फोटो: India A2Z
रिलीज हुआ कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' का गाना 'शी इज़ ऑन फायर'
कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' का बहुप्रतीक्षित गाना 'शी इज ऑन फायर' रिलीज हो गया है। गाने में कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल और पंजाबी सिंगर और रैपर बादशाह हैं। बता दें कि फिल्म 'धाकड़' को मई 20 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा। इस गाने में कंगना का लुक काफी खूबसूरत लग रहा है l गाने में कंगना एजेंट अग्नि के अवतार में दिखाई दे रही हैं l वहीं फिल्म में अर्जुन रामपाल नेगेटिव भूमिका निभा रहे हैं l… read-more
Tags: Dhaakad, song, she is on fire, Kangana Ranaut
Courtesy: Jagran News