फोटो: Latestly
काले हिरण की हत्या पर गैंगस्टर गोल्डी बरार ने सलमान खान को दी जान से मारने की धमकी
कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बरार ने खतरनाक बयान देते हुए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी दी है कि अगर उन्होंने 1998 में काले हिरण की हत्या के लिए माफी नहीं मांगी तो वह उन्हें जान से मार देंगे। इस कृत्य से बिश्नोई समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है जो जानवरों को पवित्र मानते हैं। बरार ने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी भी ली और सलमान खान को मारने का इरादा जताया।
Tags: Goldy Brar, open threat, kill salman khan, Sidhu Moosewala
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: India TV News
सिद्धू मूसेवाला की हत्या का छठा शूटर बना रहा था देश से भागने की योजना: पंजाब डीजीपी
पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने आज जानकारी देते हुए बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में छठा शूटर देश से भागने की योजना बना रहा था। छठे शूटर दीपक मुंडी और उसके दो साथियों को शनिवार को दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ संयुक्त अभियान में पश्चिम बंगाल-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया। दो सहयोगियों - कपिल पंडित और राजिंदर - पर निशानेबाजों को लॉजिस्टिक सपोर्ट और हथियार मुहैया कराने का… read-more
Tags: Sidhu Moosewala, 6th shooter, killing, Plans, flee country, punjab dgp
Courtesy: ABP Live
फोटो: The SportsGrail
पंजाबी सिंगर मूसेवाला के पिता को मिली धमकी, कहा बेटे से भी बूरा होगा हाल
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता अपने बेटे की मौत के बाद से इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे है। इसी बीच गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को जान से मारने की धमकी दी है। गैंगस्टर ने इस संबंध में एक ईमेल भेजकर धमकी दी है, जिसमें लिखा गया कि अगर उन्होंने कुछ बोला तो उनका हाल उनके बेटे से भी बुरा होगा। पुलिस ने ईमेल की जांच और छानबीन शुरू कर दी है।
Tags: Sidhu Moose Wala, sidhu musewala, Sidhu Moosewala
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Indian Express
पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कोर्ट में पेश की चार्जशीट
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मनसा कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। इस चार्जशीट में कुल 36 आरोपियों के नाम शामिल है। पुलिस ने 24 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया है। इस चार्जशीट में चार गैंगस्टरों का नाम भी शामिल है जो कि विदेशों में बैठे हुए है। इसमें गोल्डी बराड़, अनमोल, सचिन और लिपिन नेहरा का नाम शामिल है।
Tags: Sidhu Moose Wala, sidhu musewala, Sidhu Moosewala
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: My Sirsa News
गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार गुर्गे पुलिस ने किए गिरफ्तार
लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के चार गुर्गे पुलिस के हत्थे चढ़े है। अंबाला पुलिस की सीआईए 2 टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद सभी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चारों को चार दिन की रिमांड पर भेजा है। पुलिस को इनके पास के 3 पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस और 3 खोखे बरामद हुए है। पुलिस अब इनसे कड़ी पूछताछ करेगी।
Tags: sidhu musewala, Sidhu Moosewala, Crime, Police
Courtesy: ABP Live
फोटो:India.com
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में 18 साल का शूटर हुआ गिरफ्तार, दागी थी गोलियां
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कश्मीरी गेट से सिद्धू पर गोलियां चलाने वाले शूटरों में शामिल एक शूटर अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अंतिक की उम्र महज 18 वर्ष है। अंकित ने मूसेवाला पर दोनों हाथों से गोलियां बरसाई थी। पुलिस ने सचिन को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से पंजाब पुलिस की तीन वर्दियां, दो पिस्तौल, दौ मोबाइल और 19 कारतूस मिले हैं।
Tags: Sidhu Moose Wala, sidhu musewala, Sidhu Moosewala, Delhi Police
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Financial Express
सिद्धू मूसेवाला को मारने के लिए हथियार पहुंचाने में शामिल था कबड्डी खिलाड़ी
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच में सामने आया है कि पटियाला के रहने वाले जसकरण ने आरोपी बलदेव चौथरी उर्फ बल्लू को हत्या के लिए हथियार दिए थे। जसकरण कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी रहा है। बलदेव चौधरी को हथियार पहुंचाने की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दी थी। बता दें कि बलदेव को हथियार सप्लाई करने के आरोप में लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस लगातार मामले की छानबिन में जुटी हुई है।
Tags: Sidhu Moose Wala, sidhu musewala, Sidhu Moosewala, Murder Case
Courtesy: Zee News
फोटो: Latestly
सिद्धू मूसेवाला के नए गाने SYL को मिले 14 मिलियन व्यूज
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उनका नया गाया SYL रिलीज हो गया है। सतलुज यमुना लिंक के बारे में इस गाने को 14 मिलियन व्यूज मिल चुके है। इस गाने को दिवंगत सिंगर ने ही लिखा, गाया और कंपोज भी किया है। फैंस इस गाने की रिलीज के बाद काफी भावुक हो गए है। यूट्यूब पर ये गाना रिलीज को 16 घंटे बाद भी शीर्ष पर ट्रेंड कर रहा है।
Tags: Sidhu Moose Wala, sidhu musewala, Sidhu Moosewala, Youtube
Courtesy: AajTak News
फोटो: ABP News
सिंगर सिद्धू मूसेवाला के फैंस कर सकेंगे उनके माता-पिता से मुलाकात
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से अब उनके फैंस मिल सकेंगे। फैंस और इंडस्ट्री के कई सिंगर्स मूसेवाला को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फैंस की लगने वाली कतार को देखकर अब टीम ने तय किया है कि अब फैंस मूसेवाला के परिवार से जून 26 को मुलाकात कर सकेंगे। इसके लिए टीम ने एक खास मैसेज शेयर किया है। टीम ने अपील की है कि उनके माता-पिता को अकेले समय गुजारने और दुख से निकलने का… read-more
Tags: Sidhu Moose Wala, sidhu musewala, Sidhu Moosewala
Courtesy: News 19 Hindi
फोटो: Onmanorama
पुलिस की वर्दी के पीछे छिपकर मारना चाहते थे शूटर्स : सिद्धू मसेवाला हत्याकांड
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच में जुटी पुलिस ने पता लगाया है कि मूसेवाला की हत्या करने वाले शूटर्स उन्हें घर में घुसकर मारने की फिराक में थे। इसे अंजाम देने के लिए शूटर्स ने पुलिस की वर्दी खरीदी थी, जिसकी योजना कनाडा में बैठकर गोल्डी बराड़ ने बनाई थी। पड़ताल में तीन शूटर्स को दिल्ली पुलिस ने जून 19 को गुजरात के मुंद्रा से गिरफ्तार करने के बाद जुलाई चार तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।
Tags: Sidhu Moose Wala, Sidhu Moosewala, sidhu musewala
Courtesy: AajTak News