lake

फोटो: Down To Earth

तापमान में बढ़ोतरी से झीलों में ऑक्सीजन हुआ कम: शोध

दुनिया भर  में बढ़ते तापमान की वजह से ताजे पानी की झीलों में ऑक्सीजन का स्तर लगातार कम हो रहा है। रेंससेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट के शोध में झीलों में मौजूद ऑक्सीजन 1980 के बाद 5.5 फीसदी और गहरे पानी में 18.6 फीसदी कम हो चुका है। इसके अलावा अधिक पोषक तत्वों से प्रदूषित झीलों में ऑक्सीजन के स्तर बढ़ा है। पानी का बढ़ता तापमान एक सीमा पार कर गया जिस कारण पानी में विषाक्त पदार्थ बनना  शुरू हो गए। 

 

रवि, 06 जून 2021 - 12:45 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Silver Lake, Oxygen Shortage, clean, Temperature

Courtesy: Down to Earth

Reliance Jio

फोटो: Counterpoint Research

सिल्वरलेक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज में किया अरबों डॉलर का इन्वेस्टमेंट

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने सितम्बर 26 को बताया कि, ''हमें इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स से 7,500 करोड़ रुपये का भुगतान प्राप्त हुआ है।'' रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में 1.75 परसेंट की पार्टनरशिप होने की वजह से सिल्वर लेक ने यह भुगतान चुकाया है। सितम्बर 9 को ही इन दोनों के बीच हुए सौदे का एलान किया गया था। सिल्वर लेक टेक्नोलॉजी ने इससे पहले भी रिलायंस में 1.35 अरब $ के इन्वेस्टमेंट का एलान किया था।

रवि, 27 सितंबर 2020 - 05:54 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Reliance India, Reliance Industries, Mukesh Ambani, Silver Lake

Courtesy: JAGRAN NEWS