National Security Advisors Meet

फोटो: India TV News

आज दिल्ली में होगी एससीओ-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक; पाकिस्तान, चीन के शामिल होने की संभावना

भारत आज (29 मार्च) नई दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए तैयार है। इस बैठक में पाकिस्तान और चीन के शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की पृष्ठभूमि में बैठक में भाग लेने की संभावना है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बैठक में प्रारंभिक टिप्पणी करेंगे। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) 2001 में स्थापित एक अंतर-सरकारी संगठन है और इसमें भारत, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और आठ सदस्य… read-more

बुध, 29 मार्च 2023 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: India, host, SCO, national security advisers nsa

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

SCO summit

फोटो: The Diplomat

पाकिस्तान में आयोजित होने वाली एंटी टेरर एक्सरसाइज में हिस्सा लेगा भारत

आतंकवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से पाकिस्तान के नौशेरा में अक्टूबर 3 से एससीओ रीजनल एंटी टेररिज्म स्ट्रक्चर के नेतृत्व में आतंकवाद विरोधी एक्सरसाइज का अयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भारत की तीन सदस्यीय टीम पाकिस्तान जाएगी। इसके जरिए उन माध्यमों की पहचान की जाएगी जो आतंकवाद को बढ़ावा देते है। बता दें कि इस एक्सरसाइज का ऐलान इस वर्ष मार्च में हुआ था।

गुरु, 30 सितंबर 2021 - 02:10 PM / by रितिका

Tags: Pakistan, SCO, National, World

Courtesy: News 18 Hindi

PM Modi

फोटो: Wikipedia

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) को किया सम्बोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सितंबर 17 को शंघाई सहयोग संगठन को संबोधित किया। उन्होंने कट्टरपंथ और अतिवाद  से लड़ने के लिए देशों को साथ काम करने को कहा। मोदी ने कहा अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम व इस क्षेत्र में रही अशांति व सुरक्षा को बहाल करने के लिए इस मुद्दे पर एससीओ देशों को साथ मिलकर काम करना चाहिए। इस मौके में नरेन्द्र मोदी ने एससीओ के नए सदस्य देश ईरान का स्वागत किया।

शुक्र, 17 सितंबर 2021 - 05:10 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: PM Narendra Modi, SCO, VIDEO CONFERENCE, Government of India

Courtesy: India.Com

Rajnath Singh

फोटो: DNA India

शंघाई सहयोग संगठन की बैठक को आज संबोधित करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जुलाई 27 से जुलाई 29 तक दुशांबे की यात्रा पर हैं। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जुलाई 28 को एससीओ की बैठक को संबोधित करेंगे। रक्षा मंत्री इस बैठक में आतंकवाद और क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों पर बात कर सकते हैं। इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर भी जुलाई 14 को एससीओ की बैठक में शामिल होने के लिए दुशांबे गए थे। 

बुध, 28 जुलाई 2021 - 02:10 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Rajnath Singh, SCO, National, World

Ajit Doval meets Russian Counterpart

फोटो: Free Press Journal

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने की रूसी समकक्ष से मुलाकात

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जून 23 और 24 को होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दुशांबे में हैं। इस दौरान उन्होंने रूस के समकक्ष निकोलाई पात्रुशेव से भी मुलाकात की और एशिया-प्रशांत क्षेत्र, भारत-रूस सुरक्षा तथा कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच सहयोग पर भी चर्चा की। भारत-रूस के आगे की योजनाओं के लिए ये बैठक काफी महत्वपूर्ण है। 

शुक्र, 25 जून 2021 - 02:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Ajit Doval, India, Russia, SCO, World

Courtesy: India TV

Ajit Doval

फोटो: OneIndia Hindi

एससीओ बैठक में हिस्सा लेने अगले हफ्ते ताजिकिस्तान जाएंगे अजीत डोभाल

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल जून 23 और 24 को दुशांबे में आयोजित होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में हिस्सा लेने ताजिकिस्तान जाएंगे। इस बार समूह की अध्यक्षता ताजिकिस्तान करेगा। वर्ष 2017 में भारत आधिकारिक और पूर्ण सदस्य के रूप में इस संगठन में शामिल हुआ था। वर्ष 2020 में हुई एससीओ की बैठक में पाकिस्तान द्वारा भारत का गलत नक्शा दिखाए जाने का विरोध करते हुए अजीत डोभाल ने बैठक बीच में ही छोड़ दी थी।    

रवि, 20 जून 2021 - 12:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: India, Ajit Doval, SCO, World

Courtesy: Live Hindustan