Karnataka Education Minister Suresh Kumar

फोटोः News Indian Express

कर्नाटक के शिक्षकों की मुश्किलों को आसान बनाएगा शिक्षा मित्र एप

कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को एक नया एप लांच किया है जिसका नाम 'शिक्षा मित्र' है। यह एप शिक्षकों को उनके कार्य के बारे में जानकारी देगा। इससे पहले शिक्षकों को जानकारी लेने शिक्षा विभाग जाना पड़ता था पर इस एप के आ जाने के बाद से यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी। इस एप पर विभिन्न प्रक्रियाएं जैसे फीस, पीएफ अग्रिमों, लोन प्राप्ति, व अन्य ज़रूरी काम इस एप के ज़रिये हो जायेंगे।

सोम, 31 अगस्त 2020 - 11:00 AM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Shiksha Mitra App, Karnataka, Education

Courtesy: AMARUJALA