online fraud

फोटो: The Indian Express

71.2 करोड़ डॉलर का हुआ नुकसान, ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए हुई धोखाधड़ी

सिंगापुर में इंटरनेट पर प्रेम जाल में फंसा कर पैसों की धोखाधड़ी के मामलों में इजाफा हो रहा है। वर्ष 2016 की अपेक्षा वर्ष 2020 में ऐसे मामले तीन गुणा बढ़ गए है। बीते पांच सालों में 71.2 कोरड़ डॉलर की ऑनलाइन धोखाधड़ी लोगों के साथ हुई है। ये जानकारी सिंगापुर के अखबार "द स्ट्रेट्स टाइम्स" की ओर से दी गई है। वर्ष 2020 में प्रेम जाल में फंसाकर पैसे ऐंठने के सबसे अधिक मामले दिखे है।

शनि, 29 जनवरी 2022 - 07:20 PM / by रितिका

Tags: Crime, SINGAPORE, Cyber Crime

Courtesy: NDTV News

Singapore Changi Airport

फोटो: Business Traveller

सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर दो शेर पिंजरे से निकले बाहर, फैली दहशत

सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर दिसंबर 12 को दो शेर पिंजरे से बाहर निकल आए, जिसके बाद हर तरफ अफरा तफरी और दहशत का माहौल बन गया। काफी परेशानियों के बाद शेरों को मंजाइ वाइल्ड लाइफ ग्रुप की मदद से बेहोश किया गया जिसके लिए ट्रैंक्विलाइजर गन का इस्तेमाल किया गया। दरअसल एक गलती के कारण दोनों शेर पिंजरे से निकलकर उसके ऊपर लेटे थे। इन शेरों को कंटेनर में बंद कर विदेश ले जाया जा रहा था।

सोम, 13 दिसम्बर 2021 - 02:40 PM / by रितिका

Tags: SINGAPORE, Singapore Airport, lions

Courtesy: ABP News

Singapore Population

फोटो: The Hindu Business Line

सिंगापुर की आबादी में आई भारी गिरावट, देश में बचे लगभग 50 लाख लोग

सिंगापुर की कुल आबादी को लेकर सितंबर 28 को ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं, जो काफी चिंताजनक है। आंकड़ों के मुताबिक जून 2021 में सिंगापुर की आबादी घटकर 50.45 लाख हो गई है। सिंगापुर की कुल आबादी में कुल 4.1 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है। 1970 के बाद से ये गिरावट सबसे अधिक मानी गई है। वहीं नॉन रेजिडेंट आबादी में भी कोरोना और आर्थिक माहौल में चल रहे उठा पटक के कारण कमी देखने को मिली। 

बुध, 29 सितंबर 2021 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: SINGAPORE, population, population control

Courtesy: abp news

SIMBEX Excercise

फोटो: The Statesman

सम्पन्न हुआ भारत-सिंगापुर का तीन दिवसीय नौसैन्य अभ्यास

सिंगापुर और भारत की नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास (सिम्बेक्स) का 28वां संस्करण सितंबर चार को पूरा हुआ। सितंबर 2 से 4 के बीच दक्षिणी चीन सागर के दक्षिणी हिस्से में इसका आयोजन किया गया था। आईएनएस रणविजय, पनडुब्बी रोधी युद्धपोत आईएनएस किल्टन और गाइडेड मिसाइल युद्धपोत आईएनएस कोराभारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व किया। सिंगापुर नेवी की ओर से आरएसएन की तरफ से इस नौसैन्य अभ्यास में एक विशिष्ट श्रेणी के युद्धपोत, एफ-16 विमानों ने भी भाग लिया… read-more

रवि, 05 सितंबर 2021 - 02:01 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Indian Navy, SINGAPORE, SIMBEX, Ministry of defense

Courtesy: NBT news

Premature baby born in Singapore

फोटो: Daily Mail

सिंगापुर में जन्मी दुनिया की सबसे कम वजन वाली बच्ची

सिंगापुर में जून 9, 2020 को एक बच्ची का जन्म हुआ था, जिसका वज़न 212 ग्राम और लम्बाई 24 सेमी थी। दरअसल उस बच्ची का जन्म सिर्फ पांच महीने में ही हो गया था जिससे उसके शरीर के अंग पूरी तरह विकसित नही हो पाए थे। शुरू में बच्ची को बिना वेंटिलेटर सांस लेने में दिक्कत होती थी, लेकिन लगातार 13 महीने चले इलाज के बाद अब बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। 

मंगल, 10 अगस्त 2021 - 11:00 AM / by अजहर फारूक

Tags: SINGAPORE, Premature baby, vantilator, doctor

Courtesy: Zee News Hindi

Breathonix

फोटो: Patrika

सिंगापुर में 'सांस' के टेस्ट से होगी कोरोना की जांच, तुरंत मिलेगी रिपोर्ट

सिंगापुर में अब कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए सांसों का टेस्ट किया जाएगा।  सिंगापुर नेशनल यूनिवर्सिटी ने 'ब्रीथोनिक्स' डिजाइन किया है। यह ब्रीथेलाइजर की तरह काम करता है, जिसका इस्तेमाल पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की पहचान के लिए करती है। यह कुछ ही मिनटों के अंदर रिपोर्ट दे देता है। सरकार ने इसके इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। इस टेस्ट में व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुष्टि के लिए उसका पीसीआर-स्वैब टेस्ट किया जाएगा।

मंगल, 25 मई 2021 - 04:42 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: SINGAPORE, Covid-19 tests, Coronavirus, COVID-19 Testing Facility

Courtesy: Dainik Bhaskar

Investment

फोटो: Good e-Reader

सिंगापुर, USA और मॉरीशस ने वित्त वर्ष 2020-21 में किया सबसे ज्यादा निवेश

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में देश में रिकॉर्ड विदेशी निवेश हुआ है। इसमें सिंगापुर, USA और मॉरीशस की तरफ से सबसे ज्यादा निवेश हुआ है। कुल निवेश का 29 फीसद सिंगापुर, 23 फीसद अमेरिका और 9 फीसद हिस्सा मॉरीशस के निवेशकों ने किया है। कुल विदेशी निवेश का 37 फीसद गुजरात में, 27 फीसद का निवेश महाराष्ट्र में और 13 फीसद कर्नाटक में लगाया गया है।

मंगल, 25 मई 2021 - 03:45 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Gujrat, Foreign Investments, America, Mauritius, SINGAPORE

Courtesy: Jagran

Air India's First flight from Singapore

फोटो: The Statesman

मिशन 'वंदे भारत' के तहत सिंगापुर से स्वदेश लौटे 87 हज़ार से अधिक लोग

सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग के बयान के अनुसार मिशन 'वंदे मातरम' के तहत 87 हज़ार से अधिक लोग सिंगापुर से स्वदेश लौटे हैं। चैनल न्यूज एशिया की एक खबर के अनुसार हर दिन औसतन 180 भारतीय वापस स्वदेश लौट रहे हैं, वहीं 25 लोग रोजाना वापस सिंगापुर आ रहे हैं। 'वंदे भारत' अभियान की शुरुआत भारतीय सरकार ने दुनियाभर से भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाने के लिए की है।

सोम, 24 मई 2021 - 03:30 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: SINGAPORE, Vande Bharat, Vande Bharat Mission, vande bharat evacuation

Courtesy: Live Hindustan

arvind kejriwal

फोटो: Outlook India

सिंगापुर ने दिया केजरीवाल के 'कोरोना स्ट्रेन' वाले दावे का जवाब

दिल्ली के सीएम केजरीवाल के ट्वीट में किए दावे का सिंगापुर की तरफ से खंडन किया गया है। केजरीवाल ने ट्वीट करके कोरोना के सिंगापुर स्ट्रेन को लेकर सरकार को चेताया था और एक्शन की मांग की थी। केजरीवाल ने कहा था कि, 'सिंगापुर में कोरोना का B.1.617.2 वैरियंट पाया गया है', जिसके बाद अब सिंगापुर की तरफ से इस बात पर सफाई आई है, उन्होंने… read-more

बुध, 19 मई 2021 - 10:15 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: कोविड, SINGAPORE, India, ArvidraKejriwal

Courtesy: Aajtak News

Singapore

फोटो: The straits Times

सिंगापुर: बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है भारत में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन

सिंगापुर सरकार ने भारत में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन को बच्चों और किशोरों के लिए बेहद खतरनाक बताया है। सिंगापुर के शिक्षा मंत्री चैन चुन ने बताया कि इस खतरे को देखते हुए सरकार किशोरों को वैक्सीन लगाने का सोच रही है। मई 16 को सिंगापुर में 38 कोरोना के मामले सामने आए थे, जिनमें चार बच्चे भी थे। सिंगापुर सरकार ने प्राइमरी और सेकंडरी लेवल के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है।

सोम, 17 मई 2021 - 08:30 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Coronavirus, indian variant, SINGAPORE, कोविड-19 टेस्ट

Courtesy: Zeenews