No Vaccination No School

फोटो: Health Affairs

टीका नहीं, स्कूल नहीं: कोविड मामलों के बीच चंडीगढ़ ने बनाये नए नियम

देश में नए मामलों में वृद्धि के मद्देनज़र चंडीगढ़ प्रशासन ने अप्रैल 25 को नए कोविड नियमों को लागू किया है। चंडीगढ़ ने सोमवार को जारी अधिसूचना में कहा, मई चार के बाद 12 से 18 साल के बच्चों को बिना टीकाकरण के स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि, नए जारी हुए नियम के अनुसार चंडीगढ़ में टीका न लगवाने वाले बच्चों को फिर से ऑनलाइन पढ़ाई करनी होगी।

मंगल, 26 अप्रैल 2022 - 12:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Chandigarh, Vaccination, School

Courtesy: Bhaskar News

Bengaluru curfew

फोटो: The News Minute

कर्नाटक में सोमवार से हटेगा रात्रि कर्फ्यू, बेंगलुरु में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

कर्नाटक सरकार ने जनवरी 31 से रात्रि कर्फ्यू को हटा लिया है। शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने बताया कि अब बेंगलुरु में स्कूल भी खुलेंगे। राज्य में सरकारी कार्यालय पूरी क्षमता से चलेंगे। होटल, रेस्तरां, क्लब, पब और बार भी पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। हालांकि, जिम को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति है। बता दें कि राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 31,198 नए मामले सामने आए थे और 50 लोगों की मौत हुई थी।

शनि, 29 जनवरी 2022 - 05:10 PM / by अमिताभ गुंजन

Tags: Night Curfew, Karnataka, Education Minister, School

Courtesy: Punjab Kesari

Akshy Kumar

फोटो: DNA India

अक्षय कुमार ने जम्मू-कश्मीर के बच्चों के नाम पर किया 1 करोड़ रुपयों का दान

मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने कश्मीर में एक स्कूल बनाने के लिए 1 करोड़ रुपये दान किये हैं। अक्षय कुमार हाल ही में कश्मीर गए थे, जहाँ उन्होंने बीएसएफ के जवानों और अधिकारियों से मुलाकात की। अक्षय कुमार ने कश्मीर में बच्चों के स्कूल भवन के पुनर्निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये की राशि दान की है। स्कूल कश्मीर के तुलैल के नीरू गांव में है। स्कूल का नाम अक्षय के पिता स्वर्गीय हरिओम भाटिया के नाम पर रखा गया है। 

बुध, 28 जुलाई 2021 - 06:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: akshy kumar, donation, School, Jammu and Kashmir

Courtesy: Prabhat Khabar

UP Schools

फोटो: FINANCIAL EXPRESS

यूपी मे जुलाई 1 से खोले जाएंगे सभी स्कूल

उत्तर प्रदेश में सभी स्कूलों को जुलाई 1 से खोला जा रहा है। हालांकि, अभी बच्चों को स्कूल बुलाने का फैसला नहीं लिया गया है। फिलहाल सिर्फ शिक्षक और बाकी स्टाफ स्कूल पहुंचकर स्कूल में काम करेंगे। कोरोना की तीसरी लहर का खतरा कम होने के बाद ही बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा। यूपी के करीबन 1.60 लाख प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में जुलाई 1 से घर से काम करने की प्रक्रिया खत्म की जा रही है।

बुध, 16 जून 2021 - 02:01 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: School, Reopening, Teachers, Work From Home

Courtesy: Nai Dunia

School

फ़ोटो: Gensler

चीन के एक स्कूल पर चाकूबाज़ों ने किया हमला, 16 बच्चे घायल

चीन के ग्वांग्शी प्रांत में एक नर्सरी स्कूल पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला करके 16 बच्चों को घायल कर दिया। इसमें से दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है। इस हमलावर ने कुल 18 लोगों को चाकू मारा जिसमें 16 बच्चे हैं। हमलावर की उम्र 25 साल बताई जा रही है, लेकिन हमला करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

गुरु, 29 अप्रैल 2021 - 08:44 PM / by अवनीश देव पांडे

Tags: China, World news, Crime, School

Courtesy: NBT

school reopen

फोटो: DNA

बिहार में जनवरी से खुल जाएंगे सभी स्कूल और कॉलेज, करना होगा गाइडलाइन का पालन

बिहार सरकार द्वारा साल 2021 में जनवरी 4 से 9 महीने से बंद सभी स्कूल और कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है। राज्य शिक्षा विभाग ने स्कूल और कॉलेज के लिए गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के अनुसार सभी शैक्षणिक संस्थानों को 50% क्षमता के साथ खोला जाएगा। स्कूल द्वारा सभी छात्रों को 2 मास्क को दिए जाएंगे। पानी टंकी, किचन, वॉशरूम को अच्छे से सैनिटाइज किया जाएगा। स्कूल और कॉलेज में डिजिटल थर्मामीटर, सैनिटाइजर, साबुन उपलब्ध करवाए जाएंगे। सभी छात्रों के… read-more

गुरु, 24 दिसम्बर 2020 - 04:18 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Bihar, School, College

Courtesy: DAILYHUNT

Student in Mask

फोटो: ThePrint

सितम्बर 21 से शुरू होंगे राजस्थान में स्कूल, जरूरी नियमों का रखा जाएगा ध्यान

राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद सितम्बर 21 से राजस्थान में स्कूल शुरु हो जाएँगी। हालाँकि केवल वे स्कूल जो की कन्टेनमेंट ज़ोन से बहार है उन्हें ही खुलने की अनुमति है। इसी के साथ राज्य के गृह विभाग से इसको लेकर गाइडलाइन्स जारी किए गए हैं, जिसे हर स्कूल द्वारा पालन करना अनिवार्य है। इसके तहत, "एकेडेमिक शेड्यूलिंग में रेगुलर क्लासरूम टीचिंग और ऑनलाइन टीचिंग/ असेसमेन्ट का इंटरमिक्स होना चाहिए।" 9वीं से 12वीं तक के छात्र अभिभावक की लिखित अनुमती … read-more

रवि, 20 सितंबर 2020 - 06:08 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Rajasthan Government, Schools, Coronavirus, School

Courtesy: ABPLIVE

private school

फोटो: Free Great Picture

कोरोना संकट की वजह से बेरोजगार हो रहे हैं निजी स्कूल के शिक्षक

उत्तरप्रदेश के लखनऊ शहर में कोरोना महामारी के संकट की वजह से सभी निजी स्कूल बड़े पैमाने पर शिक्षकों की छंटनी कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार कई छोटे स्कूलों के साथ साथ बड़े नामचीन स्कूलों में भी शिक्षकों की छंटनी हो रही है। सभी प्राइवेट स्कूल प्रबंधनों ने हाथ पीछे खींच लिए हैं। वैसे टीचर्स को यह यकीन दिलाया जा रहा हैं की कोरोना संकट खत्म होने के बाद जब स्कूल खुलेंगे तब उन्हें दोबारा बुला लिया जाएगा।

मंगल, 01 सितंबर 2020 - 05:02 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Coronavirus, School, salary

Courtesy: DAILYHUNT

school,college

फोटो: DNA

एक बार फिर से खुल सकते हैं स्कूल और कॉलेज, हेल्थ मिनिस्ट्री बना रही है गाइडलाइन

खबरों के अनुसार स्कूलों कॉलेज को गाइडलाइन देकर बड़ी कक्षाओं को दोबारा खोलने की तैयारी की जा रही है। हेल्थ मिनिस्टरी की प्रस्तावित गाइडलाइंस के मुताबिक स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जा सकता है। सर्वप्रथम 10वीं और 12वीं की क्लासेज शुरू की जाएँगी। स्कूल खुलने का समय सुबह 8 से 11 बजे और दोपहर के 12 बजे से 3 बजे होगा। बीच में एक घंटे का समय दिया जायेगा जिसमें स्कूल को पूरी तरह से सेनेटाइज करना होगा।

शुक्र, 28 अगस्त 2020 - 01:43 PM / by सपना सिन्हा

Tags: School, College, Health Ministry

Courtesy: DAILYHUNT