Adar Poonawalla

फोटो: Indian Express

अदार पूनावाला ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

कोविडशील्ड वैक्सीन की निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने अगस्त 6 को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कोरोना टीकों के उत्पादन बढ़ाने को लेकर चर्चा की। अदार पूनावाला ने कोरोना की नई वैक्सीन कोवोवैक्स को अक्टूबर तक लॉन्च करने की बात कही है। हालांकि उन्होंने इसकी कीमतों को लेकर अभी कुछ नहीं कहा। उन्होंने उत्पादन बढ़ाने को लेकर सरकार की ओर से किए गए प्रयासों की भी तारीफ की। 

शनि, 07 अगस्त 2021 - 08:30 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Coronavirus, Serum Institute of India, Adar Poonawalla, Amit Shah

Courtesy: Aaj Tak News

Sputnik-V

फोटो: Business Standard

सीरम इंस्टीट्यूट को मिली स्पुतनिक-V बनाने की मंजूरी

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-V बनाने की मंज़ूरी मिल गई है। इससे पहले भारत में सिर्फ डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज स्पुतनिक-V वैक्सीन बना रही थी। अब सीरम इंस्टीट्यूट कोवीशील्ड के साथ स्पूतनिक-V वैक्सीन भी बनाएगा। सीरम इंस्टीट्यूट दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी है। दुनियाभर के 60% बच्चों को सीरम इंस्टीट्यूट की कोई न कोई वैक्सीन जरूर लगी है। सीरम इंस्टीट्यूट पोलियो, टिटनस, HIV, BCG, आर-हैपेटाइटिस-बी, खसरा और… read-more

शनि, 05 जून 2021 - 09:35 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Sputnik-V, Russian Corona Vaccine, Serum Institute of India, COVISHIELD

Courtesy: Bhaskar

Adar poonawalla

फोटो: Forbes India

स्पुतनिक-V वैक्सीन का निर्माण कर सकती है सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

रूस की कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक-V के निर्माण के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से अनुमति मांगी है। फिलहाल भारत में स्पुतनिक-V का निर्माण डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज द्वारा किया जा रहा है। भारत में आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण प्रक्रिया के तहत अप्रैल 12 को स्पुतनिक-V को रजिस्टर्ड किया गया था। भारत में स्पुतनिक-V वैक्सीन का इस्तेमाल मई 14 से शुरू कर दिया गया था। बता दें ,स्पुतनिक-V की प्रभावकारिता 97.6 फीसदी है।

गुरु, 03 जून 2021 - 03:20 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Serum Institute of India, Sputnik-V, Coronavirus, Covid-19

Courtesy: Abplive

Covishield

फोटो: The Financial Express

कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज में होगा 12 हफ्ते का अंतर

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की दूसरी डोज लगवाने के समय बढ़ाकर 12 हफ्ते कर दिया गया है। सरकार के अनुसार ब्रिटेन ने कोविशील्ड की दूसरी डोज का अंतर अपने देश की कोरोना स्थिति को देखते हुए लिया है। सरकार ने कहा है कि हमारा इस अंतर को बढ़ाने का फैसला वैज्ञानिकों की रिसर्च और आकलन पर आधारित है। बता दें, पहले कोविशील्ड की दो डोज के बीच का अंतर 28 दिन था।

रवि, 16 मई 2021 - 08:50 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Covishield vaccine, Covid-19, Covaxin, Serum Institute of India

Courtesy: Amarujala News

Adar Poonawala

फोटो: Forbes India

मई 20 के बाद महाराष्ट्र को मिलेगी 1.5 करोड़ कोविशिल्ड की डोज

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से वादा किया है कि मई  20 के बाद महाराष्ट्र को कोविशील्ड की 1.5 करोड़ डोज दी जाएगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि 1.5 करोड़ डोज मिलने के बाद 18-44 उम्र वर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा। फिलहाल सरकार ने 18-44 उम्र वर्ग के लोगों के लिए अस्थायी रूप से टीकाकरण बंद कर दिया है।

गुरु, 13 मई 2021 - 11:32 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Covishield vaccine, Serum Institute of India, Adar Poonawalla, Maharashtra Government

Courtesy: Ndtv Hindi News

Adar poonawala

फ़ोटो: Indian express

भारत के रसूखदार लोग वैक्सीन को लेकर कर रहे हैं परेशान: अदार पुनावाला

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने लंदन में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा है कि भारत में रसूखदार लोग उन्हें वैक्सीन की मांग को लेकर परेशान कर रहे है। द टाइम्स को दिए गए अपने इंटरव्यू में पूनावाला ने कहा है कि लोग उन्हें कॉल करके धमकी देकर वैक्सीन मुहैया कराने का दबाव बना रहे है। बता दें कि उन्हें सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा भी दी है।

रवि, 02 मई 2021 - 02:17 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Adar Poonawalla, Serum Institute of India, Y-Category security, Modi Government

Courtesy: Live hindustan

Modi govt

फ़ोटो: Indian Express

दवा निर्माता कंपनी से भारत सरकार ने की वैक्सीन के दाम कम करने की मांग

भारत सरकार ने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन निर्माता दवा कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया व भारत बायोटेक से उनके वैक्सीन के दाम कम करने की मांग की है। हालिया तय किये गए दाम के मुताबिक कोरोना की दवा 400 रुपये के न्यूनतम मूल्य से शुरू होकर 1200 रुपये तक कि कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, मई 1 से शुरू होने वाले टीकाकरण से पहले सरकार ने इसके दाम और कम करने की मांग भी कर दी है।

मंगल, 27 अप्रैल 2021 - 04:35 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Bharat biotech, Serum Institute of India, Modi Government

Courtesy: Live Hindustan

Serum Institute of India fixes price of covishield

फोटो: PAHO

400 रुपए में सरकारी अस्पतालों में मिलेगी कोविशील्ड वैक्सीन की एक खुराक 

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने राज्यों और प्राइवेट अस्पतालों के लिए वैक्सीन की एक डोज की कीमत तय कर दी है। इसके अनुसार 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए सरकारी अस्पतालों में 400₹ और प्राइवेट अस्पतालों में 600₹ में कोविशील्ड वैक्सीन की खुराक मिलेगी। सीरम ने दावा किया है कि अन्य विदेशी वैक्सीन के मुकाबले उनकी वैक्सीन की कीमत कम है। कंपनी कुल उत्पादन का 50% हिस्सा केंद्र सरकार और शेष को तय कीमत पर खुले बाज़ारों में बेचेगी। 

बुध, 21 अप्रैल 2021 - 11:30 AM / by Shruti

Tags: Covishield vaccine, Serum Institute of India, Central Government, State goverment

Nirmala sitharaman

फ़ोटो: DNA India

वैक्सीन बनाने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट व भारत बायोटेक को आर्थिक सहायता देगी केंद्र सरकार

कोरोना की दवा निर्मित करने वाली दवाई निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया व भारत बायोटेक को केंद्र सरकार 4500 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। यह सहायता और दवाइयों के निर्माण करने के लिए की जाएगी जिसमें 3000 करोड़ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को व 1500 करोड़ भारत बायोटेक को दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार इस फैसले पर आधिकारिक मुहर लगने के बाद केन्द्रीय वित्त मंत्रालय तय राशि को स्वास्थय मंत्रालय को जारी कर देगा।

मंगल, 20 अप्रैल 2021 - 09:32 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Serum Institute of India, Bharat biotech, Modi Government

Courtesy: Aajtak

Vaccination

फ़ोटो: DW news

संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख सरकार ने दिए 12 करोड़ वैक्सीन बनाने के आर्डर

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलें एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं और इससे निपटने के लिए सरकार ने वैक्सीन के 12 करोड़ डोज़ का आर्डर दे दिया है। यह आर्डर भारत के वैक्सीन निर्माता कम्पनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया व भारत बायोटेक को दिया गया है। जिसमें 1 करोड़ डोज़ सीरम इंस्टीट्यूट के कोविशिल्ड टीके के होंगे एवं बचे हुए टीके भारत बायोटेक के कोवैक्सीन के होंगे। बता दें कि भारत में अभी तक 4.36 करोड़ डोज़ से टीकाकरण किया जा चुका है।

रवि, 21 मार्च 2021 - 09:54 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Serum Institute of India, Bharat biotech, Modi Government

Courtesy: Live hindustan