रतिबंध लगाया था। हालांकि भारत में कोरोना संक्रमण में कमी के बाद इस प्रतिबंध को अब हटा लिया गया है। सऊदी अरब के इस फैसले के बाद अब भारत और सऊदी अरब के बीच दिसंबर एक से दोबारा विमान यात्रा शुरू हो सकेगी। रियाद में स्थित भारतीय दूतावास की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है।  

शुक्र, 26 नवंबर 2021 - 03:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Saudi Arabia, India, International Flights, Travel

Courtesy: Aaj Tak News

saudi led coalition

फोटोः Navbharat Times

यमन में सऊदी अरब के अगुवाई वाली सेना और हूती विद्रहियों के बीच मुठभेड़ जारी

यमन के मारिब में सऊदी अरब के अगुआई वाले सेना और हूती विद्रहियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार सेना ने बताया है कि हवाई हमलों में 10 सैन्य वाहनों को पिछले 24 घंटे में खत्म कर दिया गया है। इसके साथ ही 165 विद्रोहियों को मार गिराया है। हूती विद्रोहियों ने अब तक अब्दिया सहित मारिब के कई फ्रंट पर अपना कब्जा जमा लिया है। 

सोम, 18 अक्टूबर 2021 - 07:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: saudi led coalition, Yemen, Saudi Arabia

Courtesy: News18 hindi

Saudi Foreign Minister

फोटो: Hindustan Times

भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे सऊदी अरब के विदेश मंत्री

सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद सितंबर 19 को तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। प्रिंस फैसल सितंबर 19 को हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री एस जयशंकर व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे। इस दौरे में सऊदी अरब द्विपक्षीय मुद्दों व अफगानिस्तान व ईरान जैसे मुद्दों पर बातचीत करेगा। सऊदी अरब ने अभी तक अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता नहीं दी है। 

रवि, 19 सितंबर 2021 - 04:30 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Saudi Arabia, foreign Minister, Ministry of External Affairs, Bilateral Talk

Courtesy: Patrika

Saudi Prince Faisal bin Farhan Al Saud

फोटो: Janta Se Rishta

इस सप्ताह भारत दौरे पर आएंगे अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल

इस सप्ताह अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैजल बिन फरहान अल-सऊद के भारत दौरे पर आने की उम्मीद जताई जा रही हैं। सितंबर 19 को भारत आ रहे सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैजल भारत में अपने समकक्ष एस. जयशंकर तथा सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिलेंगे। इसके अलावा फैज़ल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अफगानिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था तथा तालिबान के शासन के बाद बढे जिहादी नेटवर्क के संबंधों पर चर्चा करेंगे।

मंगल, 14 सितंबर 2021 - 03:01 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Saudi prince, Saudi Arabia, Ajit Doval, S. Jaishankar

Courtesy: Hindustan Times

Hajj has started

फ़ोटो: NDTV

कोविड के चलते मक्का में हज यात्रियों के लिए किए गए खास इंतजाम

कोरोना वायरस के बीच जुलाई 18 से हज के अरकान शुरू हो गए हैं। इस साल भी सिर्फ सऊदी अरब के नागरिकों के लिए ही हज की अनुमति दी गई है। कोविड-19 के चलते इस बार हज के लिए अलग इंतजाम किए गए हैं। काबा के आसपास सैनिटाइजेशन के लिए रोबोट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा स्मार्ट ब्रेसलेट के जरिए हज यात्री के ऑक्सीजन स्तर और टीकाकरण संबंधी जानकारी का पता लगाया जाता है।

सोम, 19 जुलाई 2021 - 12:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Saudi Arabia, masjid al haram, makka, madina

Courtesy: Zee News

Ebrahim Raisi

फोट: Al Jazeera

सऊदी अरब से रिश्ते सुधारने के लिए राजदूत भेजेगा ईरान

ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने सऊदी अरब में अपने राजदूत को भेजने का फैसला किया है। सऊदी अरब और ईरान के बीच रिश्तों में सुधार लाने के लिए इस कदम को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ईरान की ओर से कहा गया कि सऊदी अरब से मंजूरी मिलते ही हम अपना राजदूत भेज देंगे। इससे पहले 2016 में सऊदी अरब और ईरान के बीच तनाव बढ़ने के बाद दोनों देशों ने अपने-अपने राजदूतों को वापस बुलवा लिया था। 

रवि, 20 जून 2021 - 12:29 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Saudi Arabia, Iran, Ebrahim Raisi, World

Courtesy: TV 9 Hindi