Ants Teeths

फोटो: The Guardian

चींटी के दांतों पर होती है जिंक एटम की परत, स्टडी में हुआ खुलासा

वाशिंगटन स्थित पैसिफिक नॉर्थवेस्ट लैबोरेटरी के वैज्ञानिकों ने एटम प्रोब टोमोग्राफी तकनीक की मदद से चींटी के दांतों पर एक अध्ययन किया है। इसके मुताबिक चींटी के दांतो पर जिंक एटम की एक परत होती है, जिसकी वजह से उसके दांत बहुत तेज़ और मजबूत रहते हैं। यह परत चींटी के दांतों पर इस तरह चढ़ी होती है जैसे ब्लेड के किनारों पर हीरे की बुरादे की परत होती है। इस परत की जानकारी वैज्ञानिकों को पहली बार हुई है।

शनि, 20 नवंबर 2021 - 02:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: Teeth, zink atom, Ant, Sharp

Courtesy: Aajtak News