फोटो: WION
आईसीसी वनडे रैंकिंग जारी, शुभमन गिल को हुआ फायदा
आईसीसी ने अगस्त 24 को वनडे रैंकिंग जारी की है जिसमें भारतीय ओपनर शुभमन गिल को 45 पदों का फायदा हुआ है। पंजाब के 22 वर्षीय बल्लेबाज को जिम्बाब्वे सीरीज मे शानदार प्रदर्शन का लाभ मिला है। सीरीज के अंतिम वनडे में शुभमन ने अपने करियर का पहला वनडे शतक भी जड़ा था। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस सूची में पांचवे पायदान पर है। वहीं रोहित शर्मा छठे स्थान पर है।
Tags: ICC, ICC Rankings, Virat Kohli, Shubham Gill
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Times of India
आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले अहमदाबाद से जुड़े यह तीन खिलाड़ी
आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले अहमदाबाद की टीम ने अपने तीन खिलाड़ी चुन लिए हैं। इन तीन खिलाड़ियों में अहमदाबाद ने दुनिया के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज राशिद खान को 15 करोड़, हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ और शुभमन गिल को 7 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। बता दें कि राशिद खान पहले सनराइजर्स हैदराबाद, हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस और शुभमन गिल कोलकाता नाईटराइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं।
Tags: IPL, Rashid Khan, Hardik Pandya, Shubham Gill
Courtesy: Zee News
फोटोः Latestly
चौथी पारी में अर्ध शतक बनाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बने शुभमन गिल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के आखिरी दिन 21 वर्षीय भारतीय युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल भारत की ओर से चौथी पारी में अर्ध-शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 67 रन बनाए थे। शुभमन गिल इस मैच में 91 रन बनाकर नर्वस नाइंटीज के शिकार भी हो गए।
Tags: Shubham Gill, India-Australia, Test Series
Courtesy: AMARUJALA NEWS