Sinkhole in Mexico

फोटो: Times Now

मेक्सिको: रोजाना दर्जनों मीटर तक फैल रहा है एक विशाल सिंकहोल

मेक्सिको के पुएब्ला राज्य के सांता मारिया जाकाटेपेक में एक विशाल सिंकहोल रोज़ाना दर्जनों मीटर तक फैल रहा है। अब ये सिंकहोल लोगों के घरों के करीब आ गया है, जिससे लोगों के बेघर होने की संभावना है। इस सिंकहोल के बनने की वजह जानने के लिए तमाम वैज्ञानिक और अधिकारी लगे हैं। ऐसे में पुएब्ला राज्य के गवर्नर का कहना है कि जब प्रकृति चाहेगी तभी ये सिंकहोल रुकेगा। हालांकि सिंकहोल से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा।

बुध, 09 जून 2021 - 05:15 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Sinkhole, Mexico, World, environment

Courtesy: Zee News