फोटो: NDTV Sports
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 12 साल बाद जीती सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए तीसरे मुकाबले में भारत ने आसानी से सात विकेट से जीत दर्ज की। दिल्ली में हुए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 99 रन बनाए। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर चार विकेट झटके। शाहबाज, सिराज और सुंदर ने 2-2 विकेट हासिल किए। भारत में पूरे 12वर्षों बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की है।
Tags: India, South Africa, series, one day series
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Latestly
फीफा ने किया भारत के सुनील छेत्री को सम्मानित, जारी की उनके जीवन और करियर पर तीन-एपिसोड श्रृंखला
विश्व फुटबॉल शासी निकाय फीफा ने भारतीय स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री के जीवन और करियर पर उनकी उपलब्धियों और गोल स्कोरिंग कारनामों के सम्मान में तीन-एपिसोड की श्रृंखला 'कैप्टन फैंटास्टिक' जारी की है। फीफा ने घोषणा करते हुए कहा कि तीन एपिसोड उसके स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फीफा+ पर उपलब्ध हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छेत्री की इस उपलब्धि तारीफ करते हुए कहा कि, इससे भारत में इस खेल की लोकप्रियता… read-more
Tags: Football, FIFA, honours, Sunil Chhetri, releases, series
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Times Now Navbharat
गौहर खान ने सीरीज 'शिक्षा मंडल' के लिए घुड़सवारी की ली ट्रेनिंग
बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान जल्द ही अपकमिंग सीरीज 'शिक्षा मंडल' में नजर आने वाली है। इस वेब सीरीज के लिए उन्होंने मात्र एक दिन में ही घुड़सवारी सीखी है। बता दें कि ये सीरीज एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी। इसमें गौहर एक पुलिस वाले की भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा कि इस सीरीज में उन्होंने कई स्टंट किए है। सीरीज के लिए एक दिन में ही घुड़सवारी सिखी क्योंकि अधिक समय नहीं था।
Tags: Gauhar Khan, MX player, series, web series
Courtesy: NDTV News
फोटो: Dainik Bhaskar
दिल्ली क्राइम सीजन 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज
दिल्ली क्राइम सीजन 2 का ट्रेलर नेटफ्लिक्स पर मेकर्स ने अगस्त आठ को जारी कर दिया है। डीसीपी वर्तिका सिंह के तौर पर शेफाली शाह फिर से दमदार दिखाई दे रही है। ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया है। सीरीज को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर अगस्त 26 को लॉन्च किया जाएगा। ट्रेलर ने फैंस का एक्साइटमेंट काफी बढ़ा दिया है।
Tags: Delhi Crime, series, Netflix, Shefali Shah
Courtesy: news 18
फोटो: khabariclub
वेब सीरीज गांधी में दिखेंगे प्रतीक गांधी, हंसल मेहता करेंगे निर्देशन
महात्मा गांधी के जीवन पर एक सीरीज बनाने की घोषणा के बाद आदित्य बिरला ग्रुप और अप्लॉज एंटरटेनमेंट मल्टी सीजन वेब सीरीज का निर्माण कर रहे है। ये सीरीज भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित है। इस वेब सीरीज में अभिनेता प्रतीक गांधी नजर आएंगे। इस सीरीज को हंसल मेहता डायरेक्ट करेंगे। स्कैम 1992 को मिली सफलता के बाद ये पहला मौका है जब हंसल और प्रतीक की जोड़ी साथ आएगी।
Tags: scam 1992, hansal Mehta, series, web series, Prateek Gandhi
Courtesy: news 18
फोटो: NDTV
टेस्ट की हार का बदला लेने के लिए T20 की कमान संभालेंगे रोहित शर्मा
इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है। इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद टेस्ट की हार का बदला लेने के लिए T20 की कमान संभालेंगे। सीरीज का पहला मुकाबला साउथम्प्टन के रोस बाउल स्टेडियम में 7 जुलाई को खेला जाएगा। संजू सैमसन भी टी20 टीम का हिस्सा हैं। दिनेश कार्तिक विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालेंगे।
Tags: India, Rohit Sharma, T20, test, series
Courtesy: News18
फोटो: BBC
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड ने भारत को हराकर सात विकेट से जीता
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड ने सात विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। यह मैच जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने 378 रन का लक्ष्य था। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। कोरोना की वजह से पांचवां मैच नहीं हो पाया था। यह मैच अब खेला गया और इंग्लैंड ने जीत हासिल कर सीरीज की हार टाल दी।
Tags: test, England, India, Draw, series
Courtesy: News18
फ़ोटो: Gadget360
Google साल के अंत तक लांच कर सकता है Pixel 7 series स्मार्टफोन
Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro गूगल के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस हैंडसेट के लॉन्च से काफी पहले ऑनलाइन सामने आए चुके हैं। बता दें इस सीरीज के इस साल के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है। Pixel 7 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। अपकमिंग Pixel 7 Series में Google और Samsung द्वारा डेवलप किए गए Tensor प्रोसेसर के अलावा Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा।
Tags: Pixel, Google, Smartphone, series
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: NDTV
Apple iphone 14 की लांच डेट हुई लीक, इस दिन होगी रिलीज
Apple इस साल कई अन्य प्रोडक्ट्स के साथ iPhone 14 सीरीज को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में हैं। लीक से पता चलता है कि यह इवेंट 13 सितंबर, 2022 को होने वाली है। इवेंट के दौरान iPhone 14 के अलावा ऐपल AirPods Pro Pro 2 और तीन Apple वॉच को भी लॉन्च कर सकती हैं। हालांकि अभी तक खुद ऐपल ने इस लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है कि सीरीज को कब पेश किया जाएगा।
Tags: Apple, iphone, series, Date Leak, air pods
Courtesy: Navbharat Times
फ़ोटो: Hindustan
Oppo Reno 8 जल्द हो सकता है लॉन्च, Dimensity 1300 प्रोससर से होगा लैस
Oppo Reno 8 SE के जल्द लॉन्च हो सकता है। फोन में 6.43 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकता है। स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 1300 प्रोससर के साथ आ सकता है। Oppo Reno 8 SE में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। Oppo Reno 8 सीरीज जून के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है। इसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा।
Tags: Oppo, Reno, series, Smartphone
Courtesy: Zee News