फोटो: Indian express.com
रिया चक्रवर्ती के बाद शोविक चक्रवर्ती ने भी कबूल की सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स सप्लाई करने की बात
सितंबर 7 को एनसीबी की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स लेने की बात कबूल कर ली थी , जिसके बाद रिया को सितंबर 22 तक के लिए भायखला जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार अब रिया के भाई शोविक ने भी यह कबूल किया है कि वो सुशांत को ड्रग्स देता था। शोविक चक्रवर्ती ने एनसीबी को बताया कि यह ड्रग्स उसे सैमुएल और बासित सप्लाई किया करते थे।
Tags: Shovik Chakravarthi, SushantRheaTwist, Drugs
Courtesy: Aaj tak
फोटोः Meena Trade
रेड के बाद NCB ने शोविक चक्रवर्ती और सैमुएल मिरांडा को लिया हिरासत में
सितंबर 4 की सुबह नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो (NCB) सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमूएल मिरांडा और केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के घर तलाशी लेने पहुंच गई। NCB ने यह कदम मिरांडा और रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती के ड्रग्स डीलर के साथ कनेक्शन होने के सबूत मिलने पर उठाया। जांच के बाद NCB ने मिरांडा और शोविक को आगे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है के NCB को मिरांडा के घर से कुछ अहम सुराग हाथ लगे है।
Tags: NCB, Sushant Singh Rajput, Samuel Miranda, Shovik Chakravarthi
Courtesy: NDTV India