फोटो: Newstrack
शकीरा पर लगा टैक्स चोरी का आरोप, हो सकती है जेल
सिंगर शकीरा पर 117 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगा है। आरोप लगने के बाद माना जा रहा है कि उन्हें स्पेल की जेल में हवा खानी पड़ सकती है। शकीरा को कुल आठ वर्षों की जेल हो सकती है। बार्सिलोना के प्रॉसीक्यूटर ने मांग की है कि शकीरा पर 24 मिलियन यूरो का फाइन लगना चाहिए। शकीरा ने वर्ष 2012 से 2014 तक की कमाई का टैक्स भुगतान नहीं किया है।
Tags: Shakira, tax, Fine, Jail
Courtesy: AajTak