फ़ोटो: Pakistan today
बाढ़ से जूझ रहे पाक ने किया संयुक्त राष्ट्र का रुख, अमीरों देशों से की आर्थिक मदद की अपील
बाढ़ से जूझ रहे पाकिस्तान ने अब संयुक्त राष्ट्र की ओर अपना रुख करते हुए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। पाकिस्तान का कहना है कि बाढ़ के उबरने के वास्ते खर्च करने के लिए उसके पास पैसे नहीं रहे। देश के जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान ने जिनेवा में कहा कि हमारे पास अपनी अर्थव्यवस्था से किसी तरह का कोई खर्च करने की कोई जगह नहीं बची है। उन्होंने अमीर देशों से भी आर्थिक मदद की अपील की है।
Tags: Pakistan, Floods, United Nations, sherry Rahman
Courtesy: Live hindustan