फोटो: ZEE5
बिग बॉस ने सिद्धार्थ शुक्ला के नाम डेडिकेट किया एपिसोड
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने बिग बॉस के मंच से सिद्धार्थ शुक्ल को याद किया। कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए बिग बॉस के प्रोमो में सलमान सिद्धार्थ के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बिग बॉस का एक एपिसोड सिद्धार्थ के नाम करने की भी घोषणा की। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 का खिताब जीत चुके थे। उनके जन्मदिवस के अवसर पर सलमान के अलावा कई हस्तियों ने उन्हें याद… read-more
Tags: Bigg Boss, siddharth shukla, Salman Khan, Colors TV
Courtesy: NDTV India
फोटो: India TV
पीएम मोदी बने मोस्ट सर्च्ड सेलेब, याहू ने निकाली लिस्ट
याहू ने मोस्ट सर्च्ड सेलेब्स की लिस्ट निकाली है। इस लिस्ट में वर्ष 2021 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए सेलेब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टॉप पर है। उसके बाद क्रिकेटर विराट कोहली और तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी है। वहीं न्यूजमेकर श्रेणी में भारतीय किसान आंदोलन टॉप पर है। दूसरे स्थान पर क्रूज ड्रग्स मामले में शामिल आर्यन खान का नाम है। मेल एक्टर्स में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम टॉप पर है।
Tags: PM Modi, siddharth shukla, Virat Kohli, Mamata Banerjee
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: National Herald
जारी हुआ सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल के गाने अधूरा का पोस्टर
शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल के नये गाने का अधूरा फर्स्ट लुक सामने आया है। इस गाने में यह मशहूर जोड़ी आखिरी बार देखने को मिलेगी। सिद्धार्थ मृत्यु से पहले एक वीडियो सॉन्ग पर काम कर रहे थे, जिसका टाइटल हैबिट रखा गया था। लेकिन यह अधूरा ही रह गया और इस गाने का टाइटल बदलकर अधूरा कर दिया गया।
Tags: Sidnaaz, siddharth shukla, Shehnaaz Gill, adhura song
Courtesy: ABP News
फोटो: Zoom TV
रुबीना और अभिनव ने की शहनाज की मां से मुलाकात
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से उनकी दोस्त शहनाज गिल की हालत अच्छी नहीं है। उनका हालचाल जानने के लिए बिग बॉस कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला और उनकी पत्नी रुबीना ने उनकी मां से मुलाकर की। अभिनव ने बताया कि शहनाज अब खुद को संभाल रही है। हम प्रार्थना करते है कि भगवान उनकी तकलीफ को कम करे। बिग बॉस 14 में अभिवन और रुबीना कंटेस्टेंट्स थे और सिद्धार्थ सीनियर के तौर पर शो में आए थे।
Tags: Abhinav Shukla, rubina, bigg boss 14, siddharth shukla, shehnaz gill
Courtesy: Aajtak
फोटो: Amar Uajala
राखी सावंत ने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर पेश किये दावे
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से सब लोग उनकी मौत की असल वजह जानना चाहते हैं। इसी बीच राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर कर सिद्धार्थ की मौत पर कुछ दावे किये हैं। वीडियो में राखी कहती दिख रही है कि उनकी कार का कांच तोड़ा गया था, किससे झगड़ा हुआ था? कहते हैं 8 से 8.30 बजे के बीच वो किसी को मिलने गए थे और फिर घर पर आकर कहा कि उनकी तबीयत ठीक नही।
Tags: siddharth shukla, Rakhi Sawant, Social Media, Video
Courtesy: Zee News
फोटो: Hindustan Times
WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने सिद्धार्थ शुक्ला का फोटो शेयर कर जताया शोक
टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद बॉलीवुड ही नही बल्कि दुनिया भर में इसका शोक मनाया जा रहा है। WWE के सुपरस्टार रेसलर जॉन सीना ने भी सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर सितंबर 4 को सिद्धार्थ शुक्ला का एक फोटो शेयर किया है। हालांकि जॉन सीना ने इस फोटो को कोई कैप्शन नही दिया है। इससे पहले भी जॉन सीना कई भारतीय सितारों की फोटो शेयर कर चुके हैं।
Tags: John Cena, siddharth shukla, Instagram, Entertainment
Courtesy: Amar Ujala news
फोटो: BBC
शहनाज़ गिल के भाई ने की सिद्धार्थ शुक्ला के लिए इमोशनल पोस्ट
टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से पूरा बॉलीवुड अभी भी शोक में डूबा हुआ है। इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला की गर्लफ्रैंड शहनाज़ गिल के भाई शहबाज़ गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। मेरा शेर, आप हमेशा मेरे साथ हो और हमेशा रहेंगे। आपकी तरह बनने की कोशिश करूंगा। यह अब मेरा सपना है और ये सपना जल्द पूरा होगा।
Tags: siddharth shukla, shehnaz gill, shehbaz gill, Social Media
Courtesy: Zee News
फोटो: Indian Express
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की असली वजह का खुलासा
टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे। शुक्ला का पोस्टमॉर्टम सितंबर 2 को किया गया था। ओशिवारा थाने के जांच अधिकारी को सौंपी गई रिपोर्ट में किसी आशंका का जिक्र नहीं है। प्रारंभिक रिपोर्ट में सिद्धार्थ की मौत को दिल का दौरा पड़ने के लिए भी जिम्मेदार ठहराया गया है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। शुक्ला के शव की फोरेंसिक जांच भी कराई जाएगी लेकिन रिपोर्ट आने में 15 दिन लग सकते हैं।
Tags: siddharth shukla, postmortem, Death
Courtesy: Newstrack
फोटो: TV9 Bhratvarsh
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का 40 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से मुंबई में निधन हो गया है। कूपर अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक जब अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो चुका था। सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 के विजेता और सीरियल बालिका वधू के लिए जाना जाता है। परिवार में अब उनकी मां और दो बहनें है।
Tags: siddharth shukla, Bigg Boss 13, Bollywood, Entertainment
Courtesy: Zee News HINDI
फोटो: The Legitimate
सिद्धार्थ शुक्ला बने मोस्ट डिजायरेबल मैन 2020
टीवी के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला लगातार दूसरे साल टीवी पर 'द टाइम्स' के मोस्ट डिजायरेबल मैन 2020 बन गए हैं। ऑनलाइन वोटिंग और जूरी के वोटों के आधार पर उन्हें यह उपाधि दी गई है। एक्टर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की और दिल से लोगों का धन्यवाद दिया। सिद्धार्थ ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो इस लिस्ट में परमानेंट बने रहना चाहते हैं।
Tags: siddharth shukla, Bigg Boss 13, most desirable man, TV actor
Courtesy: News18