फोटो: Latestly
अडानी-हिंडनबर्ग विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को मामले पर रिपोर्ट जमा करने के लिए दिया 14 अगस्त तक का समय
सुप्रीम कोर्ट ने अडानी ग्रुप-हिंडेनबर्ग रिपोर्ट मामले की जांच की मांग करने वाली जनहित याचिकाओं (पीआईएल) के एक बैच की सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को 14 अगस्त, 2023 तक अपनी जांच रिपोर्ट जमा करने का समय दिया। मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डॉ डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि विशेषज्ञ समिति ने इस अदालत के आदेश में निर्धारित 2 महीने की समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए एक रिपोर्ट सौंपी है।
Tags: adani group hindenburg row, Supreme Court, Pleas, SEBI, time extension
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Latestly
निवेशकों को गुमराह और शेयर बाजार को नुकसान पहुंचाने के आरोप में सेबी ने लगाया 24 यूट्यूबर्स के चैनल पर प्रतिबंध
सेबी ने आज उन संस्थाओं के खिलाफ दो अंतरिम आदेश पारित किए, जिन्होंने YouTube चैनलों का इस्तेमाल शेयरों में हेरफेर करने के लिए किया, उन्हें पूंजी बाजार से बाहर कर दिया। बाजार नियामक ने अभिनेता अरशद वारसी सहित कई यूट्यूबर्स निवेशकों को प्रतिभूति बाजार से YouTube चैनलों पर भ्रामक वीडियो अपलोड करने से संबंधित एक मामले में निवेशकों को कंपनी के शेयर खरीदने की सिफारिश करने से रोक दिया है।
Tags: SEBI, Ban, arshad varsi, youtube channel
Courtesy: News 18
फ़ोटो: News18hindi
सेबी ने राणा कपूर पर लगाया जुर्माना, निवेशकों को गलत तरीके से बॉन्ड बेचने का मामला
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने यस बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी राणा कपूर पर 2 करोड़ का जुर्माना लगाया है। दरअसल राणा कपूर ने यस बैंक के निवेशकों को गलत तरीके से बॉन्ड बेचा था जिसके बाद उन पर यह कार्यवाही की गई है। वहीं, सेबी ने कपूर से 45 दिनों के भीतर जुर्माने की राशि भरने का निर्देश भी दिया है। हालांकि अभी तक कार्यवाही को लेकर राणा कपूर का बयान नहीं आया है।
Tags: Rana Kapur, Yes Bank, SEBI, Fine
Courtesy: Live hindustan
फोटो: BBC
सेबी ने स्टॉक एक्सचेंज से बीएसई पर लगाया 3 लाख रुपये का जुर्माना
सेबी ने स्टॉक एक्सचेंज से बीएसई पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह मामला सेबी से बिना अप्रूवल लिए कई कारोबार के हिस्सेदारी के अधिग्रहण का है। सेबी ने नोट किया कि बीएसई ने एक कंपनी में हिस्सेदारी ली है। ऐसी गतिविधियां किसी एक्सचेंज की गतिविधियों से संबंधित नहीं हैं और इसलिए, इसके लिए पहले अप्रूवल की जरूरत थी। सेबी ने बीएसई के निवेश की जांच की ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह इस तरह की गतिविधियों में लिप्त था।
Tags: BSE, stock exchange, SEBI
Courtesy: News18
फोटो: adda247
सेबी में मैनेजर बनने का पाएं मौका, मिलेगी 89000 रुपये सैलरी
सेबी ने सूचना प्रौद्योगिकी स्ट्रीम के लिए कई पदों पर नियुक्ति निकाली है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सेबी की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया जुलाई 14 से शुरू हुई है। आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार नोटिफिकेशन में योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन शुल्क आदि संबंधित जानकारी देख ले। इस भर्ती के जरिए 24 पदों पर नियुक्ति होगी। आवेदन की अंतिम तिथि जुलाई 31 है।
Tags: SEBI, recruitment, vacancy, GOVT JOBS
Courtesy: news 18
फ़ोटो: Buisness Standard
सेबी ने डार्क फाइबर मामले में NSE सहित 18 संस्थाओं पर लगाया 44 करोड़ का जुर्माना
सेबी ने डार्क फाइबर मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, उसके व्यवसाय विकास अधिकारी रवि वाराणसी, पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्ण, उनके सलाहकार सुब्रमण्यम आनंद और कुछ शेयर ब्रोकरों सहित 18 संस्थाओं पर कुल 44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। सेबी की ओर से यह कार्रवाई चर्चित डार्क फाइबर केस में की गई है। सेबी ने जांच के बाद पेनाल्टी लगाने की कार्रवाई की है।
Tags: SEBI, Dark Fiber, NSE, penalty
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Mint
सेबी ने खुदरा निवेशकों को रीट या इनविट में निवेश के लिए यूपीआई के जरिये भुगतान का दिया विकल्प
सेबी ने खुदरा निवेशकों को रीट या इनविट के पब्लिक इश्यू में 5 लाख रुपए तक के मूल्य के लिए आवेदन करने के लिए यूपीआई के जरिये भुगतान का विकल्प भी दे दिया। सेबी ने अपने दो अलग-अलग सर्कुलर में इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) और रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) की इकाइयों के लिए आवेदन करने संबंधी नया प्रारूप जारी किया। रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट भी इन्वेस्टर्स से पैसा जुटाकर रियल एस्टेट में लगाता है।
Tags: SEBI, Invit, REIT, invest, UPI
Courtesy: News18
फ़ोटो: Scroll
सीबीआई ने दिल्ली स्थित ओपीजी सिक्योरिटीज के मालिक और प्रमोटर संजय गुप्ता को किया गिरफ्तार
सीबीआई ने दिल्ली स्थित ओपीजी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक और प्रमोटर संजय गुप्ता को एनएसई को-लोकेशन मामले में गिरफ्तार किया है। संजय पर आरोप है कि वे कथित तौर पर शेयर बाजार में जल्दी पहुंच प्राप्त करके लाभ कमाने के लिए सुविधा का दुरुपयोग किया। उन्होंने कथित तौर पर सबूत नष्ट करने की कोशिश की और एनएसई को-लोकेशन घोटाला मामले की जांच कर रहे सेबी के अधिकारियों को रिश्वत भी दी।
Tags: Sanjay Gupta, Farud, SEBI, OPG securities, NSE
Courtesy: Amar ujala
फोटो: TV9 Bharatvarsh
CBI ने किया एनएसई की पूर्व CEO चित्रा रामकृष्ण को गिरफ्तार
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ चित्रा रामकृष्ण को सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के पहले मुंबई में उनके घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा था। सेबी ने आरोप लगाया था कि चित्रा रामकृष्ण ने एनएसई से जुड़ी गोपनीय जानकारी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा की थी। जिसके चलते उनके उपर 3 करोड़ रुपये की पेनाल्टी लगाई गई। दरअसल ये घोटाला साल 2013 से 2016 के बीच का है।
Tags: CBI, NSE, CEO, Chitra Ramakrishna, arrested, SEBI
Courtesy: India TV
फोटो: Asianet News Hindi
SEBI की पहली महिला चेयरपर्सन बनीं माधबी पुरी बुच
माधबी पुरी बुच को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के नए अध्यक्ष के तौर पर फरवरी 28 को चेयरमैन अजय त्यागी के जगह नियुक्त किया है। पहली बार मार्केट रेग्युलेटर सेबी की कमान किसी महिला को सौंपी गई है। माधवी प्राइवेट क्षेत्र से मार्केट रेगुलेटर के सबसे बड़े पद तक पहुंची हैं। माधबी पुरी बुच की नियुक्ति शुरुआत में 3 साल के लिए होगी। सेबी के पूर्व चेयरमैन अजय त्यागी का कार्यकाल फरवरी 28 को खत्म हो गया है।
Tags: SEBI, appointed, New Chairperson, first female head
Courtesy: Financial Express