फोटो: Jansatta
होटल और रेस्टोरेंट में खाने के बिल में अब लगेगा सर्विस चार्ज, CCPA ने जारी किए दिशानिर्देश
होटल और रेस्टोरेंट में खाना खाने पर अब सर्विस चार्ज नहीं देना पड़ेगा। इस संबंध में राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने बड़ा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब किसी भी व्यक्ति को होटल या रेस्टोरेंट में खाना खाने पर सर्विस चार्ज नहीं देना पड़ेगा। CCPA द्वारा जारी की गयी नई गाइडलाइंस के मुताबिक होटल या रेस्टोरेंट खाने के बिल पर ऑटोमेटिक या डिफ़ॉल्ट किसी भी तरह से सर्विस चार्ज नहीं लगा… read-more
Tags: CCPA, issues, guidelines, service charge, Restaurants
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Mint
केंद्र सरकार ने रेस्टोरेंट सर्विस चार्ज पर की सख्ती
केंद्र सरकार ने रेस्टोरेंट द्वारा लगाए जाने वाले सर्विस चार्ज को अवैध बताया है। एनआरएआई को नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा है कि इसे तुरंत रोका जाए। सर्विस चार्ज लगाने के कारण ग्राहकों पर काफी असर होता है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि सरकार इस संबंध में लीगल फॉर्म्यूलेशन लाने की तैयारी में है। रेस्टोरेंट को इसे मानना अनिवार्य होगा। बता दें कि रेस्टोरेंट आमतौर पर 10 प्रतिशत सर्विस चार्ज लेते हैं।
Tags: service charge, Restaurants, Indian restaurant, Central Government
Courtesy: NEWS 18 HINDI
फ़ोटो: Mint
एक्सिस बैंक:जून 1 से सैलरी और सेविंग्स अकाउंट्स पर सर्विस चार्जेस में होगी बढ़ोतरी
एक्सिस बैंक ने कुछ नए बदलाव किए है जिसमें अब जून 1 से सैलरी और सेविंग्स अकाउंट्स पर सर्विस चार्जेस में बढ़ोतरी की गई है। वहीं, अन्य बदलाव में अब बैंक ने जून 1 से सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस की सीमा में बढ़ोतरी कर दी है,जिसमें मिनिमम बैलेंस नहीं रहने पर लगने वाले मासिक सर्विस चार्ज को भी बढ़ा दिया है। साथ ही चेक बुक के प्रति लीफ की कीमत 2.50 रुपए से बढ़ाकर 4 रुपए कर दी गई है।
Tags: Axis Bank, service charge, savings account
Courtesy: Live hindustan