Manipur School

फोटो: India TV

दो महीने की हिंसा के बाद मणिपुर में फिर से खुले कुछ स्कूल

जातीय झड़पों के कारण कुछ महीनों तक बंद रहने के बाद, पूरे मणिपुर में बुधवार को स्कूल फिर से खुल गए। हालाँकि पहले दिन अधिकांश संस्थानों में उपस्थिति बेहद कम थी, लेकिन छात्रों, अभिभावकों और अभिभावकों ने कक्षाएं फिर से शुरू करने के राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने जुलाई तीन को कक्षा 1 से 8 तक के लिए स्कूलों को 5 जुलाई से फिर से खोलने की घोषणा की थी।

बुध, 05 जुलाई 2023 - 12:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Manipur, Schools Reopen, violence riots

Courtesy: Aajtak News

Schools

फोटो: DNA India

दिल्ली में फिर खुले स्कूल, नया एक्शन प्लान लागू

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो वर्षों के बाद फिर से स्कूल पूरी तरह से खुल गए हैं। नए सत्र में स्कूल खुलने पर दो फेज में एक्शन प्लान लागू किया जाएगा, ताकि छात्रों पर पढ़ाई का अतिरिक्त बोझ ना पड़े। शिक्षा निदेशालय का कहना है कि छात्रों पर पढ़ाई का बोझ डालने से पूर्व जरूरी है कि उनके लिए स्कूल आना सहज बनाया जाए ताकि छात्र इस बदलाव को उपयुक्त तरीके से अपना सकें।

सोम, 04 अप्रैल 2022 - 04:30 PM / by रितिका

Tags: Education, Schools, Schools Reopen

Courtesy: News Nation TV

Hijab Row

फोटो: Live 7 TV

कर्नाटक में हिजाब विवाद के तहत कड़ी सुरक्षा के बीच आज से खुले 10वीं तक के स्कूल

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच कक्षा 10वीं तक के लिए हाई स्कूलों को फरवरी 14 को फिर से खोल दिया गया है। सरकार और जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। उडुपी जिला प्रशासन ने सभी हाई स्कूल और उसके आसपास के इलाकों में धारा 144  लागू की है। स्कूल परिसर के आसपास पांच या अधिक सदस्यों के एकत्रित होने की अनुमति नहीं है। यह आदेश फरवरी 14 से फरवरी 19 तक प्रभावी रहेगा।

 

सोम, 14 फ़रवरी 2022 - 03:00 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Karnataka Hijab Row, Schools Reopen, Security threat

Courtesy: Aaj Tak

Schools Reopen

फोटो: Daily Excelsior

दिल्ली में नवंबर 29 से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज

दिल्ली सरकार की ओर से नवंबर 29 से सभी स्कूलों और कॉलेजों को खोलने का फैसला किया गया है। इससे पहले दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया गया था। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों को भी घर से काम करने का आदेश दिया गया था। हालांकि अब सरकारी कर्मचारी भी अपने दफ्तर जा सकेंगे। दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। 

बुध, 24 नवंबर 2021 - 03:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Delhi, Schools Reopen, Pollution, Work From Home

Courtesy: Aaj Tak News

classroom

फोटो: NBCNews

पूरी दुनिया में बढ़ रहा है ट्यूशन का चलन

कंसल्टेंसी फर्म मेकिंसे के अनुसार अमेरिका में प्राइमरी स्कूल के छात्र गणित में पांच महीने और रीडिंग में चार महीनों से पीछे हो गए है। इस कारण महामारी के काल में ट्यूशन जाने वाले बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। मेकिंसे के मुताबिक पूरे पूर्वी एशिया में ट्यूशन का चलन सबसे ज्यादा है। इंग्लैंड में 2005 में मात्र 18% स्कूली बच्चे ट्यूशन पढ़ते थे जबकि 2020 तक ये आंकड़ा 27% हो गया।

सोम, 11 अक्टूबर 2021 - 08:40 PM / by रितिका

Tags: Tuition, Schools Reopen, Education

Courtesy: Zee News HINDI

Schools Reopen

फोटो: DNA India

यूपी में आज से खुले कक्षा एक से पांच तक के स्कूल

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मंद पड़ने के बाद सितंबर एक से कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों को खोल दिया गया है। प्रदेश में कक्षा छह से 12 तक के स्कूलों को पहले ही खोला जा चुका है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए हैं। कक्षाओं के संचालन के दौरान स्कूलों के लिए सभी कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। इस दौरान स्वच्छता, सेनिटाइजेशन और मास्क पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।  

बुध, 01 सितंबर 2021 - 11:01 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Uttar Pradesh, Schools Reopen, National, Education

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

School Children

फोटो: India.Com

यूपी में शुरू हुई छोटे बच्चों के स्कूल खोलने की तैयारी, सीएम योगी ने दिए आदेश

उत्तर प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल अगस्त 16 को 50 फीसद क्षमता के साथ 5 महीने बाद खोल दिये गए हैं। अब सूबे में 6 से 8वीं तक के स्कूल अगस्त 23 और 1 से 5वीं तक के स्कूल सितंबर 1 से खोल दिए जाएंगे। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए बनी टीम-9 की बैठक में इसके आदेश दिये। साथ ही इसके लिए गाइडलाइन भी बनाने को कहा है। 

सोम, 16 अगस्त 2021 - 05:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, Schools Reopen, Covid-19

Courtesy: Dainik Bhaskar

Schools To reopen in Uttar Pradesh

फोटो: The Indian Express

सितंबर एक से खुलेंगे कक्षा छह से आठ तक के स्कूल: उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में सितंबर एक से कक्षा छह से आठ तक के स्कूल खोल दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान दो पालियों में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। कक्षा छह से आठ तक प्रवेश के लिए अगस्त 16 से दाखिला प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी। इस दौरान स्कूलों को सभी कोरोना नियमों का पालन करना होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में अगस्त 11 को समीक्षा बैठक की थी। 

गुरु, 12 अगस्त 2021 - 10:30 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Uttar Pradesh, Schools Reopen, Education, CM Yogi Adityanath

Courtesy: India TV News

Meghalaya Schools

फोटो: The Sentinel Assam

मेघालय में अगस्त 15 के बाद खोले जा सकते हैं स्कूल-कॉलेज

मेघालय के शिक्षा मंत्री एल रिमबुई के मुताबिक राज्य में अगस्त 15 के बाद स्कूल खोलने पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत छात्रों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है। अगस्त के मध्य तक इनकी संख्या और बढ़ जाएगी। इसके बाद स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य और शिक्षाविभाग दोनों से विचार विमर्श करने के बाद ही स्कूल खोलने का फैसला लिया जाएगा। 

रवि, 08 अगस्त 2021 - 04:00 PM / by रितिका

Tags: Meghalaya, Meghalaya governmnet, School Management, Schools Reopen

Courtesy: News 18 Hindi

Manish Sisodia

फोटो: Zee News

स्कूल खोलने पर उपमुख्यमंत्री ने मांगे पेरेंट्स, प्रिंसिपल और स्टूडेंट्स से सुझाव: दिल्ली

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूलों को दोबारा खोलने को लेकर स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और स्कूल प्रिंसिपलों से सुझाव मांगे है। सुझाव [email protected] भेजे जा सकते है। उन्होंने कहा हमें लग रहा है कि राज्य में कोरोना के मामले नियंत्रण में है। हम अन्य राज्यों का अनुभव देखकर स्कूल खोलने पर विचार करेंगे। उन्होंने सभी से ये बताने को कहा है कि स्कूल खोलने पर क्या सावधानी बरतनी चाहिए।

बुध, 28 जुलाई 2021 - 07:30 PM / by रितिका

Tags: Manish Sisodia, AAP, Delhi Government, Schools Reopen

Courtesy: NDTV Hindi