The Wire- Hindi
केंद्र सरकार का निर्णय: 5% से कम कोविड पॉजिटिव रेट वाले खोल सकते हैं स्कूल
केंद्र सरकार ने फ़रवरी 4 को स्कूलों को दोबारा खोलने की अनुमति दे दी है। केंद्र सरकार में कहा कि, जिन जिलों में कोविड संक्रमण दर पांच प्रतिशत से कम है, वे स्कूल पुनः खोलने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। लेकिन इस पर राज्य सरकारों को निर्णय लेना होगा। नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि, देश में महामारी की स्थित में सुधार हुआ है और कुछ राज्यों में सौ प्रतिशत टीकाकरण पूरा कर लिया गया है।
Tags: Central Government, SCHOOL REOPEN, Covid-19, Covid Vaccination
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: Rojgar Samachar
कक्षा 6 और 7 के छात्रों के लिए नवंबर 15 से फिर से खुलेंगे: ओडिशा
ओडिशा सरकार ने नवंबर 15 से कक्षा 6 और 7 के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लिया है। यह निर्णय राज्य सरकार की एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया। स्कूलों को स्कूल और जन शिक्षा विभाग द्वारा जारी सभी COVID 19 संबंधित दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। कक्षा 6, 7 के छात्रों के लिए कक्षाएं केवल 3 घंटे सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक लगेगी।
Tags: Odisha, SCHOOL REOPEN, Covid-19
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Times Now News
हरियाणा के स्कूल दिसंबर 1 से सभी कक्षाओं के लिए 100% क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे
हरियाणा के स्कूलों को ऑफलाइन कक्षाओं के लिए फिर से खोलने की मंजूरी मिल गई है। हाल की रिपोर्टों के अनुसार, स्कूलों को सभी वर्गों के लिए दिसंबर एक से 100% क्षमता पर कार्य करने की अनुमति दी गई है। यह अनुमति राज्य में COVID-19 मामलों में लगातार गिरावट और टीकाकरण दरों में वृद्धि के बाद दी गयी है। सरकार द्वारा जारी यह आदेश प्राइवेट और सरकारी स्कूल दोनों पर लागू होंगे।
Tags: Haryana, SCHOOL REOPEN, capacity
Courtesy: Panjab Kesari
फोटो: Times Now News
पुडुचेरी में नवंबर 8 से फिर खुलेंगे कक्षा 1 से 8 के लिए स्कूल
पुडुचेरी स्कूल कक्षा 1 से 8 के लिए ऑफ़लाइन कक्षाओं के लिए फिर से खोलने के लिए तैयार हैं। स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय केंद्र शासित प्रदेश में COVID-19 मामलों की संख्या में गिरावट के बाद सरकार द्वारा लिया गया है। पुडुचेरी में COVID-19 के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 453 मामले हैं। पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवयम ने केंद्र शासित प्रदेश में स्कूलों को फिर से खोलने के फैसले की घोषणा की है।
Tags: Puducherry, SCHOOL REOPEN, Covid-19
Courtesy: IBC 24
फोटोः Patrika
पश्चिम बंगाल में नवंबर 16 से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल
पश्चिम बंगाल में 9वीं से 12वीं तक की कक्षा के स्कूलों को नवंबर 16 से खोल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अक्टूबर 25 को सिलीगुड़ी में उत्तर कन्या में आयोजित प्रशासनिक बैठक के समय इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने स्कूल खोलने के तैयारियों की जिम्मेदारी मुख्य सचिव एचके द्विवेदी को दी है। हाालांंकि इस दौरान सभी स्कूलों को कड़ाई के साथ कोरोना नियमोंं का पालन करनेे को कहा गया है।
Tags: SCHOOL REOPEN, West Bengal, Mamata Banerjee
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: DNA India
हिमाचल प्रदेश में कल से खुलेंगे कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल
कोरोना संक्रमण की रफ्तार मंद पड़ने के बाद हिमाचल प्रदेश में कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है। हालांकि इस दौरान सभी छात्रों और स्कूल प्रशासन को कड़ाई से कोरोना नियमों का पालन करना होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। आदेश के मुताबिक कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थी सोमवार,मंगलवार और बुधवार जबकि कक्षानौ और 11 के विद्यार्थी अन्य दिन स्कूल जा सकेंगे।
Tags: Himachal Pradesh, Covid-19, SCHOOL REOPEN, Education
Courtesy: India TV News
फोटोः Navbharat Times
मुंबई में अक्टूबर 4 से खुलेंगे 8वीं से 12वीं तक के स्कूल
मुंबई में पिछले साल मार्च के बाद एक बार फिर अक्टूबर 4 से कक्षा 8वीं से 12वीं तक के स्कूल खुलने जा रहे हैं। इसकी जानकारी बीएमसी कमिश्नर इकबाल चहल ने दी। स्कूल खोलने के दिशा निर्देश के तहत एक क्लास में केवल 50 छात्र उपस्थित रह सकते हैं जिसमें हर बेंच पर सिर्फ एक छात्र बैठेगा। स्कूलों का नजदीकी कोविड केंद्र से जुड़ा होना अनिवार्य है। छात्र COVID नियमों का पालन करते हुए हर दूसरे दिन स्कूल आएंगे।
Tags: SCHOOL REOPEN, mumbai news, mumbai schools
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: DNA India
हिमाचल प्रदेश में कल से खुलेंगे कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों को सितंबर 27 से खोलने का फैसला किया है। राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसका फैसला लिया गया। स्कूल खुलने पर सभी छात्रों और स्कूल प्रशासन को कोरोना सम्मत व्यवहारों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। राज्य में कक्षा आठ तक के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।
Tags: Himachal Pradesh, Education, SCHOOL REOPEN, Covid-19
Courtesy: India TV News
फोटो: Citizen Matters
SC ने देशभर में स्कूलों के खोले जाने वाली याचिका की सुनवाई से किया इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में रहने वाले 12वीं कक्षा के छात्र द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई नहीं करने का निर्णय किया है। दरअसल, दिल्ली के एक छात्र ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर देशभर में चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को दोबारा खोले जाने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। जिसके जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने इसे राज्यों का निर्णय बताते हुए छात्र को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही है।
Tags: Supreme Court, Education, School Kid, SCHOOL REOPEN
Courtesy: Amar Ujala NEWS
फोटो: Nai Dunia
मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूलों को खोलने के लिए जारी की नई गाइडलाइंस
मध्यप्रदेश में स्कूलों को फिर से सुचारू रूप से शुरू करने के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। शिक्षा विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से गाइडलाइंस जारी की हैं। गाइडलाइंस के मुताबिक प्रदेश में कक्षा एक से पांच तक की कक्षाओं को 50 प्रतिशत क्षमता तथा आठ,दस और 12 तक की क्लासेस को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोला जाएगा।… read-more
Tags: Madhya Pradesh, SCHOOL REOPEN, guidelines, School Education Department
Courtesy: Jagran news