NSE

फोटोः Mint

शुरू हुई टॉप अमेरिकी कंपनियों में इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग

भारतीय निवेशक अब NSE के जरिए Google, Apple और Tesla के शेयरों में ट्रेड कर सकेंगे। भारतीय स्टॉक एक्सचेंज से अमेरिकी कंपनियों में ट्रेडिंग की शुरुआत मार्च तीन से हुई है। अब गूगल, एप्पल और टेस्ला जैसी अमेरिकी कंपनियों में पैसा लग सकता है। स्टॉक एक्सचेंज ने इन कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग के लिए विंडो खोल दी है। ट्रेडिंग NSE IFSC प्लेटफॉर्म के जरिए होगी। शेयरों में ट्रेडिंग, क्लियरेंस, सेटलमेंट और होल्डिंग IFSC अथॉरिटी के रेगुलेटरी स्ट्रक्चर… read-more

गुरु, 03 मार्च 2022 - 04:30 PM / by Abhishek Kumar

Tags: SHARE MARKET, Foreign Investments, NATIONAL STOCK EXCHANGE

Courtesy: Jagran News

Stock market

फोटोः Business Today

भारतीय शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट, BSE Sensex 1,000 अंक गिरा

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में BSE Sensex 1,000 अंकों तक नीचे आया, इंडेक्स 16,400 के नीचे आ गया। फरवरी 28 की सुबह 9:31 बजे सेंसेक्स 1,004 अंक यानी 1.80 फीसदी गिरकर 54,854 पर था। वहीं निफ्टी 268 अंक या 1.61 फीसदी गिरकर 16,390 के लेवल पर रहा। सेंसेक्स में पावरग्रिड, टाटा स्टील और सन फार्मा को छोड़कर सभी शेयर लाल दिखा रहे हैं। ब्रेंट क्रूड 5 फीसदी की तेजी के साथ 99.61 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था।

सोम, 28 फ़रवरी 2022 - 11:55 AM / by Abhishek Kumar

Tags: SHARE MARKET, BSE SENSEX, NSE NIFTY

Courtesy: Ndtv India

LIC IPO is launching soon

फोटो: Jansatta

LIC में लगेगा एफडीआई, केन्द्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी

भारतीय बीमा कंपनी एलआईसी में अब एफडीआई लगेगा। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने फरवरी 26 को आइपीओ लाने की तैयारी में जुटी भारतीय जीवन बीमा (LIC) में विदेशी फंड की सीमा 20 प्रतिशत की है। देश के अब तक के सबसे बड़े पब्लिक ऑफर के लिए प्लेटफार्म तैयार करते हुए एलाईसी ने फरवरी 13 को सेबी से क्लीन चिट हासिल कर ली है। बीमा कंपनी के कर्मचारियों और पालिसीधारकों को… read-more

शनि, 26 फ़रवरी 2022 - 07:50 PM / by Himanshu Singh Baghel

Tags: SHARE MARKET, Life insurance, India

Courtesy: Dainik Jagran

Share Market Crash Today

फोटो: Irshivideos

Russia-Ukraine: रूस युक्रेन की जंग में क्रैश हुआ भारतीय शेयर मार्केट

बैंकिंग शेयर्स में गिरावट के बीच निवेशकों को लगभग 7 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले की घोषणा के बाद दुनिया के सभी शेयर बाजार गिरावट में हैं। आज सेंसेक्स 1,814 अंक नीचे 55,416 पर खुला, इसने पहले घंटे में 55,984 का ऊपरी और 55,375 का निचला स्तर बनाया। टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एयरटेल, इंडसइंड बैंक, ICICI बैंक के शेयर्स 3-3% से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई हैं।

गुरु, 24 फ़रवरी 2022 - 02:45 PM / by Himanshu Singh Baghel

Tags: Russia, Ukraine Russia Crisis, SHARE MARKET

Courtesy: AAJTAK LIVE

Share Market

फोटो: The Economic Times

Share Market में साल की सबसे बड़ी गिरावट गिरावट :सेंसेक्स 1747 अंक गिरा

यूक्रेन रूस को लेकर बन रही युद्ध की स्थिति और देश में सबसे बड़ा बैंक घोटाले के बाद फरवरी 14 को शेयर बाजार में 8.5 लाख करोड़ रुपए की भारी गिरावट आई है। सेंसेक्स में 1747.08 अंक गिरकर 56,405.08 अंक पर रहा। इसी तरह निफ्टी 531.95 अंक गिरकर 16,842.80 अंक पर बंद हुआ, जिसमें एचपीसीएल, बीपीसीएल, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक तक नुकसान में रहे। इसके साथ कच्चे तेल की कीमतें 7 साल के ऊपरी स्तर पर हैं। 

सोम, 14 फ़रवरी 2022 - 06:20 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: SHARE MARKET, BSE SENSEX, NSE sensex, Nifty

Courtesy: Oneindia.com

Share Market

फोटो: Quora

साल के अंतिम दिन बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

इस साल और सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार में अच्छा कारोबार हुआ है। दिसंबर 31 को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 459.50 अंकों की बढ़त के साथ 58253 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 17354.05 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के लिहाज यह सप्ताह शेयर बाजार के लिए अच्छा साबित हुआ है। दिसंबर 31 को एशियन पेंट्स, रिलायंस, टाटा मोटर्स और कोटक महिंद्रा जैसे शेयर्स बढ़त में रहे। 

शुक्र, 31 दिसम्बर 2021 - 05:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Sensex, Nifty, business, SHARE MARKET

Courtesy: Dainik Bhaskar

Share Market

फोटो: The Financial Express

लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

शेयर बाजार दिसंबर 28 को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ है। दिसंबर 28 को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 447 अंक बढ़कर 57,897.48 जबकि एनएसई निफ्टी 147 अंकों की उछाल के साथ 17,233.25 अंकों पर बंद हुआ। इससे पहले दिन के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इससे पहले दिसंबर 28 को भी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। 

मंगल, 28 दिसम्बर 2021 - 07:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Sensex, Nifty, SHARE MARKET, business

Courtesy: Dainik Bhaskar

Share Market

फोटो: The Financial Express

शुरुआती गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, हरे निशान पर हुआ बंद

शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले दिन यानि दिसंबर 27 को अच्छा कारोबार किया है। दिन की शुरुआत में शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन इसके बाद शेयर बाजार ने अच्छा कारोबार किया। कारोबार के अंत तक सेंसेक्स 296 अंकों की बढ़त के साथ 57,420 जबकि एनएसई निफ्टी 82 अंकों की बढ़त के साथ 17,086 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट दर्ज की गई थी। 

सोम, 27 दिसम्बर 2021 - 05:10 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Sensex, Nifty, SHARE MARKET, business

Courtesy: Amar Ujala News

Share Market Decline

फोटो: The Economic Times

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। दिसंबर 24 को सेंसेक्स 0.33 फीसदी अंकों की गिरावट के साथ 57124.31 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 0.40 फीसदी अंकों की गिरावट के साथ 17003.75 अंकों पर बंद हुआ। दिसंबर 24 को पूरा दिन शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी रहा, लेकिन अंत में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि इस पूरे सप्ताह शेयर बाजार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। 

शुक्र, 24 दिसम्बर 2021 - 05:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Sensex, Nifty, business, SHARE MARKET

Courtesy: Aaj Tak News

Share Market

फोटो: Next TV

लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

शेयर बाजार में दिसंबर 22 को अच्छी तेजी देखने को मिली है। दिसंबर 22 को दिन के अंत तक सेंसेक्स 611.55 अंक की उछाल के साथ 56,930.56 जबकि निफ्टी 184.60 अंक की बढ़त के साथ 16,955.48 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के लिहाज से दिसंबर 22 का दिन शेयर बाजार के लिए अच्छा साबित हुआ। यह लगातार दूसरा दिन है जब शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ हो।

बुध, 22 दिसम्बर 2021 - 05:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Sensex, Nifty, business, SHARE MARKET

Courtesy: News 18 Hindi