Guru Purnima

फोटो: Dainik Bhasker

शिरडी में आज जुलाई 12 से शुरू होगा गुरु पूर्णिमा समारोह

शिरडी के साईं बाबा मंदिर में आषाढ़ माह (जून-जुलाई) में पूर्णिमा के दिन को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। साईं बाबा आषाढ़ पूर्णिमा उत्सव जुलाई 12 से शुरू होकर जुलाई 14 को समाप्त होगा। जुलाई 13 को मुख्य रूप से यह त्योहार मनाया जायेगा। शिरडी साईं बाबा मंदिर में आषाढ़ शुक्ल चतुर्दशी से गुरु पूर्णिमा की शुरुआत होती है। गुरु पूर्णिमा के दिन यहाँ रथ… read-more

मंगल, 12 जुलाई 2022 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: GURU PURNIMA, shirdi, celebrations

Courtesy: Latestly News

IRCTC

फोटो: Nai Dunia

आईआरसीटीसी ने 'धार्मिक स्थलों' के लिए की 11 दिनों के टूर पैकेज की पेशकश

भारतीय रेलवे ने मध्य भारत के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों को कवर करते हुए एक नए टूर पैकेज की घोषणा की है।आईआरसीटीसी शिरडी और ज्योतिर्लिंग यात्रा, मानक श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति 18,450 रुपये और आराम श्रेणी के लिए 29,620 रुपये में उज्जैन (मध्य प्रदेश) में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग ( गुजरात) और… read-more

बुध, 06 जुलाई 2022 - 01:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: IRCTC, Launch, shirdi, Jyotirlinga, tour package

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

irctc

फोटो: DNA India

आईआरसीटीसी कराएगा शिरडी और नासिक के दर्शन

आईआरसीटीसी ने नया टूर पैकेज शुरू किया है, जिसके जरिए श्रद्धालुओं को नासिक और शिरडी में दर्शन करने का मौका मिलेगा। इस टूर पैकेज के जरिए शिरडी, नासिक में त्र्यंबकेश्वर, पंचवटी आदि घूमने जा सकेंगे। तीन दिन और दो रात के इस पैकेज में प्रति व्यक्ति 18820 रुपये का भुगतान करना होगा। इस पैकेज का लाभ लेने के लिए ऑफिशियल साइट से बुकिंग की जा सकती है। अधिक जानकारी भी वेबसाइट से ली जा… read-more

मंगल, 19 अप्रैल 2022 - 08:56 AM / by रितिका

Tags: IRCTC, Travel, shirdi, Nashik

Courtesy: ABP Live

shirdi

फोटोः ZEE News

कल से भक्तों के लिए खुल रहा शिरडी का साईं मंदिर

शिरडी में साईं बाबा के मंदिर को भक्तों के लिए अक्टूबर 7 से दोबारा खोला जा रहा है। यह जानकारी साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट की सीईओ भग्यश्री बानायित ने दी। उन्होंने बताया कि प्रति दिन 15 हजार भक्तों को साईं बाबा के दर्शन करने की इजाजत दी जाएगी। मंदिर की ओर से श्रद्धालुओं के लिए 5 हजार पेड पास और 5 हजार ऑनलाइन समेत ऑफलाइन पासेस दिए जाएंगे। इस दौरान कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। 

बुध, 06 अक्टूबर 2021 - 04:35 PM / by Surbhi Shaw

Tags: shirdi, sai baba temple, CORONA GUIDELINE, Covid-19 guidelines(43)

Courtesy: ABP News