WhatsApp chats

फ़ोटो: Android police

अब व्हाट्सएप पर नहीं ले पाएंगे "चैट्स का स्क्रीनशॉट"

इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सएप ने अपने नए फीचर से अब ग्राहकों की चैट्स को और सुरक्षित बना दिया है। जानकारी है की व्हाट्सएप में अब व्यू वन्स मैसेज से किए गए मैसेज का स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकेगा, जिससे चैट और अधिक सुरक्षित हो जाएगी। गौरतलब है की कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने भी सुरक्षा को लेकर ग्राहकों को जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था की वे जल्द ही चैट्स को सुरक्षित रखने वाला फीचर लाने वाले है।

बुध, 05 अक्टूबर 2022 - 01:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Privacy, whatsapp chats, Screenshot, New feature

Courtesy: Amar ujala

Asus Zenfone 9

फोटो: Phone Techx

डुअल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है Asus Zenfone 9 स्मार्टफोन

Asus बहुत जल्द अपना नया स्मार्टफोन Zenfone 9 लॉन्च कर सकता है, जिसमें दो डिस्प्ले होंगे। हालांकि दूसरा डिस्प्ले काफी छोटा होगा। लीक्स के मुताबिक, इसमें IPhone जैसा डबल-टैप फीचर देखने को मिल सकता है। इसकी मदद से स्क्रीनशॉट और कैमरा खुल सकेगा। यह स्मार्टफोन इस सीरीज के स्मार्टफोन की तुलना में लंबा हो सकता है। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसकी पुष्टि नही हुई है।

सोम, 03 जनवरी 2022 - 04:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: Asus, Smart Phone, Screenshot

Courtesy: Zee News

Whatsapp

फोटो: Dentistry.co.uk

व्हाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट लेने पर मिलेगा नोटिफिकेशन

व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम रहा है जिसमें अगर कोई व्यक्ति किसी से चैट करते समय उस चैट का स्क्रीनशॉट लेता है तो सामने वाले शख्स को इसका पता लग जाएगा। जैसे मेसेज भेजने और पढ़ने पर दो टिक आ आते हैं, वैसे ही स्क्रीनशॉट लेने पर दो की जगह तीन टिक आया करेंगे। यह तीन टिक एक तरह से नोटिफिकेशन का काम करेंगे। हालांकि व्हाट्सऐप ने अभी इस फीचर की पुष्टि नहीं की है।

रवि, 12 दिसम्बर 2021 - 06:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: whatsapp chats, Screenshot, India, New feature

Courtesy: ABP News