फ़ोटो: Ndtv.com
बुरी तरह टूट रही है ओमप्रकाश राजभर की पार्टी, अब महासचिव समेत 45 नेताओं ने दिया इस्तीफा
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को एक के बाद बड़े झटके लगते जा रहे है और पार्टी के दिग्गज नेता ओमप्रकाश राजभर का साथ छोड़ रहे है। अब सितंबर 7 के दिन पार्टी महासचिव अरविंद राजभर समेत 45 अन्य नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं ने यह आरोप भी लगाया है कि ओमप्रकाश राजभर अपनी ही पार्टी को बेचने का काम कर रहे है और अपनी मनमानी करते हुए किसी अन्य की सुन भी नहीं रहे है।
Tags: OMPRAKASH RAJBHAR, SBSP, Resignation, uttarpradesh
Courtesy: Amar ujala
फोटो: India Today
शिवपाल यादव ने अखिलेश के स्वतंत्र वाली चिट्ठी पर उन्हें बताया अपरिपक्व
अखिलेश यादव की चाचा और शिवपाल यादव को लिखी चिट्ठी पर शिवपाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सपा से आजाद करने का पत्र जारी करना अखिलेश यादव की अपरिपक्वता है अगर ऐसा ही था तो तो मुझे विधान मंडल दल से निकाल देते इस पत्र की क्या जरूरत थी। उन्होंने कहा कि सपा से आजाद होने का कोई मतलब ही नहीं है क्योंकि संविधान के अनुसार हम सभी स्वतंत्र हैं।
Tags: Akhilesh, Shivpal, SP, SBSP, Independent
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Aajtak
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा- जल्द होगा तलाक
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने आखिरकार गठबंधन तोड़ने को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। ओपी राजभर ने कहा कि तलाक होगा और उसके बाद नए निकाह की सोची जाएगी। पत्रकारों से बात करते हुए ओपी राजभर ने फिर कहा कि अखिलेश यादव के नवरत्न कभी उन्हें अखिलेश यादव से मिलने नहीं देते। वो एसी कमरों में बैठकर फोन पर आजमगढ़ और रामपुर में वोट दिलवा रहे थे जबकि वो जमीन पर संघर्ष कर रहे थे।
Tags: SBSP, Op Rajbhar, Akhilesh Yadav, SP
Courtesy: Jagran