Shabnam

फोटो: Tv9

आज़ादी के बाद पहली बार किसी महिला अपराधी को मिलेगी फांसी की सज़ा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में भारत की आज़ादी के बाद पहली बार किसी महिला अपराधी को फांसी दी जाएगी, जिसकी तारीख डेथ वारंट आते ही की जाएगी। इस इकलौते महिला फांसीघर में शबनम नाम की महिला को अप्रैल 2008 में प्रेमी के साथ मिलकर अपने सात परिजनों की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर देने के अपराध में फांसी पर लटकाया जाएगा। महिला फांसीघर 150 साल पहले मथुरा जेल में बनाया गया था, जिसमें आज़ादी के बाद से अब तक किसी महिला को फांसी की सजा नहीं दी गई।

गुरु, 18 फ़रवरी 2021 - 03:51 PM / by Shruti

Tags: Shabnam executions, Murder Cases, Uttar Pradesh, Mathura

Courtesy: TV9 Hindi News