फोटो: Business Traveller
सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर दो शेर पिंजरे से निकले बाहर, फैली दहशत
सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर दिसंबर 12 को दो शेर पिंजरे से बाहर निकल आए, जिसके बाद हर तरफ अफरा तफरी और दहशत का माहौल बन गया। काफी परेशानियों के बाद शेरों को मंजाइ वाइल्ड लाइफ ग्रुप की मदद से बेहोश किया गया जिसके लिए ट्रैंक्विलाइजर गन का इस्तेमाल किया गया। दरअसल एक गलती के कारण दोनों शेर पिंजरे से निकलकर उसके ऊपर लेटे थे। इन शेरों को कंटेनर में बंद कर विदेश ले जाया जा रहा था।
Tags: SINGAPORE, Singapore Airport, lions
Courtesy: ABP News