फोटो: Aajtak
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए संकेत सरगर ने वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए संकेत सरगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल दिलाया। संकेत ने 55 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग इलेवन में यह उपलब्धि हासिल की। संकेत ने स्नैच में 113 किलोग्राम का वजन उठाया। जबकि क्लीन एंड जर्क में 135 किलोग्राम का वजन उठाया। इस इवेंट में मलेशिया के बिन कसदन मोहम्मद पहले स्थान पर रहे। संकेत के सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें देश की तमाम हस्तियां बदाई दे रही हैं।
Tags: commenwealth games, Sanket Mahadev Sargar, weight, Silver
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Fortune India
सोने चांदी के रेट में जबरदस्त उतार चढ़ाव, 968 रुपया महंगा हुआ सोना
सोने के रेट में आज जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 968 रुपये की तेजी देखने को मिली है। सोने का दाम 51849 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर पहुंच गया है। इस रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। वहीं, चांदी आज सस्ती हुई है। चांदी के रेट में 403 रुपये की गिरावट आई है। एक किलो चांदी की कीमत 58400 रुपये हो गई है।
Tags: gold, Silver, Rate, Market, Hike
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: The Economic Times
कमजोर मांग के चलते सोने चांदी के भाव में गिरावट, जानें कीमत
कमजोर मांग के चलते सर्राफा बाजार में सोने चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली में सोने की कीमत 176 रुपये की गिरावट के साथ 50,649 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में होने वाली गिरावट को माना जा रहा है। चांदी की वायदा कीमतों में 193 रुपये की गिरावट हुई। इसके बाद कीमत 60,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
Tags: gold, Silver, Price, down, Market
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: MoneyControl
अमेरिका सहित जी7 देशों के रूस से सोना आयात पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद सोने के भाव में उछाल
अमेरिका सहित जी7 देशों के रूस से सोना आयात पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा के बाद 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 180 रुपये चढ़कर 50,803 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। सोने की कीमत पिछले सप्ताह गिरकर दो सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गई थी। चांदी की कीमतों में भी बढ़त दिखी। चांदी 251 रुपये चढ़कर 59,755 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया।
Tags: America, G7, gold, Export, Import, Silver
Courtesy: News18
फोटो: News 18
सोने की कीमत में दर्ज की गई मामूली गिरावट
देश में नवंबर 30 को सोने और चांदी के ताजा दाम जारी कर दिए गए हैं। नवंबर 30 को जारी किए गए दामों के मुताबिक सोने और चांदी दोनों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। इन दामों के मुताबिक 995 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना 47921 जबकि 999 शुद्धता वाला सोना 48114 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा है। इसी प्रकार 999 शुद्धता वाली चांदी भी 62008 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है।
Tags: gold, Silver, business, National
Courtesy: Aaj Tak News