फोटो: Al Jazeera
प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अनाधिकारिक तौर पर बने सऊदी अरब के किंग
सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सऊदी अरब के राजा बन गए है। हालांकि उनकी आधिकारिक तौर पर ताजपोशी नहीं की गई है। उनके 86 वर्षीय पिता किंग सलमान की सेहत खराब होने के कारण प्रिंस होम्मद ही विश्व स्तर पर सम्मेलनों में हिस्सा ले रहे है और देश में गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत कर रहे है। प्रिंस सलमान ही किंग्डम की बागडोर संभाल रहे है। इस वर्ष किंग सलमान सालाना बैठक में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।
Tags: Saudi Arabia, Saudi Prince Mohammed, Saudi King
Courtesy: TV 9 Hindi
फोटो:The newyork times
मध्य-पूर्व में भारी हलचल, चुपचाप तरीके से नेतन्याहू पहुंचे सऊदी अरब के दौरे पर: रिपोर्ट
अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के मद्देनज़र मध्य-पूर्व में भारी हलचल जारी हैं। इसी बीच टाइम्स ऑफ इजरायल के एक ब्रेकिंग खबर के अनुसार पीएम नेतन्याहू और मोसाद प्रमुख नवंबर 22 की शाम को अपने पहले दौरे पर सऊदी में थे। सऊदी के रियाद में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भी मौजूद थे। इस दौरे की इजरायल, अमेरिका या सऊदी अरब की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इजरायली प्रधानमंत्री का सऊदी दौरा खाड़ी देशों के साथ इजरायल के संबंधों में ऐतिहासिक… read-more
Tags: Israel, Saudi King, Saudi Arabia, Mike Pompeo, Netanyahu
Courtesy: Aajtak news
फोटो: Arabian Business
सऊदी शाह ने फलस्तीन समस्या के विषय में फ़ोन पर की डोनाल्ड ट्रम्प से बात
हाल ही में, सऊदी शाह सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से फ़ोन पर बात की है। उन्होंने फ़ोन पर कहा है कि, ''फलस्तीन समस्या का समाधान हुए बिना इजरायल के साथ उनके संबंध सामान्य नहीं हो सकते। और वह शांति कायम करने के लिए अमेरिकी प्रयासों की सराहना करते हैं।'' मिली जानकारी के अनुसार, यूएई और इजरायल के बीच हुए समझौते के बारे में भी फ़ोन पर हुयी बातचीत में ज़िक्र किया गया था।
Tags: Donald Trump, Saudi Arabia, Saudi King
Courtesy: JAGRAN