Fumio Kishida

फोटो: Al Jazeera

जापान में पीएम फुमियो किशिदा ने जनता से की एक्सट्रा दूध पीेने की अपील

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने जनता से एस्ट्रा दूध पीने की अपील की है क्योंकि सर्दियों के दौरान वहां  5000 टन दूध की बर्बादी की आशंका जताई गई है। इस बर्बादी को रोकने के लिए ही अतिरिक्त दूध पीने का अनुरोध किया जा रहा है। दरअसल यहां स्कूलों में दूध की खपत सबसे अधिक होती है और कोरोना के कारण स्कूल बंद रहने से खपत पर असर पड़ा है।

गुरु, 23 दिसम्बर 2021 - 11:30 AM / by रितिका

Tags: Fumio Kishida, PM Fumio Kishida, Japan, Save Milk

Courtesy: Zee News

Cough and Cold

फोटो: The Stateman

स्टडी में आया सामने, सर्दी-जुकाम में दूध पीने से क्या होता है

कफ की समस्या होने पर लोग दूध पीने की सलाह देते हैं तो कुछ कहते हैं कि दूध पीने से कफ की समस्या बढ़ती है। हाल ही में इसे लेकर "अमेरिकन रिव्यू ऑफ रेसपिरेट्री डिजीज" में एक स्टडी छपी है। 60 लोगों पर हुई इस स्टडी में सामने आया कि कफ में दूध पीने वालों में और दूध नहीं पीने वालों में किसी तरह का अंतर देखने को नहीं मिला।

शनि, 06 नवंबर 2021 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Milk, Save Milk

Courtesy: Zee News

Save Milk

फोटो: The Better India

मेरठ के दोस्तों ने 2500 रूपये के खर्च से बनाया देसी जुगाड़

मेरठ के करण गोयल ने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर सिर्फ 2500 रूपये के खर्च में एक ऐसा उपकरण तैयार किया है जिससे एक बार में 150 लीटर दूध बचाया जा सकता है। इससे मंदिरों में चढ़ाये जाने वाले सैंकड़ों लीटर दूध का सही उपयोग किया जा सकता है। करण ने  टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि हमनें इस जुगाड़ के माध्यम से अभी तक 100 लीटर दूध बचा लिया है। मंदिर में लगे इस जुगाड़ से बचे दूध को जरूरतमंद बच्चों के उपयोग के लिए भेजा गया है। 

शुक्र, 12 मार्च 2021 - 08:35 PM / by Shruti

Tags: Meerut, students, Save Milk, Deshi Jugaad