Serena Willaims

फोटो: NDTV Sports

टेनिस दिग्गज सेरेना विलियम्स ने की संन्यास की घोषणा

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अगस्त 9 को प्रकाशित वोग लेख में संन्यास की घोषणा की। 40 वर्षीय ने 73 करियर एकल खिताब और 23 करियर युगल खिताब जीते हैं। इस बात की जानकारी सेरेना ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम के ज़रिये दी। उन्होंने लिखा, जीवन में एक समय ऐसा आता है जब हमें एक अलग दिशा में आगे बढ़ने का फैसला करना होता है। मैं टेनिस का आनंद लेती हूं। लेकिन अब उलटी गिनती… read-more

बुध, 10 अगस्त 2022 - 10:05 AM / by रितिका

Tags: Serena Williams, Tennis PLayer, Lawn Tennis, retirement

Courtesy: ABP Live

Serena Williams

फोटो: Sky Sports

टखने की चोट के बाद विंबलडन से जल्दी बाहर हुई सेरेना विलियम्स

सात बार की विंबलडन चैंपियन सेरेना विलियम्स जून 29 टखने की चोट के कारण खेल से हट गईं। आठवें ग्रैंड स्लैम एकल जीतने और मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी करने के अपने सपने के समाप्त होने के बाद विलियम्स ने आँखों में आँसू लेकर कोर्ट छोड़ दिया। सेरेना  अलियाक्संद्रा सासनोविच के साथ अपने पहले दौर के पहले सेट में 3-1 से आगे चल रही थी, पर पैर फिसलने के कारण उन्हें खेल छोड़ कर  चिकित्सा के लिए बाहर जाना पड़ा।

बुध, 30 जून 2021 - 12:15 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Serena Williams, Wimbledon 2021, injury

Courtesy: News 18

Serena-Williams & Elena-Rybakina

फोटो: Nation World News

फ्रेंच ओपन: 3 बार की चैंपियन सेरेना को हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंची 21 साल की रिबाकिना

कजाखिस्तान की एलिना रिबाकिना ने 3 बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स को हराकर फ्रेंच ओपन में बड़ा उलटफेर किया है। रिबाकिना ने सेरेना को  6-3 और 7-5 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया है। साल 2016 के बाद से सेरेना फ्रेंच ओपन के प्री क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं जा पाई है। अब अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए रिबाकिना को आगे अनास्तासिया का सामना करना होगा।

सोम, 07 जून 2021 - 03:30 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Serena Williams, French Open, Quarterfinals, Tennis Tournament

Courtesy: Bhaskar News

Serena Williams

फोटो: Master Class

ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सेरेना विलियम्स ने हासिल की शानदार जीत

अमेरिका की टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स ने ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के पहले दौर में फरवरी 8 को शानदार जीत हासिल कर ली है। सेरेना ने टूर्नामेंट के पहले दिन ही लॉरा सीजमुंड को 6-1, 6-1 के स्कोर से हराकर बेहतरीन जीत दर्ज की है। इस गेम में सेरेना ने अपनी सर्विस के समय लगभग 9 पॉइंट्स लूज़ किये और 16 विनर जड़े हैं। 24वें महिला एकल ग्रैंडस्लैम खिताब को जीतने वाली खिलाड़ी के सामने अब सेरेना ने एक चुनौती पेश की है। 

सोम, 08 फ़रवरी 2021 - 03:20 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Serena Williams, Australian Open, Tennis PLayer, Tennis Tournament

Courtesy: Hindustan Samachar

Victoria-Serena

फोटो: Scroll

US OPEN 2020: अजरेंका और सेरेना के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में सेरेना को करना पड़ा हार का सामना

US Open 2020 के महिला सिंगल्स सेमी फाइनल मैच में विक्टोरिया अजरेंका ने सेरेना विलियम्स को हरा दिया है। मैच की शुरुवात में सेरेना ने 6-1 के स्कोर के साथ ज़बरदस्त बाज़ी खेली थी, परन्तु फिर दूसरे सेट में अजरेंका ने अपने शानदार प्रदर्शन से मैच में 6-3 का स्कोर बनाकर मैच को एक नया मोड़ दे दिया। इसके बाद तीसरे सेट में भी अजरेंका ने 6-3 का स्कोर बनाकर जीत को अपने नाम कर लिया।

शुक्र, 11 सितंबर 2020 - 01:43 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Serena Williams, Victoria Azarenka, US OPEN 2020, Tennis Tournament

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Serena Williams

फोटो: CNN International

US Open 2020: सेमी फाइनल में पहुंची टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स

टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की स्वेताना पिरिनकोवा के खिलाफ पहले सेट में हार का सामना करने के बाद सितम्बर 5 को हुए मैच में सेरेना विलियम्स ने 4-6, 6-3, 6-2 के अंक से जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है । सेरेना विलियम्स US Open में ग्यारवीं बार सेमी फाइनल में पहुंची है। सेरेना ने जीतने के बाद कहा की,''आप मैच की इस तरह से शुरुआत नहीं चाहते हो लेकिन आप मैच का इस तरह से अंत करना चाहते हो।''

गुरु, 10 सितंबर 2020 - 01:27 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Serena Williams, Tennis Tournament, US Open

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Serena Williams

फोटोः Telengana Today

महिला टेनिस खिलाड़ी सरीना विलियम्स ने ऑर्थर ऐश स्टेडियम में 100 मैच जीतकर बनाया रिकॉर्ड

विश्व की नंबर 8 महिला टेनिस खिलाड़ी सरीना विलियम्स US ओपन में सितंबर सात को हुए 2 घंटे 28 मिनट लम्बे प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रीस की मारिया सक्कारी को 6-3,6-7 और 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल्स में पहुंच चुकी है। सरीना ने यह मैच ऑर्थर ऐश स्टेडियम में खेला और वे इस जीत के साथ ऑर्थर ऐश स्टेडियम में 100 मैच जीतने वाली पहली खिलाडी बन चुकी है। सरीना का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला बुल्गारिया की त्स्वेताना पीरोनकोवा से होगा।  

मंगल, 08 सितंबर 2020 - 02:10 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Serena Williams, US Open, Arthur Ashe Stadium, US OPEN 2020

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Serena Willalms

फोटोः Elle

US ओपन 2020: महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को मिली आसान जीत, सीधे सेटों से जीता मैच

भूतपूर्व नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने सितम्बर 3 को विश्व नंबर 117 रूसी खिलाड़ी मारग्रिटा गैस्पारयान को 6-2 और 6-4 से हराया। सेरेना के लिए ये जीत काफी आसान रही। उन्होंने ये मैच सीधे सेटों से जीत लिया। इसी जीत के साथ सेरेना विलियम्स यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंच चुकी है। सेरेना का अगला मुकाबला 27 वर्षीया दुनिया की नंबर 3 महिला टेनिस खिलाड़ी सलोन स्टीफन्स के साथ होगा। 

शुक्र, 04 सितंबर 2020 - 04:15 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Serena Williams, US Open, TENNIS

Courtesy: ABPLIVE