फोटो: Dainik Savera Times
अमृतपाल सिंह के विरोध में गुरुग्राम में सिखों ने निकाली बाइक रैली
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के विरोध में सिख समुदाय के लोगों ने हरियाणा के गुरुग्राम में बाइक रैली निकाली। एक वीडियो में, पुरुषों के समूह को 'वंदे मातरम' के नारे लगाते हुए राष्ट्रीय ध्वज और चंद्रशेखर आज़ाद के पोस्टर पकड़े देखा जा सकता है। बता दें कि, अमृतपाल सिंह विवाद में हालिया विकास में, पंजाब के पटियाला में एक महिला को वारिस पंजाब डी प्रमुख और उनके सहयोगियों को आश्रय देने के आरोप में… read-more
Tags: Gurugram, waris punjab, amritpal singh against protest, sikh community, Bike Rally
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Zee News
कृपाण उतारकर परीक्षा में बैठने के मामले में सिखों ने जताई नाराजगी, कार्रवाई की मांग
झारखंड में बोकारो जिले में एक स्कूल में सीबीएसई 10वीं की परीक्षा देने आए सिख परीक्षार्थी से कृपाण उतरवाकर परीक्षा दिलाए जाने के मामले में सिख समाज ने कार्रवाई की मांग की है। चंद्रपुरा गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने प्रिंसिपल व अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बोकारो के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल को मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Tags: sikh, sikh community, CBSE, CBSE Board
Courtesy: NDTV News
फोटो: Stars Blog
भारती सिंह के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, जोक मारना पड़ा भारी
कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 295 ए के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। दाढ़ी मूछों पर दिए बयान के बाद SGPC ने सिख समुदाय ही भावनाओं को आहत करने के आरोप में ये एफआईआर दर्ज कराई है। अमृतसर में कई सिखों ने भारती सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था। हालांकि मामले को बढ़ता देख भारती ने अपने शब्दों के लिए माफी मांगी थी, मगर उसका कोई फायदा नहीं हुआ है।
Tags: bharti singh, sikh community, FIR
Courtesy: AajTak News
फोटो: Office Holidays
अमेरिकी वेबसाइट पर गुरु ग्रंथ साहिब गलती के साथ अपलोड होने पर कार्रवाई करेगा अकाल तख्त
अमेरिका में ‘श्री गुरु ग्रंथ साहिब’ को अनाधिकृत रूप में छापने और गुरबाणी को कथित तौर पर खराब करने के लिए थमिंदर सिंह आनंद के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी। अकाल तख्त ने एक अगरबत्ती फर्म को गुटका साहिब को हिंदी में प्रकाशित करने और विज्ञापन पर छापने पर नोटिस दिया है। एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि जांच पैनल की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Tags: sikh community, Sikhs, akal takhat
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: News 18
पीएम मोदी ने की सिख समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात
सिख समुदाय के कुछ बुद्धिजीवियों ने मार्च 24 को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसमें पंजाब में युवाओं में फैल रही ड्रग्स की लत पर चर्चा की गई। नेशनल कमीशन फॉर वुमेन एक्सपर्ट पैनल की सदस्य दमनजीत कौर ने मुलाकात के बाद बताया कि युवा ड्रग्स का शिकार हो रहे है। पीएम ने इस मुद्दे को उच्च स्तर पर उठाने की बात कही है। बैठक में सिखों के हितों पर विस्तार से चर्चा हुई है।
Tags: PM Narendra Modi, PM Modi, sikh, sikh community
Courtesy: ABP Live
फोटो: Wion
246 वर्षों में पहली बार अमेरिकी सिख नौसैनिक को मिली पगड़ी पहनने की अनुमति
अमेरिका में एक सिख अमेरिकी नौसैनिक को कुछ सीमाओं के साथ पगड़ी पहनने की अनुमति दी गई है। 246 वर्षों के इतिहास में पहली बार किसी अमेरिकी नौसैनिक को पगड़ी पहनने की अनुमति मिली है। सुखबीर तूर भारतीय प्रवासी के पुत्र हैं जिनका पालन पोषण वाशिंगटन और ओहायो में हुआ है। सुखबीर को यह अधिकार प्राप्त करने में काफी समय लगा है। उन्होंने अपने अधिकार के लिए कैप्टन बनने के बाद अपील दायर की थी।
Tags: American Army, sikh community, Sikh Soldiers, Washington
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: News 18 Hindi
ऑस्ट्रेलिया: न्यू साउथ वेल्स के स्कूलों में कृपाण बैन होने से नाराज हुआ सिख समुदाय
अमेरिका के न्यू साउथ वेल्स के स्कूलों में कृपाण पर बैन लगाने से सिख समुदाय काफी नाराज है। भारत में सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने भारत सरकार से दखल देने की मांग की है। कुछ दिन पहले वहाँ एक सिख छात्र पर हमला हुआ, जिसके बाद उसने अपने बचाव के लिए दूसरे छात्र पर कृपाण से हमला कर दिया था। इस घटना के बाद ये फैसला लिया गया है। ऑस्ट्रेलियन सिख एसोसिएशन ने भी इस फैसले पर आपत्ति जताई है।
Tags: Kripan Ban, sikh community, Australia, New South Wales School
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Youtube
ब्रिटेन में सिखों को हिंसा के लिए उकसाने वाली खालसा टीवी पर 50 लाख का जुर्माना
ब्रिटेन में मीडिया पर नज़र रखने वाली संस्था ऑफकॉम ने सिख अलगाववादियों के हिंसक कार्यो को बढ़ावा देने वाली खालसा टीवी लिमिटेड पर लगभग 50 लाख़ का जुर्माना लगाया है। ऑफकॉम ने अपने एक बयान में कहा कि ''हमारा मानना है कि वीडियो में ये तस्वीरें और उसमें लिखी बातें भारतीय राज्य के खिलाफ हिंसात्मक ऐक्शन के लिए उकसाती हैं।'' भारतीय राज्य में हिंसा का समर्थन करने वाले एक म्यूजिक वीडियो 'बग्गा एंड शेरा' का प्रसारण करने वाली खालसा टीवी को दोषी पाया … read-more
Tags: Khalsa Television Limited, Airing Violence, Farmers Protest, sikh community
Courtesy: Navbharat Times News
फ़ोटो: Getty images
सिखों को खालिस्तानी कहने वालों को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी
हाल ही में केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे सिखों को विपक्षियों ने खालिस्तानी कहना शुरू कर दिया था। लेकिन केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सिखों को खालिस्तानी कहने वाले अराजकतत्वों को चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा है कि ऐसे बयान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे। सिख समाज के लोगों के बलिदान व देशभक्ति को याद करते हुए राजनाथ ने कहा-"संस्कृति बचाने में जो योगदान सिख समुदाय का है वो भारत कभी भूल नहीं सकता और उनके प्रति मेरे मन में बड़ा… read-more
Tags: Rajnath Singh, sikh community, Khalistan Group
Courtesy: Aajtak news