Army

फोटो: Siasat Daily

भारतीय सेना ने भारी बर्फबारी के बाद सिक्किम में फंसे 400 पर्यटकों को बचाया

रक्षा अधिकारियों ने मार्च 12 को जानकारी देते हुए बताया कि सेना के जवानों ने सिक्किम में भारी बर्फबारी के बाद फंसे करीब 400 पर्यटकों को बचाया। बाद में पर्यटकों को चिकित्सा देखभाल और भोजन सहित आपातकालीन सहायता प्रदान की। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि करीब 100 वाहनों में यात्रा कर रही 142 महिलाओं और 50 बच्चों समेत करीब 400 पर्यटक शनिवार दोपहर फंस गए। 

सोम, 13 मार्च 2023 - 03:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: भारतीय सेना, rescues, tourists, Sikkim, Heavy Snowfall

Courtesy: Live Hindustan

Amit Shah

फोटो: Wikimedia

तीन दिवसीय असम दौरे पर डेयरी कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से तीन दिवसीय पूर्वोत्तर दौरे पर होंगे, जिसके दौरान वह गंगटोक में एक डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन करने के अलावा भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। एचएम अमित शाह ने ट्विट करते हुए लिखा, “सिक्किम और असम की मेरी 3 दिवसीय यात्रा पर पूर्वोत्तर के लिए प्रस्थान। आज गंगटोक में पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र डेयरी सहकारी सम्मेलन- 2022 “का उद्घाटन करेंगे, जिसके असम में बाद… read-more

शुक्र, 07 अक्टूबर 2022 - 02:25 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Home Minister, Amit Shah, inaugurate, Sikkim, dairy conclave

Indian railway

फोटो:wallpapercave.com

साल 2023 तक रेलवे नेटवर्क से जुड़ेगा सिक्किम

सिक्किम के 2023 तक रेल नेटवर्क से जुड़ने की संभावना है। फिलहाल पश्चिम बंगाल के सिवोक से सिक्किम के रंगपो तक रेलवे लाइन का निर्माण कार्य जारी है। इसकी आधारशीला 2009 में रखी गई थी। सिवोक-रंगपो रेल लाइन की कुल लंबाई 44.98 किलोमीटर है। अभी तक इस प्रोजेक्ट सिर्फ 30 फीसदी काम ही पूरा हुआ है। प्रोजेक्ट में देरी के कारण 1,339.48 करोड़ रुपये की इस परियोजना में अब पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होने की संभावना है। 

सोम, 15 नवंबर 2021 - 08:00 PM / by अमित व्यास

Tags: Indian Railway, North East, Sikkim

Courtesy: TV9 bharatvarsh

Bottled water

फोटो: Beverage

जनवरी एक से सिक्किम में बोतल बंद पानी पर लगेगा पूर्ण प्रतिबंध

सिक्किम में नए साल से बोतल बद पानी को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री पीएस तमांग ने अक्टूबर दो को गांधी जयंती के मौके पर अपने संबोधन में इस बात की घोषणा की है। संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतिबंध लगाने के बाद प्राकृतिक संसाधनों से पानी के इंतजाम किए जाने की बात कही है। प्लास्टिक बोतल में उपलब्ध पानी की तुलना में प्राकृतिक संसाधनों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पानी को मुख्यमंत्री ने अधिक स्वास्थ्यवर्धक बताया है।

रवि, 03 अक्टूबर 2021 - 09:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Sikkim, Nature, plastic bottles, CM Prem Sing Tamang

Courtesy: Hindustan news

Earthquake in Hyderabad

फ़ोटो: Dailyaag

हैदराबाद में महसूस 4.0 की तीव्रता से महसूस हुए भूकंप के झटके

हैदराबाद के दक्षिणी इलाके में जुलाई 26 की सुबह करीब 5 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। हालांकि भूकंप में किसी के हताहत होने की कोई खबर नही आई है। इससे पहले जुलाई 25 को सिक्किम और जुलाई  21 को लद्दाख में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकाल आए। 

सोम, 26 जुलाई 2021 - 08:30 AM / by अजहर फारूक

Tags: Earthquake, Hyderabad, Richter Scale, Sikkim

Defence Minister Rajnath Singh

फोटो: ANI

दशहरे के अवसर पर रक्षा मंत्री दार्जिलिंग और सिक्किम में करेंगे शस्त्र पूजन

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अक्टूबर 24 से दो दिवसीय दार्जिलिंग-सिक्किम दौरे पर होंगे। अक्टूबर 24 और 25 के दौरान रक्षामंत्री क्षेत्रों का दौरा करने के साथ साथ सैनिकों के साथ थोड़ा समय भी बिताएंगे। सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा निर्मित बुनियादी ढांचे का उद्घाटन भी इसी दौरान किया जाएगा। रक्षामंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी है। इसके अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दशहरा के अवसर पर की जाने वाली "शस्त्र पूजा" भी करेंगे।

read-more

शनि, 24 अक्टूबर 2020 - 10:25 AM / by तूलिका स्वाति

Tags: Defence Minister Rajnath Singh, Defence Ministry, Sikkim, Darjeeling

Courtesy: AMARUJALA NEWS