फोटो: Latestly
दिल्ली कोर्ट ने शरजील इमाम को किया 2019 जामिया हिंसा मामले में बरी
दिल्ली की साकेत अदालत ने 2019 के जामिया हिंसा मामले में शारजील इमाम को बरी कर दिया है। इस मामले में शरजील को 2021 में जमानत मिली थी। कोर्ट ने शरजील के अलावा इसी मामले में आसिफ इकबाल तनहा को भी बरी कर दिया था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अरुल वर्मा ने 2019 में जामिया नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में उन्हें आरोप मुक्त कर दिया।
Tags: Delhi Court, discharges, sharjeel Imam, jamia violence case
Courtesy: Jagran News
फोटो: Scroll.
देशद्रोह मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी शरजील इमाम को जमानत
CAA विरोध के दौरान साल 2019 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नवंबर 27 को जमानत दे दी है। शरजील इमाम ने अपने उस भाषण में प्रदर्शनकारियों से भारत से अलग होने को कहा था। शरजील इमाम ही शाहीन बाग के प्रमुख आयोजकों में था। फिलहाल शरजील इमाम तिहाड़ जेल में बंद है, क्योंकि उस पर दिल्ली दंगे भड़काने का भी आरोप है।
Tags: sharjeel Imam, CAA, Delhi, Allahabad High Court
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फ़ोटो: Getty images
उमर खालिद व शरजील इमाम के खिलाफ पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, यूएपीए के तहत मुकदमा
दिल्ली में हुई हिंसा मामलें में यूएपीए एक्ट के तहत जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद पर कार्यवाही की जा रही है। अब दिल्ली पुलिस ने शरजील ईमाम व खालिद के केस में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की ओर से कड़कड़डूमा कोर्ट में 930 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है, जिसमें 733 पेज में दस्तावेज हैं और 197 पेज में चार्जशीट। चार्जशीट में आईपीसी की धारा 13/16/17/18 यूएपी एक्ट, 120B, 109, 114,201, 124A, 147,148,149, 153A,… read-more
Tags: Umar Khalid, sharjeel Imam, Delhi Riots
Courtesy: Aajtak news