फोटो: Divya Himachal
आज से शिमला में शुरू हो रहा है महिला पुलिस का 10वां राष्ट्रीय सम्मेलन
आज से शिमला में महिला पुलिस का 10वां राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हो रहा है। दो दिन के इस सम्मेलन में दो सौ से अधिक महिला पुलिस अधिकारी और कर्मी शामिल होंगे। इस सम्मेलन का आयोजन गृह मंत्रालय तथा पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो ने हिमाचल पुलिस के सहयोग से किया है।' सम्मेलन की शुरुआत आज दोपहर 12 बजे राजभवन में केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय द्वारा किया जायेगा। सम्मेलन का समापन अगस्त 22 को… read-more
Tags: Himachal Pradesh, representatives, women police, Shimla
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: Liberal tv
शिमला रोड शो में बोले मोदी -" मैं देशवासियों की कृपा से सब कुछ कर पाता हूं"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 31 को शिमला में रोड शो किया जिसमें भरी संख्या में लोगों ने पीएम का संबोधन सुना। देशवासियों को अपनी ताकत बताते हुए पीएम ने कहा -"आज मैं कुछ कर पाता हूं, दिन रात दौड़ पाता हूं तो ये मत सोचिए कि ये मोदी करता है, ये मत सोचिए कि मोदी दौड़ता है, ये सब तो देशवासियों की कृपा से हो रहा है।" इस रोड शो के दौरान पीएम ने किसानों को भी 11वी किश्त दी।
Tags: PM Modi, Shimla, Road Show
Courtesy: Indiatv
फोटो: City Nation
पीएम आज जाएंगे शिमला, होंगे 'गरीब कल्याण सम्मेलन' में शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिमला में अपनी सरकार के आठ साल पूरे होने पर 'गरीब कल्याण सम्मेलन' में भाग लेंगे और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री 31 मई को सुबह करीब 11 बजे रिज पर 'गरीब कल्याण सम्मेलन' में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना के तहत वित्तीय लाभ की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे। इससे करीब 21 हजार करोड़ रुपये की… read-more
Tags: PM Modi, Visit, Shimla, garib kalyan sammelan
Courtesy: Jagran News
फोटो: Web Khabristan
पीएम मोदी मई 31 को एनडीए सरकार की 8 साल पूरे होने पर शिमला में करेंगे रोड शो
भाजपा की हिमाचल प्रदेश इकाई के एक नेता ने मई 27 को कहा, प्रधानमंत्री मोदी शिमला में रोड शो करेंगे और मई 31 को अपनी सरकार के आठ साल पूरे होने पर एक रैली को संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा महासचिव त्रिलोक जामवाल ने बताया, प्रधानमंत्री का रोड शो सीटीओ से रानी झांसी पार्क तक आधा किलोमीटर की दूरी तय करेगा। जामवाल ने कहा, रोड शो में भाग लेने के बाद, पीएम ऐतिहासिक रिज मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे।
Tags: Himachal Pradesh, PM Modi, Road Show, Shimla
Courtesy: News 24 Online
फोटो: Amar Ujala
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से हुई 9 सैलानियों की मौत
किन्नौर जिले की सांगला घाटी में जुलाई 25 की दोपहर पहाड़ी के दरकने के कारण नीचे गिरी चट्टानों की चपेट में एक वाहन आ गया, जिससे 9 सैलानियों की मौत हो गई। इनमे से आठ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक ने नजदीक के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान दम तोड़ा। इसके अलावा एक राहगीर समेत तीन लोग घायल भी हुए। इस भूस्खलन की वजह से सांगला बटेसरी सड़क पर लगा पुल भी नष्ट हो गया।
Tags: Himachal Pradesh, Tourism, Shimla, Landslides, Natural Disasters
Courtesy: Jagran News
फोटो: Dreamstimes.com
ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 में बेंगलुरु और शिमला को प्राप्त हुआ पहला स्थान
ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 और नगर पालिका कार्य निष्पादन सूचकांक (एमपीआई) 2020 की अंतिम रैंकिंग की पहली श्रेणी में दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में बेंगलुरु को पहला स्थान प्राप्त हुआ वहीं 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों के दूसरी श्रेणी में शिमला को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं श्रीनगर और मुजफ्फरपुर का प्रदर्शन सबसे ख़राब रहा। एमपीआई द्वारा 111 नगरपालिकाओं की पाँच वर्टिकलों (सेवाएँ, वित्त, नीति, प्रौद्योगिकी और शासन) में जीवन की गुणवत्ता… read-more
Tags: Ease of Living Index, Shimla, bengaluru, Urbanisation
Courtesy: DOWNTOEARTH NEWS
फोटो: The statesman
शिमला में भयावह होते जा रहे हैं कोरोना के आंकड़े
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार शिमला में अभी तक 5,936 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। साथ ही 141 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं। कोरोना इंफैक्शन बढ़ने के कारण यहाँ का कोरोना रिकवरी रेट 75 से कम होकर 67 फीसदी आ गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार अभी तक शिमला में 3,987 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
Tags: himanchal pradesh, Shimla, Coronavirus
Courtesy: DAILYHUNT