Shakib Al Hasan

फोटो: The Indian Express

शाकिब अल हसन बने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने अक्टूबर 21 को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलते हुए चार विकेट चटकाए। इन चार विकेट की बदौलत वो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के 39 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। हालांकि अफरीदी ने 34 मैचों 39 विकेट लिए थे जबकि शाकिब ने 29 मैचों में ही यह कारनामा कर दिखाया।

शुक्र, 22 अक्टूबर 2021 - 04:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: shakib al Hasan, Shahid Afridi, T20 World Cup, Bangladesh

Courtesy: Amar Ujala

Scotland vs Bangladesh

फोटो: Republic World

टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को 6 रनों से दी मात

स्कॉटलैंड और बांग्लादेश के बीच अक्टूबर 17 को खेले गए मैच को स्कॉटलैंड ने 6 रन से जीत लिया है। इस हार बाद बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब बांग्लादेश को सुपर-12 में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए दोनोंं मुकाबले जीतने होंगे। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 140 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और कोई भी बल्लेबाज स्कॉटलैंड की गेंदबाजी के आगे नहीं टिक सका।

सोम, 18 अक्टूबर 2021 - 12:55 PM / by अजहर फारूक

Tags: Scotland, Bangladesh, T20 World Cup, shakib al Hasan

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Shakib al hasan banned for 4 matches

फ़ोटो: Zee News

शाकिब अल हसन पर लगे 4 मैचो के बैन के बाद, अंपायर पर भी गिर सकती है गाज

ढाका प्रीमियर लीग में अंपायर से बत्तमीज़ी करने पर शाकिब अल हसन पर 4 मैचो के बैन के बाद अब उस अंपायर की जान भी हलक में अटक गई है। बता दे कि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने ढाका प्रीमियर लीग में पक्षपाती अंपायरिंग के आरोप की जांच करने के समिति गठित की है। उन्होंने कहा, चूंकि उन्हें किसी क्लब या खिलाड़ियों से पक्षपाती अंपायरिंग की आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है, इसलिए उन्होंने समिति का गठन किया है।

मंगल, 15 जून 2021 - 08:45 PM / by अजहर फारूक

Tags: Dpl, BCB, shakib al Hasan, umpire

Courtesy: Zee News

Shakib-Al-Hasan

फोटो: ESPNCricinfo

शाकिब-अल-हसन पर लगाया गया तीन मैचों का प्रतिबंध

बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब-अल-हसन पर उनके बेहद खराब बर्ताव के चलते ढाका प्रीमियर लीग में अगले तीन मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ उनके ऊपर 5 लाख बांग्लादेशी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। बता दें, ढाका प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान शाकिब ने पहले स्टंप्स पर लात दे मारी और मैच खत्म होने पर तीनों स्टंप्स उखाड़ कर जमीन पर पटक दिए। हालाँकि, अब उन्होंने माफ़ी मांग ली है।

रवि, 13 जून 2021 - 04:20 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: shakib al Hasan, Bangladesh, Cricket, Dhaka

Courtesy: Ndtv Hindi News

Shakib Al Hasan

फोटो: Daily India Sports

अंपायर के आउट ना देने पर बुरी तरह भड़के शाकिब-अल-हसन

बांग्लादेशी स्टार ऑल-राउंडर शाकिब अल हसन ने एक घरेलू मैच के दौरान अपना आपा खो दिया। अपनी गेंदबाजी के दौरान उन्होंने आउट की अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद शाकिब ने स्टंप्स को लात मार दी, जिसके तुरंत बाद बारिश की वजह से मैच रोके जाने से निराश शाकिब ने स्टंप्स को जमीन पर पटक दिया। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शाकिब को खूब… read-more

शनि, 12 जून 2021 - 06:15 PM / by अमन शुक्ला

Tags: shakib al Hasan, Bangladesh Cricket, Cricket, sports

Courtesy: Ndtv Hindi News

Shakib Al Hasan

फोटो: Times Of India

आईपीएल के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे शाकिब अल हसन

यूएई में होने वाले आईपीएल के बाकी बचे मैचों में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान नहीं खेल पाएंगे। सितंबर में बांग्लादेश इंग्लैंड के साथ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज घर पर खलेगा, जिस कारण इन दोनों खिलाड़ियों को एनओसी नहीं दी जाएगी। इसकी जानकारी खुद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दी है। बता दें, आईपीएल के बाकी बचे हुए मैच सितंबर 19 से अक्टूबर 10 तक यूएई में खेले जाएंगे।

सोम, 31 मई 2021 - 08:15 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: shakib al Hasan, Mustafizur Rahman, Bangladesh, VIVO IPL

Courtesy: Ndtv Hindi News

T20 test series

फोटो: Sportingfree

तमीम इकबाल ने टी20 टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने से किया इंकार

एक जूम प्रेस वार्ता में वनडे सीरीज से पहले बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने व्यक्तिगत कारणों से न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला के लिए टीम छोड़ने का फैसला किया हैं। इससे पहले भी शाकिब अल हसन ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम के साथ जाने से मना कर दिया था। अब तमीम के भी पीछे हटने से बांग्लादेश की टीम थोड़ी कमजोर नज़र आ सकती है। फिलहाल तमीम ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए बताया है कि वो वनडे सीरीज में टीम के साथ बने… read-more

गुरु, 18 मार्च 2021 - 08:50 PM / by Shruti

Tags: T20 Cricket, Newzeland Vs Bangladesh, Tamim Iqbal, shakib al Hasan

Courtesy: Sports Keeda News