Sindhu river project

फ़ोटो: Aajtak

सिंधु नदी पर नई परियोजना का पाकिस्तान ने किया विरोध

जम्मू कश्मीर के दौरे पर पीएम मोदी ने चिनाब नदी पर रतले और क्वार पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी जिसके बाद पाकिस्तान ने इस पर आपत्ति जताई है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि, "पाकिस्तान भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा दो परियोजनाओं की आधारशिला रखने को 1960 की सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) के सीधे उल्लंघन के रूप में देखता है।" दरअसल पाक का दावा है कि इस प्रोजेक्ट से सिंधु जल संधि का 'प्रत्यक्ष उल्लंघन' होगा।

सोम, 25 अप्रैल 2022 - 05:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Sindhu river, Pakistan, India, PM Modi

Courtesy: Live hindustan

Indus Commission Meeting

फोटो: VINA

इस साल भारत में होगी सिंधु जल संधि वार्षिक बैठक

सिंधु आयोग की वार्षिक बैठक के लिए मार्च 22 को पाकिस्तान के सिंधु आयुक्त सैयद मुहम्मद मेहर अली शाह के नेतृत्व में सात सदस्यीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल भारत पहुंचे है, जहाँ दोनों देशों के सिंधु आयुक्त 23-24 मार्च को इस वार्षिक बैठक में वार्ता करेंगे। इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पी के सक्सेना करेंगे जिनके साथ केंद्रीय जल आयोग, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण और राष्ट्रीय जलविद्युत निगम के सलाहकार भी होंगे। सिंधु जल संधि में दोनों… read-more

मंगल, 23 मार्च 2021 - 06:27 PM / by Shruti

Tags: Sindhu river, Pakistan, delegation, Indus commission meeting, India

Courtesy: The Print News