covid 19

फोटो: PAHO

संसदीय समिति ने सरकार पर उठाए सवाल, दूसरी लहर में बच सकती थी लोगों की जान

संसदीय समिति ने कोविड की दूसरी लहर में सरकार के रोल कई गंभीर सवाल उठाए है। समिति के मुताबिक अगर सरकार ठीक से कार्य करती तो कई जानें बच सकती थी। दूसरी लहर के दौरान सरकार ने बचाव नीतियों को समय पर लागू किया होता तो हालत बेहतर होते। सरकार स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ सकी, जिससे महामारी दोबारा विकसित हुई। समिति के मुताबिक सरकार अनिश्चितताओं और आपात स्वास्थ्य स्थितियों से निपटने में असफल साबित हुई।

मंगल, 13 सितंबर 2022 - 08:20 PM / by रितिका

Tags: Corona virus, SECOND WAVE, कोविड

Courtesy: ABP Live

Coronavirous

फोटो: Times.com

कर्नाटक के अल्लाहपुर गांव में दर्ज हुए शून्य COVID-19 मामले: रिपोर्ट

कर्नाटक के अल्लाहपुर गांव ने दूसरी लहर के दौरान शून्य कोविड मामलों की सूचना दी। अल्लाहपुर ग्राम पंचायत के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन राडर ने कहा, “एक छोटे से गाँव का हिस्सा होने के कारण, वायरस पर अंकुश लगाने के उपायों पर विचार करना मुश्किल था। इसलिए हमने एक कोविड टास्क टीम बनाई, जिसमें सदस्य घर-घर गए और जाकर मास्क और सैनिटाइजर बांटे।" इस उपलब्धि को स्पष्ट करते हुए एक ग्रामीण ने सामूहिक प्रयास के बारे में जानकारी दी।

शुक्र, 25 जून 2021 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Karnataka, Covid-19, SECOND WAVE

Courtesy: Hindustan Times

Doctors in Corona

फोटो: Business Standard

देश भर के 329 डाक्टरों ने कोरोना की दूसरी लहर में तोड़ा दम

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के आंकड़ों के अनुसार देशभर में दूसरी लहर के दौरान 329 डाक्टरों की मौत हुई है। प्रतिदिन औसतन कम से कम 20 डॉक्टरों की मौत हो रही है। बिहार में सबसे अधिक 80 डाक्टरों की मौत हुई है। आइएमए के अध्यक्ष डा. जेए जयलाल ने बताया कि एसोसिएशन की शाखाओं से मिली जानकारी के आधार पर यह आंकड़ा जारी किया गया है। वहीं पहली लहर के दौरान 748 डॉक्टरों ने अपनी जान गंवाई थी।

शुक्र, 21 मई 2021 - 11:22 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: doctor, Coronavirus, Death, SECOND WAVE

Courtesy: Jagran

Spicejet

फोटो: Forbes India

स्पाइसजेट ने अपने कर्मचारियों का 50 फीसदी तक वेतन रोका

स्पाइसजेट ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों का 50 फीसदी तक वेतन रोक दिया है। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से कारोबार प्रभावित होने पर यह कदम उठाया गया है। स्पाइसजेट के मुताबिक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह अप्रैल में कोई वेतन नहीं लेंगे। हालांकि विमानन कपंनी ने कहा कि किसी भी कर्मचारी के वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी। कम वेतनमान वाले कर्मचारियों को पूरा वेतन मिले इस पर कंपनी हर प्रयास कर रही है।

रवि, 02 मई 2021 - 03:45 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: SpiceJet Airlines, salary issue, Covid-19, SECOND WAVE

Courtesy: News18

vaccination

फोटो: The Official Microsoft Blog

अक्टूबर-नवंबर तक आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर

मई के मध्य तक कोरोना की दूसरी लहर के शीर्ष तक पहुंचने की संभावना के बाद सीएसआइआर के महानिदेशक डॉक्टर शेखर मांडे ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को सही ठहराया है। वे कहते हैं कि दुनियाभर के वैज्ञानिक इसको लेकर काफी चिंतित हैं और रोकने के लिए उपाय ढूंढ रहे हैं। एसबीआई की ताजा इकोरैप रिपोर्ट के अनुसार किसी भी देश में 15-20 फीसद जनसंख्या को दोनों डोज लग जाने से संक्रमण की रफ्तार स्थिर हो जाती है।

रवि, 02 मई 2021 - 11:07 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Coronavirus, SECOND WAVE, Covid-19 Vaccine, Third wave

Courtesy: Jagran

Covid Deaths

फोटो: Patrika

रिपोर्ट: कोरोना की दूसरी लहर से मई में रोजाना होंगी 5,000 मौतें

वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन द्वारा 'कोविड-19 अनुमान' नाम की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि। भारत में मई के मध्य के आस-पास कोविड की दूसरी लहर का पीक हो सकता है। इस दौरान भारत में रोजाना आठ लाख से अधिक कोरोना मामले मिलेंगे और करीब 5,000 लोगों की रोजाना मौत होगी। भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,66,02,456 हो गई है। वहीं, इससे मरने वालों की संख्या 1,89,549 तक पहुंच गई है।

शनि, 24 अप्रैल 2021 - 10:32 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Coronavirus, India, Coronavirus Pandemic, SECOND WAVE, IHME

Courtesy: Livehindustan

Big Basket

फोटो: News Bytes

बिगबास्केट के ग्राहकों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना

कोविड की दूसरी लहर में कई राज्य सरकारों ने कर्फ्यू और लॉकडाउन लगा दिया है। ज्यादातर राज्यों ने ई-कॉमर्स मंचों के जरिये आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने की अनुमति दी है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से कई शहरों में ई-कॉमर्स कंपनी बिगबास्केट के ऑर्डर में भारी इजाफा देखा गया है। बिगबास्केट अपने परिचालन वाले सभी शहरों में आपूर्ति कर रही है। इससे कुछ बड़े शहरों में ऊंची मांग की वजह से आपूर्ति में अधिक समय लग रहा है।

गुरु, 22 अप्रैल 2021 - 02:02 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: E-commerce, Company, BigBasket, SECOND WAVE, Coronavirus

Courtesy: India Tv

Coronavirus

फोटो: Highli Fenorth

कोरोना के नये लक्षण हैं पेटदर्द, उल्टी और जोड़ों का दर्द

कोरोना के नए स्ट्रेन में पेटदर्द, उल्टी, जोड़ों का दर्द, कमजोरी और भूख में कमी की शिकायत सामने आ रही हैं। दुनिया भर में कोरोना के अलग-अलग वेरिएंट्स डबल म्यूटेशन, साउथ अफ्रीका वेरिएंट, UK वेरियंट, ब्राज़ील वेरिएंट सामने आ रहे हैं। डॉक्टरों का मानना है कि हर वेरिएंट में अलग-अलग लक्षण देखने को मिल रहे हैं। इसीलिए अगर पेट से जुड़ी समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। बता दें, पेट में दर्द, उल्टी-दस्त और बदन दर्द की शिकायत वाले करीब 40… read-more

शुक्र, 09 अप्रैल 2021 - 11:49 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Coronavirus, new strain, SECOND WAVE, Coronavirus Vaccines

Courtesy: News18

Covid

फ़ोटो: New Indian express

एसबीआई के मुताबिक दूसरी लहर में 25 लाख लोग होंगे कोरोना संक्रमित

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कोरोना की दूसरी लहर का दावा करते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस लहर के तहत देश में 25 लाख लोग संक्रमण का शिकार होंगे व यह लहर 100 दिनों तक चलेगी। वहीं, एसबीआई ने रिपोर्ट में लॉकडाउन को लेकर भी अहम टिप्पणी करते हुए कहा है कि लोकल लेवल पर लॉकडाउन या प्रतिबंध प्रभावित नहीं है और सामूहिक टीकाकरण महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए एकमात्र उम्मीद है। बता दें कि बीते 24 घन्टे में देश में 53,476 नए मामलें दर्ज किए गए हैं… read-more

शुक्र, 26 मार्च 2021 - 09:20 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Coronavirus, SBI, Covid-19, SECOND WAVE

Courtesy: Outlook hindi

France-Coronavirus-Secondwave

फोटोः Republic World

फ्रांस में घातक साबित हो रही कोरोना की दूसरी लहर, एक दिन में आए 52 हज़ार मामलें

फ्रांस में कोरोना की दूसरी लहर के चलते नवंबर 2 को 52 हज़ार नए कोरोना केस सामने आए है। लॉकडाउन लगाने के बाद भी यह संख्या कम नहीं हो रही है जिसके कारण सरकार के खिलाफ भी वोरोध तेज़ हो गया है। फ्रांस के लोगो का कहना है कि अब लॉकडाउन को हटा देना चाहिए क्योकि यह बेअसर साबित हो रहा है। विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) के डायरेक्टर जनरल एडेनहो ग्रेब्रियस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अब भी वक्त है जब देशो को सख्ती दिखानी चाहिए।

मंगल, 03 नवंबर 2020 - 01:39 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, France, SECOND WAVE

Courtesy: DAINIKBHASKAR