फ़ोटो: Hindustan times
पंजाब: 424 वीआईपी लोगों की सुरक्षा ली वापस, कई बड़े नाम शामिल
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने रिव्यू मीटिंग के बाद एक अहम फैसला लेते हुए राज्य के 424 वीआईपी लोगों की सुरक्षा वापस ले ली है। सरकार की माने तो पहले विचार किया गया था कि क्या ये वीआईपी लोगों को सुरक्षा की जरूरत है। जिनकी सुरक्षा वापस ली गई है उनमें अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, सिंगर सिद्धू मूसेवाला, शिअद के वरिष्ठ नेता चरण जीत सिंह ढिल्लों व और कई दिग्गज नाम शामिल है।
Tags: Bhagwant maan, Punjab Government, security personnel
Courtesy: News18hindi
फोटो: Jansatta
कुमार विश्वास को दी गई Y श्रेणी की सुरक्षा, केंद्र सरकार ने लिया फैसला
आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास को अब Y कैटेगरी की सुरक्षा मिली है। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने फरवरी 19 को ये फैसला किया है। बता दें कि कुमार विश्वास ने हाल ही में खुलासा किया था कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वो खालिस्तान के पहले पीएम या पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे। ये जानकारी मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने कुमार विश्वास को सशस्त्र सुरक्षा मुहैया कराई है।
Tags: Kumar Vishwas, MHA, Home Ministry, security personnel
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Dainik Bhaskar
पीएम की सुरक्षा काफिले में शामिल हुई मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड कार
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के मद्देनज़र विशेष सुरक्षा समूह यानी एसपीजी ने नई मर्सडीज मेबैक एस 650 गार्ड कार को पीएम की काफिले में शामिल किया है। पीएम मोदी की इस नई कार की सबसे खास बात यह है कि इसपर AK-47 राइफल और 15 किलो टीएनटी का भी असर नहीं होता है। करीब 12 करोड़ कीमत वाली इस कार की सवारी पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान कर चुके हैं।
Tags: mercedes maybach 650, bulletproof vehicle, PM Modi, security personnel
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटोः Reddit
जम्मू के घने जंगलों से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में बरामद किए हथियार
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि जम्मू में फ़रवरी 16 और 17 की रात रियासी जिले के मक्कीघर जंगल से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में एके-47 राइफल, अन्य हथियार और गोला-बारूद समेत ऑटोमेटिक राइफलें बरामद हुई है। यह सब हथियार ऐसे समय पर बरामद किये गए है जिस समय विदेशी दूतों का एक समूह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है। सभी विदेशी दूत राज्य से अनुच्छेद 370 के निरस्त होनें के बाद राज्य में हुए विकास कार्य पर ग्राउंड रिपोर्ट ले रहे है।
Tags: Jammu and Kashmir, Weapons, Terrorists, security personnel
Courtesy: Hindustan Samachar