Aligarh Muslim University

फोटो: Navbharat Times

अलिगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सऊदी अरब के प्रिंस को देना चाहती है उपाधि, केंद्र से मांगी इजाजत

अलिगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को D.Litt की मानद उपाधि से सम्मानित करना चाहती है। यूनिवर्सिटी ने इसके लिए केंद्र सरकार से इजाजत मांगी है। यूनिवर्सिटी अधिकारियों ने ये जानकारी जुलाई 10 को साझा की है। ये प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास पिछले साल भेजा था जो अबतक विदेश मंत्रालय में लंबित पड़ा है। यूनिवर्सिटी सऊदी के राजकुमार को “वैश्विक बेहतरी” के प्रयासों के लिए सम्मानित करना चाहती है।

सोम, 11 जुलाई 2022 - 09:53 AM / by रितिका

Tags: Saudi Arabia, Saudi prince, AMU, Aligarh Muslim University

Courtesy: AajTak News

Saudi Prince Faisal bin Farhan Al Saud

फोटो: Janta Se Rishta

इस सप्ताह भारत दौरे पर आएंगे अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल

इस सप्ताह अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैजल बिन फरहान अल-सऊद के भारत दौरे पर आने की उम्मीद जताई जा रही हैं। सितंबर 19 को भारत आ रहे सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैजल भारत में अपने समकक्ष एस. जयशंकर तथा सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिलेंगे। इसके अलावा फैज़ल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अफगानिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था तथा तालिबान के शासन के बाद बढे जिहादी नेटवर्क के संबंधों पर चर्चा करेंगे।

मंगल, 14 सितंबर 2021 - 03:01 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Saudi prince, Saudi Arabia, Ajit Doval, S. Jaishankar

Courtesy: Hindustan Times