well

फोटो: PATRIKA

प्रयागराज में 71 कुएं को पुनर्जीवित करने की हुई पहल

जलकल विभाग ने प्रयागराज के 71 बचे कुएं को पुनर्जीवित करने की पहल कर दी है। विभाग इन कुएं की सफाई कराएगा और फिर उसमें मशीनें लगाकर मुहल्लों को जल दिया जाएगा। इससे खर्च भी कम होने की उम्मीद है। शहर में मौजूद 184 में से 113 कुओं का नामोनिशान मिट गया है, इसमें बचे 71 कुएं को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया गया है। इन कुएं में सफाई कराने के लिए 30 लाख रुपये का प्रविधान हुआ है। 

गुरु, 17 जून 2021 - 10:02 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: water crisis, Save Water, Well, RURAL RECOVERY

Courtesy: Dainik Jagran

Padma Shri Aawardee Subraman utilises dirty water for toilet

फोटो: Dreams Times

घर के गन्दे पानी को शौचालय में इस्तेमाल कर रहे बद्मा श्री सुब्बरामण

तमिलनाडु के 71 वर्षीय मराची सुब्बरामण को स्वच्छता में पद्म श्री पुरस्कार मिला है। सुब्बरामण अपने एनजीओ के जरिये अब तक 1.2 लाख शौचालय का निर्माण करवा चुके हैं। एक फोटो में जापानी वॉशबेसिन टॉयलेट देखकर उन्हें ये आईडिया आया, जिसके बाद से उन्होंने हाथ धोने के बाद बचे, गंदे पानी को शौचालय में फ्लश के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। इस तकनीक से वो पानी की बर्बादी होने से बचा रहे हैं।

मंगल, 04 मई 2021 - 05:05 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Save Water, technique, Idea, water crisis

Innovation

फोटो: KIIT

सातवीं कक्षा के आयुष्मान ने किया गंदे पानी को रीसायकल करने वाली वाशिंग मशीन का अविष्कार

ओडिशा के भुवनेश्वर में रहने वाले 13 वर्षीय आयुष्मान नायक ने पानी बचाने के लिए एक ऐसी वॉशिंग मशीन का आविष्कार किया है, जो साबुन/डिटर्जेंट वाले पानी को रीसायकल करके फिर से इस्तेमाल करने लायक बना देती है। सातवीं कक्षा के आयुष्मान के इस अनोखे आविष्कार को केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिसके लिए उन्हें ‘इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट पेटेंट’ भी मिला है। इससे पहले साल 2017 में इसी अविष्कार के लिए उन्हें नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (एनआईएफ) की… read-more

गुरु, 08 अप्रैल 2021 - 08:16 PM / by Shruti

Tags: innovation, Save Water, Won Patent, Invention, Washing Machine

Catch The Rain

फ़ोटो: Twitter

"Catch the rain" अभियान चलाएगी भारत सरकार, बढ़ेगा जमीनी जलस्तर

मानसून सीज़न भारत में करीब चार महीने तक रहता है जिसमें साल भर की करीब 80 फीसदी बारिश हो जाती है। बारिश के पानी को बेकार जाने देने की बजाय संग्रह करके रखने के लिए भारत सरकार अप्रैल से जून के बीच जागरूकता अभियान "कैच द रेन" चालू करेगी। इस अभियान के तहत बारिश के पानी को छत से नीचे एक टंकी में जमा किया जाएगा व जरूरत अनुसार इस्तमाल में लाया जाएगा। वर्षाजल संग्रहण को हर भवन के लिए अनिवार्य बनाने वाला तमिलनाडु देश का पहला राज्य बना है।

सोम, 08 मार्च 2021 - 12:32 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: rain water, Save Water, Central Government, Indian Monsoon

Courtesy: Jagran News

Save Water

फोटो: The Better India

14 वर्षीय छात्र ऋषभ ने एक साल में बचाया 70 लाख लीटर पानी

बेंगलुरु के नेशनल एकेडमी फॉर लर्निंग में 9वीं कक्षा के 14वर्षीय छात्र ऋषभ प्रशोभ ने ‘जल मिशन’ शुरू कर दो होटल, अपनी हाउसिंग सोसाइटी और स्कूल के नलों में ‘एरेटर’ लगाकर एक साल में 70लाख लीटर पानी बचाया है। एरेटर छोटा ‘मैकेनिकल डिवाइस’ होता हैं, जिसे नल में फिट किया जाता है। जो नल प्रति मिनट 15लीटर पानी की सप्लाई करता है, उनमें अगर एरेटर लगाया जाए तो यह पानी की सप्लाई को 6लीटर प्रति मिनट तक कम कर देता है। ये डिवाइस एक महीने में 1,274लीटर पानी… read-more

सोम, 15 फ़रवरी 2021 - 06:58 PM / by Shruti

Tags: Save Water, environment, Aerators, ICAR