फ़ोटो: NRTtimes
तिरंगे से साफ कर रहा था स्कूटर, पुलिस ने किया गिरफ्तार: दिल्ली
दिल्ली के गुलाम मोहम्मद को पुलिस ने राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के मामले में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक भजनपुरा निवासी गुलाम मोहम्मद राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से अपनी स्कूटर साफ कर रहा था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर पुलिस से इसकी शिकायत की थी। अब पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम, 1971 की धारा दो के तहत मामला दर्ज किया है।… read-more
Tags: Delhi, Tiranga, Scooter, Corvid Cleaning
Courtesy: Indiatv
फोटो: HT Auto
यामाहा ने एक नया रेट्रो लुक वाला स्कूटर फैजियो किया लॉन्च
यामाहा ने एक नया रेट्रो लुक वाला स्कूटर लॉन्च किया है। ये 125cc का स्कूटर है, जिसका नाम फैजियो (Fazzio) है। अभी इस स्कूटर को थाइलैंड में लॉन्च किया गया है। फैजियो को पावर देने के लिए इसमें 125cc सिंगल-सिलेंडर मोटर है जो 8.4bhp और 10.6Nm का आउटपुट देती है। फैजियो में LED हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक USB स्लॉट दिया है। ये बिना चाबी के ऑपरेशन भी करता है। इसकी कीमत लगभग 1 लाख से ऊपर है।
Tags: Fazzio, Yamaha, Scooter, Launch
Courtesy: Hindustan
फोटो: HT Auto
होंडा अपने नए स्कूटर फोर्जा 150 को अगले महीने करेगी लांच
होंडा एक नए दोपहिया वाहन पर काम कर रही है। यह एक स्पोर्टी मैक्सी-स्टाइल स्कूटर होगा, जिसे Forza नाम दिया जा सकता है। इसे 8 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। होंडा Forza 150 को 153cc इंजन से लैस किया जा सकता है, जो PCX 150 जैसे स्कूटरों पर 13.4bhp की पावर और 14Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन, LED लाइट, कीलेस इग्निशन, डिजी-एनालॉग, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जर दिया जा सकता है।
Tags: Forza, Honda, Bike, Scooter, Launch
Courtesy: News18
फोटो: Bike Dekho
एथर इनर्जी ने भारत में अपना नया स्कूटर Ather 450X Gen 3 किया लॉन्च
एथर इनर्जी ने भारत में अपना नया स्कूटर Ather 450X Gen 3 और Ather 450 Plus Gen 3 को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने Ather 450X Gen 3 को बैंगलुरु में 1.55 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत (Ather 450X Gen 3 price) पर पेश किया है। फुल चार्ज में स्कूटर का सर्टिफाइड रेंज 146 किलोमीटर है, जबकि ट्रू रेंज 105 किलोमीटर है। यह रेंज ईको मोड में मिलता है। स्कूटर में 7.0-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, रेजेन के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलता है।
Tags: Ather Energy, 450x, Scooter, EV, electric
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Car&Bike
भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड रिकार्ड स्तर पर बढ़ी, ओला S1 प्रो रही पहले नंबर पर
भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है और ऐसे में साल-दर-साल इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की बिक्री जोर पकड़ रही है। इस मामले में ओला S1 प्रो पहले नंबर पर रही जिसने मई 2022 में 9,225 यूनिट बेचीं। दूसरे नबंर पर ओकिनावा प्राइज प्रो रही जिसने 7,339 यूनिट बेची, तीसरे नबंर पर एथर 450 है जिसने मई में 3,667 यूनिट बेची। चौथे नबंर पर टीवीएस आईक्यूब शामिल है।
Tags: Ola, electric, Scooter, Bike, Ather, Okinawa
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Bikewale
Hero Electric ने Zypp Electric के साथ बढ़ाई साझेदारी, तीन साल में 1.5 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटरों का करेगी निर्माण
हीरो इलेक्ट्रिक ने लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी सेगमेंट के विकास का समर्थन करने के लिए जिप इलेक्ट्रिक के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार किया है। हीरो इलेक्ट्रिक अगले तीन वर्षों में Zypp Electric के बेड़े के लिए 1.5 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर तैनात करेगी। साथ ही साझेदारी की मदद से दोनों कंपनियां 2022 के अंत तक लास्ट-माइल डिलीवरी सेगमेंट और रेंटल दोनों के लिए 10 लाख उपयोगकर्ताओं तक अपनी पहुंच प्रदान करेंगी।
Tags: Hero, electric, zypp, EV, Scooter
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Carandbike
TVS ने तीन वैरिएंट में लांच किया अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube
टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube का नया मॉडल लॉन्च किया है। इसे लेकर कंपनी ने पहले से ज्यादा रेंज मिलने और सुरक्षित होने का दावा किया है। TVS iQube, TVS iQube S और TVS iQube ST को कंपनी ने 3 वैरिएंट लॉन्च किए हैं। iQube S वैरिएंट में 100 KM तो ST वैरिएंट 140 KM की रेंज मिलेगी। TVS S वैरिएंट की कीमत 1.08 लाख रुपये है।
Tags: Iqube, TVS, Bike, Scooter, electric
Courtesy: GNT Tv
फ़ोटो: 91Wheels
Yamaha भारतीय बाजार में जल्द लांच करेगी सिग्नस डीलक्स स्कूटर
यामाहा ने चीन के मार्केट में नए सिग्नस डीलक्स एडिशन स्कूटर को पेश कर दिया है। स्कूटर का लेटेस्ट वर्जन कंपनी के स्टैंडर्ड सिग्ना जीटी 125 का कुछ अलग और बदला हुआ रूप है। यामाहा ने इसे ताजा लुक देने के लिए बाहरी हिस्से में बड़े बदलाव दिए हैं। कंपनी इस स्कूटर को भारतीय मार्केट में जल्द लॉन्च करेगी। यामाहा ने नए स्कूटर को 125 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन दिया है जो 8 हॉर्सपावर और 9.7 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Tags: Yamaha, Scooter, Signus, भारतीय बाजार
Courtesy: News18
फ़ोटो: Bikewale
हॉरविन का SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 300 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज
चीन की इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड हॉरविन ने अपने SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2022 एडिशन को वहां लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब 300 किमी की जबरदस्त रेंज देने में सक्षम है। हॉर्विन SK3 की टॉप स्पीड 90kmph है। इसमें 6.3kW की मोटर है जिसमें 6.3kW पावर आउटपुट देती है। चीन के अलावा, हॉरविन यूरोप में भी SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचता है।
Tags: SK3, electric, Scooter, range, Cruise Control
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Zigwheels
टीवीएस की दमदार स्कूटी TVS Ntorq 125 XT हुई लॉन्च
टीवीएस ने अपने पॉपुलर स्कूटर का नया वेरिएंट Ntorq 125 XT लॉन्च किया है। 125cc सेगमेंट में Ntorq सबसे स्पोर्टी स्कूटर्स में से है। इसके नए वेरिएंट में कई शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं। SMARTXONNECT के जरिए स्कूटर को वॉइस कमांड दी जा सकती है। TVS Ntorq XT वेरिएंट में 125cc, सिंगल-सिलेंडर पॉवरिंग इंजन दिया गया है। स्कूटर 95 kmph की टॉप स्पीड दे सकता है। TVS Ntorq 125 XT वेरिएंट कप 1.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है।
Tags: TVS, Launch, Scooter, Ntorq
Courtesy: Amar ujala