school kids

फोटो: DNA India

स्कूल खुलने के बाद अधिक बीमार हो रहे बच्चे

कोविड 19 संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कारण स्कूल खुलने पर बच्चे काफी बीमार होने लगे है। घर पर रहने के कारण बच्चों को बाहर के वातावरण से एडजस्ट करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाल रोग विशेषज्ञों का कहना है कि खांसी, एलर्जी, वायरल संक्रमण, पाचन संबंधित समस्याएं होने लगी है। लगातार लंबे समय तक घर में रहने से बच्चों की इम्यूनिटी पर काफी प्रभाव पड़ा है।

बुध, 13 अप्रैल 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Education, Schools, School Kid, kids school

Courtesy: News 18 Hindi

Supreme court

फोटो: Citizen Matters

SC ने देशभर में स्कूलों के खोले जाने वाली याचिका की सुनवाई से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में रहने वाले 12वीं कक्षा के छात्र द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई नहीं करने का निर्णय किया है। दरअसल, दिल्ली के एक छात्र ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर देशभर में चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को दोबारा खोले जाने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। जिसके जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने इसे राज्यों का निर्णय बताते हुए छात्र को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही है।

सोम, 20 सितंबर 2021 - 06:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Supreme Court, Education, School Kid, SCHOOL REOPEN

Courtesy: Amar Ujala NEWS

E-Bullet Maker Rajan

फोटो: AajTak

9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने कबाड़ के सामान से बनाई ई-बुलेट

दिल्ली के सर्वोदय बाल विद्यालय के 15 वर्षीय छात्र राजन ने कबाड़ के इस्तेमाल से एक ई-बुलेट बनाई है। राजन ई-बुलेट से पहले एक ई-साइकिल भी बना चुके हैं, लेकिन उसका प्रयोग सफल नहीं रहा और उन्हें चोट लग गई। इस कारण राजन के पिता दशरथ शर्मा ने उन्हें फटकार लगाई। पिता की फटकार के बावजूद भी राजन ने झूठ बोल स्कूल प्रोजेक्ट के नाम पर अपने शौक के चलते ई-बुलेट बना डाली। 

सोम, 13 सितंबर 2021 - 08:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: School Kid, e-Bike, Technology

Courtesy: Zee News Hindi

Children going to school

फोटो: Google

कोरोना काल के बीच शिक्षा क्षेत्र में नज़र आ रहे हैं बहुत सारे बदलाव

कोरोना काल में लोग निजी स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में बच्चों का नामांकन कराने पर जोर दे रहे हैं। स्कूलों की बंदी के दौरान असर संस्था द्वारा किये गए एक  सर्वे के अनुसार यह पता चला है कि रोजगार खत्म होने के कारण आई इस आर्थिक मंदी के कारण ऐसा हुआ है। वहीं लॉकडाऊन अवधि में शिक्षा के तकनीकी तौर पर अधिक जुड़ने के कारण अभिभावकों के बीच मोबाईल की संख्या में बढ़ोत्तरी पाई गयी है।

गुरु, 29 अक्टूबर 2020 - 10:44 AM / by तूलिका स्वाति

Tags: Coronavirus, Schools, School Kid, Lockdown

Courtesy: Live Hindustan

school reopen

फोटो: STUDY.COM

केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार सितंबर 21 से दोबारा खुलने वाले हैं 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल

एक लम्बे समय के इंतज़ार के बाद क्लास 9 से लेकर क्लास 12वीं तक के स्कूल दोबारा खुलने वाले हैं, सितंबर 21 से। वैसे अभी किसी भी बच्चे को स्कूल जाने के लिए प्रतिबंधित नहीं किया गया है। बच्चे अपनी मर्ज़ी से स्कूल जा सकते हैं। किसी भी बच्चे को स्कूल जाने के लिए फैमिली की लिखित परमिशन लेनी होगी । इसके अलावा स्कूलों के खुलने पर सिर्फ 50 परसेंट शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ ही स्कूल जा सकते हैं।

बुध, 09 सितंबर 2020 - 02:23 PM / by सपना सिन्हा

Tags: School Kid, Teachers, permission

Courtesy: DAILYHUNT