फोटो: OpIndia
हैदराबाद से गिरफ्तार हुए सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त सिद्धार्थ पिठानी
सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी और ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सुशांत के बेहद करीबी दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर मुंबई लेकर आई है। जिस दिन सुशांत ने खुदकुशी की थी उस समय घर में चार लोग थे, जिनमें से एक सिद्धार्थ पिठानी भी थे। बता दें, सिद्धार्थ ने ही सबसे पहले अस्पताल और पुलिस को सुशांत के पंखे से लटके होने की खबर दी थी।
Tags: Sushant Singh Rajput, siddharth pithani, NCB, Bollywood
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटो: Jhalak
एसएसआर केस में सिद्धार्थ पिठानी के लगातार बदलते बयानों पर शेखर सुमन ने किया ट्वीट
सुशांत सिंह सुसाइड केस में अब सिद्धार्थ पिठानी के लगातार बदलते बयानों पर शेखर सुमन ने ट्वीट किया है की, "पिठानी अपने बयानों में लगातार बदलाव कर रहा है। क्योंकि वो अभी तक सही से पीटा नहीं है। कस्टोडियल पूछताछ सबसे जरूरी है नहीं तो शिंदे के कहने पर ये सब सेंदी लगाते जाएंगे।" एक दूसरे ट्वीट में शेखर सुमन ने लिखा की, मैं सभी सुशांत के योद्धाओं की दृढ़ता की प्रशंसा करता हूं और उन्हें सलाम करता हूं।
Tags: Sushant singh rajpoot, siddharth pithani, susuid
Courtesy: Punjab Kesari