school buses in national capital

फोटो: Bloomberg

दिल्ली में स्कूलों ने बढ़ाया ट्रांसपोर्ट चार्ज

पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के हाल ही में बढ़े दाम के बाद अब दिल्ली एनसीआर में स्कूलों में ट्रांसपोर्ट चार्ज 30% बढ़ गया है। स्कूल खुलते ही अभिभावकों पर ये बोझ पड़ गया है। दिल्ली पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजित गौतम के अनुसार स्कूलों ने ट्रांसपोर्ट चार्ज की असल लागत से दो-तीन गुणा अधिक फीस वसूलना शुरू कर दिया है, जो जरुरत ना होकर कमाई का साधन बन गया है। 

सोम, 11 अप्रैल 2022 - 04:01 PM / by रितिका

Tags: Schools, School Fees, Fees, Transportation

Courtesy: NDTV News

Private school

फ़ोटो: Franchise india

प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ाने के मामले को सरकार की स्वीकृति: यूपी

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने प्राइवेट स्कूलों की फीस 10 फीसदी तक बढ़ाने को लेकर दिए गए आवेदन को स्वीकृति दे दी है। सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देश अनुसार, माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने इस बाबत शासनादेश जारी किया है। दरअसल वर्तमान समय में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 5.06 प्रतिशत है, और इसमें 5 प्रतिशत जोड़ने पर कुल बढ़ोतरी 10.06 प्रतिशत हो जाएगी।

रवि, 10 अप्रैल 2022 - 04:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Yogi Adityanath, Private Schools, School Fees

Courtesy: News18hindi

School Children

फोटो: The Berkshire Edge

स्कूल प्रिंसिपल ने बच्चों की फीस की लिए जमा किये 40 लाख रुपये

कोरोना महामारी के बीच अपने बच्चों की स्कूल की फीस भरने में असमर्थ माता पिता की मदद करने के लिए पवई के एक राज्य बोर्ड स्कूल की प्रिंसिपल शर्ली पिल्लई ने कॉरपोरेट घरानों और कुछ व्यक्तियों से 40 लाख रुपये जमा किये हैं। शर्ली ने बताया कि 2200 छात्रों में से सिर्फ 50 फीसदी बच्चों की फीस का भुगतान हुआ था। अब इस रकम से 200 छात्रों की फीस भरी जा चुकी है।

शुक्र, 28 मई 2021 - 11:50 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Maharashtra, Coronavirus, School Fees, corporate donations

Courtesy: Abp Live

hindustani bhau arrested

फोटो: The Hindu Times

परीक्षा रद्द कराने के लिए प्रोटेस्ट कर रहे हिंदुस्तानी भाऊ पुलिस हिरासत में

हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक को मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन और धारा 144 का नियम तोड़ने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है। विकास मुंबई के दादर शिवाजी पार्क में कोरोना महामारी के दौरान बोर्ड परीक्षा रद्द करने और स्कूल फीस माफ करने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। अपने बेबाक बोलने के अंदाज की वजह से विकास अक्सर सोशल-मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैें। विकास बहु-चर्चित बिगबॉस के सीजन 13 का हिस्सा भी रह चुके हैं।

रवि, 09 मई 2021 - 02:30 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Vikas Pathak, Hindustani Bhau, Bigg Boss 13, School Fees

Courtesy: Dainik Bhaskar

फीस कमी

फोटोः washington examiner

कोलकाता :145 निजी स्कूलों को हाईकोर्ट ने दिया 20 प्रतिशत फीस कम करने का आदेश

कोलकाता हाई कोर्ट ने निजी स्कूलों को 20 प्रतिशत फीस कम करने का आदेश दिया है। न्यायमूर्ति संजीब बनर्जी और न्यायमूर्ति मौसमी भट्टाचार्य की बेंच ने आदेश दिया कि वित् बर्ष 20-21 में फीस में वृद्धि नहीं होगी और अप्रैल 2020 से जब तक स्कूल दोबारा सामान्य रूप से नहीं खुल जाते है तब तक सभी 145 स्कूल शुल्क में कम से कम 20 प्रतिशत की कमी करने की पेशकश करेंगे। फीस को लेकर बच्चों के अभिभावकों ने याचिका डाली थी।    

बुध, 14 अक्टूबर 2020 - 02:16 PM / by vikas prakash

Tags: Private Schools, Kolkata, School Fees

Courtesy: NDTV Hindi

School fees

फोटो: Washington Examiner

दिल्ली सरकार ने अभिभावकों से एक्स्ट्रा फीस वसूलने पर लगायी रोक

दिल्ली सरकार के आदेशानुसार यहां का कोई भी स्कूल फीस में बढ़ोत्तरी नहीं कर सकता हैं, और अभिभावकों से ट्यूशन फीस के अलावा कोई फीस वसूली नहीं जा सकती हैं। अगर कोई स्कूल सरकार के इस फैसले का पालन नहीं करता है तो सरकार उस स्कूल पर कड़ी कारवाई करेगी। दिल्ली उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के अनुसार संस्कृति स्कूल को फीस में बढ़ोत्तरी करने के लिए दिए गए आदेश को भी वापस लिया जा रहा है।

शनि, 12 सितंबर 2020 - 01:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Coronavirus, School Fees, Delhi Government

Courtesy: DAILYHUNT