फोटो: Latestly
आरबीआई ने बढ़ाया रेपो रेट, औऱ महंगा होगा घर लेना
भारतीय रिजर्व बैंक ने आज सुस्त कोर मुद्रास्फीति का हवाला देते हुए ब्याज दर को 25 बीपीएस से बढ़ाकर 6.5% करने की घोषणा की। रेपो रेट में बढ़ोतरी से होम, कार लोन और ईएमआई में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने सर्वसम्मति से पॉलिसी रेपो दर में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी करने और मुद्रास्फीति के दृष्टिकोण पर "मजबूत निगरानी" रखने का… read-more
Tags: RBI, hikes, interest rate, home car loan, emis, SHAKTIKANTA DAS
Courtesy: India TV
फोटो: Latestly
RBI MPC Meet: आरबीआई ने की रेपो रेट में 50 bps की बढ़ोतरी, महंगा होगा लोन
महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज बेंचमार्क लेंडिंग रेट 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5.40 फीसदी कर दिया। नवीनतम वृद्धि के साथ, रेपो दर या अल्पकालिक उधार दर जिस पर बैंक उधार लेते हैं, 5.15 प्रतिशत के पूर्व-महामारी स्तर को पार कर गया है। आरबीआई गवर्नर ने बताया कि, ग्लोबल स्तर पर महंगाई चिंता का विषय है। उभरते बाजारों के घरेलू, वैश्विक खतरे बढ़े हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी… read-more
Tags: RBI GOVERNOR, SHAKTIKANTA DAS, Hike, repo rate
Courtesy: Zeebiz
फोटो: The Hindu
सरकार ने तीन साल तक बढ़ाया आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के कार्यकाल को केंद्र सरकार ने तीन साल के लिए बढ़ा दिया है। आरबीआई गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास का कार्यकाल दिसंबर 10 को खत्म होना था। अक्टूबर 28 को देर रात कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इसे मंजूरी दी। शक्तिकांत दास को दिसंबर 11, 2018 को ऊर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद आरबीआई गवर्नर के पद के लिए नियुक्त किया गया था।
Tags: RBI, SHAKTIKANTA DAS, National
Courtesy: Zee News Hindi
फोटोः TV9 Bharat
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इंटरनेट बैंकिंग सेवा में किए बदलाव
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने घोषणा की है कि इंटरनेट बैंकिंग सेवा के IMPS से अब ग्राहक 5 लाख रुपए तक का ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। इसके द्वारा ग्राहक इंस्टेंट फंड ट्रांसफर भी 24 घंटे कर पाएंगे। इसके साथ ही मोबाइल बैंकिंग ऐप्स, बैंक ब्रांच ATMs, IVRS, SMS, RTGS और NEFT की सुविधाएं भी ग्राहक प्राप्त कर सकते हैं। RBI के अनुसार इसके बाद डिजिटल पेमेंट में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
Tags: imps transaction, RBI, Reserve bank of India, SHAKTIKANTA DAS
Courtesy: ABP News
फोटो: Hindustan Times
रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अक्टूबर 8 को हुई मौद्रिक नीति की बैठक में फैसला लिया कि रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। इसकी जानकारी आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी है। अब रेपो रेट 4% और 3.35% ही रहेगी। ये लगातार आठवीं बार है जब रेपो रेट समान रखी गई है। बता दें कि आरबीआई की छह सदस्यों वाली मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ने तीन दिनों के बैठक के बाद ये फैसला किया है।
Tags: RBI GOVERNOR, Reserve bank of India, repo rate, SHAKTIKANTA DAS
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Times Now News
मजबूत, निष्पक्ष घरेलू अर्थव्यवस्था के लिए योजना बनाने की जरूरत : शक्तिकांत दास
48 वें AIMA राष्ट्रीय प्रबंधन सम्मेलन में बोलते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने सितंबर 22 को कहा कि, इस बात के संकेत हैं कि दुनिया कोरोनावायरस महामारी के प्रभाव से उभर रही है। दास ने कहा "कोविड -19 हमारे युग में एक वाटरशेड घटना है। इसने जीवन और आजीविका की व्यापक तबाही मचाई है। इस सदमे के बहुत कम समानताएं हैं"। दास ने कहा, "महामारी विश्व अर्थव्यवस्था पर अमिट छाप छोड़ सकती है"
Tags: SHAKTIKANTA DAS, Economy, Employment
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: New Indian Express
RBI गवर्नर ने कही भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ बातें
भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अक्टूबर 21 को कहा है कि, ''सरकार और केंद्रीय बैंक की उदार एवं अनुकूल मौद्रिक एवं राजकोषीय नीतियों के चलते भारत आर्थिक पुनरूत्थान की देहली पर खड़ा है।'' शक्तिकांत दास ने बताया कि उन्होंने खुद NBFC से बातचीत की है, कोरोना का संकट कम होते ही RBI सभी बैंक्स एयर बैंकिंग वित्तयी कंपनियों (NBFC) से उन पर दबाव का आतंरिक विश्लेषण करने को कहेगा।
Tags: RBI, RBI GOVERNOR, SHAKTIKANTA DAS
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR