Honda Activa Premium Edition 125

फोटो: BikeDekho

भारत मे लॉन्च हुआ Honda Activa Premium Edition 125 स्कूटर

Honda ने अपना नया Honda Activa 125 Premium Edition लॉन्च कर दिया है। इसके ड्रम एलॉय की एक्स शोरूम कीमत 78,725 रुपये और डिस्क वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 82,280 रुपये रखी गई है। यह स्कूटर 2 ड्यूल कलर विकल्पों मे आता है। पर्ल अमेजिंग व्हाईट और मैट मैग्नीफिसेन्ट कॉपर मैटेलिक दूसरा मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक और मैट अर्ल सिल्वर मैटेलिक। Honda को इस नए Activa से बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं।

बुध, 08 दिसम्बर 2021 - 03:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: Honda, Activa Premium Edition 125, Scooter, India

Courtesy: Amar Ujala

Suzuki Avenis

फोटो: Zigwheels

लॉन्च हुआ Suzuki Avenis 125 स्कूटर, जाने खासियत

इन दिनों सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां बाजार में अपने स्कूटर उतारने पर फोकस कर रही हैं। ऐसे में अब Suzuki Motorcycle India ने नवंबर 18 को भारत मे अपना नया स्कूटर Suzuki Avenis लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर 125cc इंजन के साथ आएगा। Suzuki Avenis पांच रंगों में उपलब्ध है। इसमें एक रेस एडिशन को भी लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री दिसंबर आखिर से शुरू होगी। हालांकि अभी इसकी कीमत सामने नही आई है।

शुक्र, 19 नवंबर 2021 - 01:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: Suzuki motorcycle, Suzuki Avenis, Scooter, India

Courtesy: Amar Ujala News

Honda Grazia

फोटो: BikeDekho

Honda ने लॉन्च किया ग्राज़िया 125 रेपसोल होंडा टीम एडिशन स्कूटर

Honda ने नवंबर 15 को अपना नया स्कूटर ग्राजिया 125 रेपसोल होंडा टीम एडिशन को लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर खास रेसिंग के दीवानों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह स्कूटर एलईडी डीसी हैडलैम्प, मल्टी-फंक्शन स्विच, इंटीग्रेटेड पासिंग स्विच, साइड स्टैंड इंडीकेटर विद इंजन-कट ऑफ जैसे शानदार फीचर्स से लैस है। इसके साथ ही यह प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन के साथ आता है जो इसके माइलेज को बढ़ा देता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 87,138 रुपये रखी गई है।

मंगल, 16 नवंबर 2021 - 12:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Honda, Scooter, grazia125, Automobiles

Courtesy: Amar Ujala news

BMW Maxi Scooter

फोटो: Hindustan Times

BMW ने लॉन्च किया मैक्सी-स्कूटर C 400 GT, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

मशहूर कार निर्माता कंपनी BMW ने अक्टूबर 13 को अपना नया स्कूटर मैक्सी-स्कूटर C 400 GT लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है। इस स्कूटर की कीमत एक आम कार से कहीं ज़्यादा है और यही इसे भारत का सबसे महंगा स्कूटर बनाता है। इसमें नया 350cc वाटर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है। इसके साथ ही यह स्कूटर 9.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। 

गुरु, 14 अक्टूबर 2021 - 02:50 PM / by अजहर फारूक

Tags: BMW, Scooter, BMW maxi-scooter, expensive

Courtesy: NDTV NEWS

Honda vs Yamaha scooters

फोटो: Jagran

यामाहा Fascino या होंडा Activa में कौन है दमदार

भारतीय बाजार में होंडा Activa और यामाहा Fascino स्कूटर में 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन आता है जो 8.2 पीएस की पावर जनरेट करता है। दोनों में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक हैं। दोनों स्कूटर ट्यूबलेस टायर से लैस हैं। होंडा का दावा है कि Activa 60 kmpl की माइलेज देता है। इसकी कीमत की शुरुआती कीमत ₹72637 है। वहीं यामाहा Fascino की बात करें तो यह 68 kmpl की माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत ₹70000 है।

मंगल, 17 अगस्त 2021 - 09:10 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Honda, Scooter, Yamaha, best deal

Courtesy: Jansatta

IIT Delhi startup launched cheap scooter hope

फोटो: THE BETTER INDIA

IIT दिल्ली के साथ मिलकर आदित्य तिवारी ने बनाया किफायती स्कूटर 'होप'

जैलिओज़ मोबिलिटी स्टार्टअप के संस्थापक आदित्य तिवारी ने आआईटी दिल्ली के साथ मिलकर मार्च 18 को इलेक्ट्रिक स्कूटर 'होप' लॅान्च किया है। स्कूटर वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण के स्तर को देखते हुए आदित्य इसे बनाने में जुट गए। इसकी कीमत 46,999 रुपये है जो 20 पैसा प्रति किलोमीटर पर चलेगा। इसमें बैटरी मैनेजमेंट सिस्टमडेटा, मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी बेहतरीन सुविधाएं भी है। आदित्य के मुताबिक 'होप' की माइलेज भी बेहतर है, जिसको लोग जरुर पसंद करेंगे।

सोम, 03 मई 2021 - 09:45 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Technology, Scooter, Economy, Internet

Aprilia

फ़ोटो: Bike motive

Aprilia जल्द ही करेगी अपने SXR 125 स्कूटर को भारत में लॉन्च

स्कूटर निर्माता कंपनी Aprilia जल्द ही अपने SXR 125 स्कूटर को भारत में लॉन्च करने जा रही है जिसकी प्री बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस स्कूटर को खरीदने की चाह रखने वाले ग्राहक इसे अप्रीलिया की वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप पर जाकर 5,000 रुपए की टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। इस स्कूटर में 125 सीसी के थ्री वाल्व फ्यूल इजेक्टेड इंजन के साथ साथ फुल एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और बड़ी सीट भी मिलती है… read-more

शनि, 03 अप्रैल 2021 - 10:32 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Aprilia, Automobile, Scooter

Courtesy: Punjab kesari

Hero Destini

फोटो: Autocar India

हीरो Destini 125 Platinum एडिशन हुआ लॉन्च

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी लोकप्रिय स्कूटर Destino 125 का  अपडेटेड लिमिटेड एडिशन Destini 125 Platinum Edition लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे नए लुक और डिज़ाइन में पेश किया है। बात करें इसके दमदार फीचर्स की तो इसमे 125cc इंजन, क्रोमेड मिरर, हैंडल बार एंड, एलईडी गाइड लैंप, साइड स्टैंड इंडिकेटर, एक डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर,क्रोम मफलर प्रोटेक्टर और क्रोम फेंडर स्ट्राइप दी गई हैं। इस स्कूटर की कीमत 72,050 रुपये रखी गई है।

बुध, 24 मार्च 2021 - 09:25 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Hero Motorcorp, Scooter, new launch

Courtesy: Jagran News